ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सदाबहार व मजेदार हिन्दी चुटकुले – Majedar Chutkule in Hindi

सदाबहार व मजेदार हिन्दी चुटकुले – Majedar Chutkule in Hindi

 

आपने वो गाना तो सुना ही होगा, हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते… ज़िंदगी यूं ही चलती रहे… फिल्म के साथ असल ज़िंदगी में भी ये गाना पूरी तरह से फिट बैठता है। हंसते रहना, खुश रहना एक सेहतमंद शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। पार्क में अक्सर लोगों को ज़ोर-ज़ोर से हंसते हुए भी देखा होगा। इसे लाफ्टर थैरिपी कहते हैं। इस साल विश्व हास्य दिवस (world laughter day) पर जनिए हंसने का महत्व और पढ़िए सदाबहार व मजेदार हिंदी चुटकुले। 

वर्ल्ड लाफ्टर डे का महत्व – Importance of Laughter Day in Hindi

Importance of Laughter Day in Hindi

 

विश्व हास्य दिवस (world laughter day) हर साल मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल 3 मई को पूरे विश्व में हास्य दिवस (laughter day) सेलिब्रेट किया जाएगा। इसकी शुरुआत 11 जनवरी, 1998 को मुंबई में हुई थी। तब इसे ‘विश्व हास्य योग आंदोलन’ का नाम दिया गया था। इसकी स्थापना का श्रेय डॉ. मदन कटारिया को जाता है। मजेदार चुटकुले
आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हास्य दिवस (laughter day) मनाने के महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। हंसना एक सकारात्मक भावना है, जिसमें न सिर्फ किसी व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होता है बल्कि यह उस व्यक्ति के साथ उसके आस-पास के लोगों को भी खुश रहने में मदद करता है। इसके अलावा हंसने से तमाम बीमारियां दूर हो जाती हैं। कई अध्यनों से यह बात सामने आई है कि अधिक हंसने वाले बच्चे ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। हंसना सभी के शारीरिक व मानसिक विकास में बेहद सहायक सिद्ध होता है। डाॅक्टर्स की मानें तो ज़ोर से ठहाके लगाकर हंसने से पूरे शरीर में प्रत्येक अंग को गति मिलती है, जिससे शरीर में मौजूद एंडोफ्राइन ग्रंथि सुचारु रूप से चलने लगती है, जो कई रोगों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। अकबर बीरबल के चुटकुले

सदाबहार व मजेदार चुटकुले – Majedar Chutkule in Hindi

 

ज़िंदगी में चुटकुले (Jokes) न हों तो जीने का क्या मज़ा। जिस तरह ताज़ी हवा, अच्छा खानपान, रहन-सहन आदि ज़रूरी होता है, उसी तरह हंसना और हंसाना भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है। हमारे देश में इस समय कई हज़ार लाफ्टर क्लब खुल चुके हैं, जो लोगों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें खूब हंसाते भी हैं। यहां एक से बढ़कर एक स्टैंडअप काॅमिडियंस अपने मजेदार जोक्स (Laughter Jokes in Hindi) से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले (majedar chutkule) लेकर आए हैं। 

पति-पत्नी के चुटकुले – Husband Wife Jokes in Hindi

Husband Wife Jokes in Hindi

पति-पत्नि के जोक्स सदाबहार होते हैं। इनमें प्यार के साथ आपसी छेड़खानी का पूरा रस भरा होता है। पढ़िए कुछ ऐसे ही पति पत्नी जोक्स।

1- नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति – खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?
पति – खुशी के कारण!
पत्नी – और दूं?
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!

ADVERTISEMENT

2- पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

3- पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं
पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है

4- शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं

5- पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी – कहां हो ? ऑफिस पहुंच गए क्या ? पति– अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं पत्नी– अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाये नहीं तो दाल गिर जायेगी…

ADVERTISEMENT

फनी जोक्स – Very Funny Jokes in Hindi

6- पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ। पत्नी- हां, लगाती हूं। अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ।
पतिः रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है।

7- पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
“ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही…!!!

8- पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो,
ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें ख़त्म?
पत्नी- नहीं…
वो क्या है ना…LIC वाला परसों ही
पोलिसी के सब फायदे बता कर गया है…!!!

9- बीवी : एक बात बोलूँ?
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं ?
पति : नहीं तो, क्या बात है?
बीवी : में प्रेग्नेंट हूं..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी?
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी…! पति बेहोश!

ADVERTISEMENT

10- पत्‍नी- क्‍यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्‍यों डालते हो
पति- क्‍योंकि तुम्‍होर पिताजी ने कहा था
मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना…!!!

