DIY ब्यूटी

इन 5 DIY मास्क की मदद से गर्मियों में स्किन पर ब्लैकहेड्स का टिकना करें मुश्किल

Megha Sharma  |  May 12, 2022
इन 5 DIY मास्क की मदद से गर्मियों में स्किन पर ब्लैकहेड्स का टिकना करें मुश्किल

क्या एक बार फिर आपकी स्किन पर ब्लैकहेड्स आ गए हैं? चाहे इसका कारण एक्सेस ऑयल हो या फिर डेड स्किन सेल्स हों ब्लैकहेड्स, इनकी स्किन पर रहने की कोई जगह नहीं है और इस वजह से आपको जल्द से जल्द इस समस्या को दूर कर देना चाहिए। वैसे तो आप चाहें तो कुछ मार्केट से खरीदे गए प्रोडक्ट्स का इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके घर पर कोई ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं रखा है तो आप इन आसान DIY मास्क की मदद से इन ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते हैं।

चारकोल पाउडर और मास्क

आप एक बार इसका इस्तेमाल करेंगे तो आप इसके फैन हो जाएंगे। जी हां, ये इतना असरदार है और स्किन पर जादू की तरह काम करता है। दूध एक नैचुरल क्लींजर है जिसमें लैक्टिक एसिड होता है और जब आप इसे डिटॉक्सिफायर चारकोल के साथ मिक्स करते हैं तो ये आपकी स्किन से सारी अशुद्धियों को दूर कर देता है और स्किन को सुपर स्मूथ बना देता है। इसके लिए आधा चम्मच चारकोल पाउडर को ब्लेंड करें और फिर जरूरत अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट बना दें। इसे अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स प्रभावित हिस्से पर लगाएं, अच्छे से स्क्रब करें और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें।

चंदन पाउडर, एलोवेरा जेल और दही

चंदन पाउडर आपकी टैन स्किन पर जादू की तरह काम करती है और साथ ही ये ब्लैकहेड्स को दूर करने में भी काफी उपयोगी होती है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी होती हैं जो स्किन को सूद और सॉफ्ट करती हैं। वहीं दही में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रोपर्टी होती हैं, जो मुंहासे, लैक्टिक एसिड आदि होता है। इसके लिए एक टीस्पून चंदन पाउडर लें, अब इसमें आधा टीस्पूपन एलोवेरा जेल डालें और एक टीस्पून दही डालें और अच्छे से मिलाकर चेहरे के ब्लैकहेड्स प्रभावित हिस्से पर लगाएं। कम से कम हफ्ते में एक बार इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

अंडे का सफेद हिस्सा

अगर आप घर में अंडों का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका इस्तेमाल ब्लैकहेड्स हटाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से में से इसकी जर्दी को अलग कर लें और केवल सफेद हिस्से को अच्छे से फेंट लें। इसे तब तक फेंटे जब तक आपको फॉमी टेक्सचर ना मिल जाए। विटामिन ए, डी और ई से भरपूर यह स्किन को टाइट करने और स्किन डैमेज को कम करने में मदद करता है। इस मिक्सचर को अपनी स्किन पर लगाएं और फिर इस पर एक टिशू चिपका दें अब दोबारा से पेस्ट लगाएं। कम से कम 15 मिनट तक इसे लगे रहने दें और फिर जब आपको स्किन पर टाइटनेस महसूस होने लगे तो इसे हटा लें और चेहरे को अच्छे से धो लें।

बेसन, शहद और दही

स्किन को बेसन, दही और शहद से एक्सफोलिएट करें और चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को दूर कर दें। शहद आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और ग्लॉइंग लुक देता है। इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें और कम से कम 15 मिनट बाद अपना चेहरा धोएं।

ओट्स और मिंट जूस

अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने और पोर्स को खोलने के लिए यह मास्क एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। मिंट एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है और ओटमील ब्लैकहेड्स को दूर करने और बंद पोर्स को खोलने में मदद करता है। इसके लिए एक टीस्पून ओटमील लें और इसमें एक टीस्पून मिंट जूस मिलाएं। अब इसकी पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगा लें।

ये भी पढ़े-

गर्मियों में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए

Read More From DIY ब्यूटी