शादी वाले चुटकुले – Marriage Jokes in Hindi

Marriage Jokes in Hindi

पति-पत्नि जोक्स के अलावा सबसे ज्यादा अगर कुछ गुदगुदाता है, तो वह है शादी वाले चुटकुले। पढ़िए कुछ ऐसे ही शादी जोक्स, जिन्हें पढ़कर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा।

1- शादी क्या है ?
”शादी” एक ऐसा गठबंधन है –
जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही.!!

ADVERTISEMENT

2- शादीशुदा जिंदगी, कश्मीर जैसी है ।
खूबसूरत तो है परंतु , आतंक बहुत है

3- आत्महत्या दो तरह की होती हैं—
पहली (तेज और आसान)
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
दूसरी (धीमी और दर्दनाक)
गले में वरमाला डालो और ज़िंदगी भर लटके रहो।

4- शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!

5- लड़काः डैड, मैं शादी करना चाहता हूँ।
डैड: पहले सॉरी बोलो।
लड़का: किसलिये?
डैड : सॉरी बोलो।
लड़का: पर किसलिये? मैंने क्या किया है?
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: लेकिन ……… मेरी गलती क्या है?
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: लेकिन क्यों???
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: प्लीज… कम से कम कारण तो बताइये।
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: ठीक है डैड, आई एम् सॉरी।
डैड : अब तुम बिलकुल तैयार हो।
तुम्हारी ट्रेनिंग ख़तम। जब तुम
बिना किसी कारण के सॉरी कहना
सीख गये तो तुम शादी कर सकते हो।

ADVERTISEMENT

हिन्दी चुटकुले – Hindi Chutkule

Hindi Chutkule

6- देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो, क्योंकि अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या, टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे।

7- शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूँछने लगे।
पहला: और भाई कैसे गुजर रहा है ?
दुसरा: सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं,
फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं।
कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर पहले ने दुसरे से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है ?
पहला: भाईजान बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी।
लेकिन मुझे आपकी तरह Power Point Presentation बनाना नहीं आता।

8- जीवन का कठोर सत्य…
जब कोई शादीशुदा आदमी कहे कि सोच के बताऊंगा…तो
उसका सीधा सीधा मतलब होता है कि ‘बीवी से पूछ के बताऊंगा!’

ADVERTISEMENT

9- एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
‘थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।’
फिर क्या था… मण्डप में ही दे चप्पल दे चप्पल…

10- शादी बिजली के दो तारों की तरह है
सही जुड़ गया तो प्रकाश ही प्रकाश…
गलत जुड़ गया तो धमाके ही धमाके…

दोस्तों पर जोक्स – Jokes on Friend in Hindi

Jokes on Friend in Hindi

दोस्तों के साथ मस्ती-मज़ाक तो लगा रहा रहता है। जैसे हर एक दोस्त कमीना होता है, वैसे ही दोस्तों के बिना ज़िंदगी अधूरी भी लगती है। ज़िंदगी में खुश रहने के लिए दोस्त बेहद ज़रूरी हैं क्योंकि उनका मज़ाक बनाए बिना दिन पूरा कहां होता है। पढ़िए दोस्तों पर कुछ मजेदार चुटकुले।

ADVERTISEMENT

1- पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें
2 दिन गाली ना दो तो
पूछने लग जाते हैं
क्या हुआ भाई नाराज है क्या!!

2- पहला दोस्त- यार मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके
बर्थडे पे अपनी बहन की नयी हीरे की अँगूठी चुरा के देदी,
दूसरा(थप्पड़ मार के)- अबे कमीने तेरी बहन मेरी गर्लफ्रेंड है,
मैंने ही उसको महँगी अँगूठी दी थी,
पहला – तो साले मरता क्यों है,
तेरे ही घर में ही तो वापस की है,
तेरी बहन को

3- रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया… सेल्फी वाली पोस्ट डाली.. और लिखा…
बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ…???
.
.
दोस्तों के कमेंट्स आने शुरू हो गए:
पहला दोस्त- प्रमोदः कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है, और कितनी लगाएगा..
दूसरा दोस्त- गोपाल: बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है.. कड़ाही चढा…
तीसरा दोस्त- मुकेश: पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले… दो तीन सीटी में काम चल जाएगा…
चौथा दोस्त- मनोज: खिड़की पर जाके एक सीटी बजा… पड़ौसन चाय दे जाएगी…!!
पांचवा दोस्त- सबसे अनोखा जवाबः
सुंदर लाल : अबे गधे, बीवी मायके गई है तो चाय क्यों पी रहा है?
बेवकूफ बोतल पी और मौज कर, साथ हमें भी बुला, सीटी हम बजा देंगे।

4- कमीना दोस्त,
दो दोस्त कई दिनों बाद मिले
पहला – और भाई क्या हाल हैं
दूसरा – हाल बहुत बुरा है यार
पहला – क्यों क्या हुआ
दूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी
कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल
अब मरने तक की नौबत आ गयी है
पहला – सही है भाई
मजे तेरे ही हैं
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड

ADVERTISEMENT

5- सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।

मजेदार जोक्स इन हिंदी – Majedar Jokes in Hindi

 

6- मित्रों में ऐसी कौनसी विशेषता है,
जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है..?
उत्तर मिला…
मित्र सिर्फ मित्र होते हैं,
वे सगे, चचेरे, ममेरे, फुफेरे,
मौसेरे और सौतेले नहीं होते हैं।

7- खुदा करें मोबाईल तेरा खो जायें,
मिले मुझे और मेरा हो जाये…
फिर में लड़कियों को मैसेज करूं तेरे नाम पर
मार तुझे पड़े और कलेजा ठंडा मेरा हो जाये!

8- घोर कलयुग आ गया है…
जिस दोस्त की शादी में जी-जान से नाचे थे…
वो नालायक अपनी बीवी को शादी की एलबम दिखाते हुए बोला-
शराबी हैं साले…!!!

ADVERTISEMENT

9- दोस्त और बीबी को कभी विश्वास दिलाने की जरुरत नहीं होती, क्योकि..
दोस्त कभी शक नहीं करता और बीबी कभी यकीन नहीं करती…

10- एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त से- यार मैं अपनी गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दूं…
दोस्त- मेरा मोबाइल नंबर दे दो।

 

जोक्स चुटकुले – New Jokes in Hindi

New Jokes in Hindi

ADVERTISEMENT

 

बड़े-बड़े विद्वानों ने भी हंसने के कई फायदे बताए हैं। इस वर्ल्ड लाफ्टर डे यानि विश्व हास्य दिवस पर पढ़़िए कुछ ऐसे ही विद्वानों के कोट्स।

1- आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं, उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।- ब्रह्माकुमारी शिवानी

2- मैंने किसी को हंसी की वजह से मरते हुए नहीं देखा है, लेकिन मैं लाखों लोगों को जानता हूँ जो इसलिए मर रहे हैं क्योंकि वे हंस नहीं रहे हैं- डॉ. मदन कटारिया

3- यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती, तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजौल्व कर देगा; ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि उनके बारे में आपको क्या करना है– डॉ. मदन कटारिया

ADVERTISEMENT

4- यदि आप अपनी हंसी के बाद शांत हो जाते हैं तो एक दिन आप भगवान् को भी हँसते हुए सुनेंगे, आप पूरे अस्तित्व को हंसते हुए सुनेंगे – पेड़ों और पत्थरों और सितारों के साथ- ओशो

5- शांति मुस्कान से शुरू होती है – दिन भर में पांच बार ऐसे लोगों को देखकर मुस्कुराइए जिनको देखकर आप बिलकुल भी मुस्कुराना नहीं चाहेंगे, ऐसा शांति के लिए करिए- मदर टेरेसा

6- जब आप ये महसूस कर लेंगे कि हर चीज कितनी परिपूर्ण है; आप सर पीछे झुकायेंगे और और आसमान पर हंसेंगे- बुद्ध

7- रात और दिन मेरे ऊपर जो भयानक तनाव था, अगर मैं हंसता नहीं तो मर जाता- अब्राहम लिंकन

ADVERTISEMENT

8- हंसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्वाद किया हुआ दिन है- चार्ली चैपलिन

9- मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है। पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए- चार्ली चैपलिन

10- हंसी मन की गांठें बड़ी आसानी से खोल देती हैं। मेरे मन की ही नहीं, तुम्हारे मन की भी – महात्मा गांधी

ये भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT

जॉनी लीवर, महमूद और कपिल शर्मा जैसे ये कॉमेडी किंग्स हैं इंडियन कॉमेडी की पहचान

पढ़िए एक से बढ़कर एक फनी शायरी जोक्स

POPxo के साथ घर बैठे सीखें नई स्किल्स। तो तैयार हो जाइए ऐप के #POPxoLive पर हमारे टैलेंटेड होस्ट को जॉइन करने के लिए। डाउनलोड करें POPxo ऐप और पढ़िए स्टोरी, देखिए वीडियो और सीखिए कुछ नया…
यहां से डाउनलोड करें POPxo ऐप – https://popxo.app.link/9irZMGx6i5

 

09 Apr 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT