फेस पैक त्वचा को साफ करने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। चेहरे को पूरी तरह से साफ न करने पर प्रदूषण के कारण त्वचा पर गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। साथ ही अतिरिक्त तेल आ जाने के कारण मुंहासे निकल जाते हैं। ब्यूटी स्टोर में आपको तरह-तरह के फेस पैक मिल जाएंगे, लेकिन बेहतर यह है कि आप चेहरे को साफ करने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। कैमोमाइल और शहद से बना फेस पैक त्वचा को साफ और सुंदर बनाने के लिए फायदेमंद होता है। इससे त्वचा भी स्वस्थ रहती है। आइए जानते हैं, कैसे घर पर आप कैमोमाइल फेस पैक बना सकते हैं। कैमोमाइल हर्ब को एक कप पानी में डालकर 1 मिनट के लिए उबलने दें। इसके बाद इस मिश्रण को ठंड़ा होने के लिए फ्रिज में रख दें। ठंड़ा हो जाने के बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाते हुए हल्के से मालिश करते जाएं। इसके नियमित इस्तेमाल से जल्द ही त्वचा से संबंधित हर समस्या से आप निजात पा लेंगी।
सभी महिलाओं का सपना होता है कि उनकी त्वचा एकदम परफेक्ट और खूबसूरत हो। इस सपने को पूरा करने के लिए आप बाजार में मौजूद ब्यूटी और स्किन केयर उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये उत्पाद आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन उत्पादों में कठोर केमिकल और ब्लीच मौजूद होते है। ऐसे केमिकल आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होते। तब हम खूबसूरत त्वचा पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कभी बाज़ार में मिलने वाले महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो कभी पार्लर के चक्कर लगाते रहते हैं। इतना कुछ करने के बाद भी हमारी त्वचा को वे परिणाम नहीं मिलते, जिसकी चाहत हमें होती है। ये सभी थोड़े समय के लिए तो चेहरे पर निखार ले आते हैं, मगर कुछ दिनों बाद रंगत फिर फीकी पड़ने लगती है। हमारी त्वचा को ऐसी देखभाल चाहिए, जो हमेशा उसका प्राकृतिक निखार बनाए रखे। (natural face pack) इसके लिए कैमोमाइल (chamomile) से बेहतर भला और क्या हो सकता है।
कैमोमाइल में त्वचा साफ करने के महत्वपूर्ण गुण होते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल लाभकारी होता है। कैमोमाइल फेस पैक में मौजूद जड़ी-बूटियां मुहांसों के दाग और निशान को कम करने में मदद करती हैं। फेस पैक, जो मुहांसों और ब्लैकहेड्स के लिए बने होते हैं, आमतौर पर सीबम यानी कि सेबाशियस ग्रंथि से निकलने वाले तैलीय स्राव को नियंत्रित करते हैं। प्राकृतिक फेस पैक से त्वचा जवान और स्वस्थ लगने लगती है। कैमोमाइल टी आपके चेहरे से दाग- धब्बे व झुर्रियों को कम करने में मदद करती है। साथ ही यह आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होने के कारण यह मुंहासों के उपचार के लिए भी फायदेमंद होती है। यह बैक्टीरिया की रोकथाम करने में सक्षम होती है, जो कि मुंहासों का प्रमुख कारण होते हैं। कैमोमाइल टी में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के छिद्रों को साफ करने और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है। इसके लिए आप इस चाय को मुंहासों के ऊपर लगा सकते हैं। इसके अलावा कभी भी कैमोमाइल टी बैग को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए, बल्कि उसका इस्तेमाल चेहरे पर मसाज करने में भी किया जा सकता है।
कैमोमाइल फेस पैक (chamomile face pack) लगाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको अच्छा परिणाम मिल सके।
त्वचा के अनुसार फेस पैक का चयन करें। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि सभी तरह की त्वचा के लिए एक ही फेस पैक फायदेमंद हो। आप फेस पैक के चयन के लिए एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।
हमेशा फेस पैक चेहरे को साफ करने के बाद ही लगाएं। त्वचा से गंदगी और अशुद्धियों को साफ करने के लिए अच्छे क्लींजर का ही इस्तेमाल करें। फेस पैक लगाने के बाद, आंखों को आराम देने के लिए दोनों आंखों पर खीरे के टुकड़े लगाएं या फिर गुलाब जल में भीगी हुई रुई को भी आंखों पर रख सकते हैं।
बेहतरीन परिणाम देने के लिए आप फेस पैक से पहले भाप ले सकते हैं। भाप लेने से आपकी त्वचा के छिद्र खुलेंगे और फेस पैक आपकी स्किन में गहराई तक जाएगा। जब फेस पैक सूखने लगे तो चेहरे पर हाथ लगाकर देखें। अगर त्वचा पर थोड़ी ठंडक महसूस होती है तो उसके एक मिनट बाद चेहरे को धो लें। रगड़कर चेहरे को न धोएं।
फेस पैक कभी भी पूरी तरह न सूखने दें। जब वह थोड़ा सा सूखना बाकी हो, उसे तब ही धो लें। अगर फेस पैक बहुत ज्यादा सूख जाता है तो पहले पूरे चेहरे पर पानी लगाएं और फिर उसके एक मिनट बाद चेहरे को धोएं। धोते समय उंगलियों को गोल-गोल घुमाएं और फेस पैक को आराम से हटाएं।
फेस पैक हटाने के बाद मॉइश्चराइज़र का उपयोग करें। अगर आपको अपनी स्किन ज्यादा ड्राई नहीं लग रही है तो आप सिर्फ टोनर भी लगा सकते हैं।
कैमोमाइल एक ऐसी जड़-बूटी है, जिसका उपयोग करने से आप त्वचा की खुजली और जलन के साथ ही एक्जिमा जैसी बीमारियों से छुटकारा पा सकती हैं। इससे त्वचा स्वस्थ और कोमल रहती है, इसलिए इसका फेस पैक चेहरे पर बहुत फायदेमंद होता है। हम यहां पर बता रहे हैं कुछ ऐसे कैमोमाइल फेस पैक के बारे में, जिन्हें बनाना काफी आसान है।
कैमोमाइल ओटमील फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी या फिर जार में सोडा, चीनी और शहद को मिलाकर उसे अच्छे से चम्मच से घुमा दें। उसके बाद उसमें कैमोमाइल टी बैग डालें और फिर ओटमील मिला दें। ध्यान रखें कि जब ये सब आपस में अच्छे से मिल जाएं, तभी अपने चेहरे पर इसे लगाएं। चेहरे पर लगाने के बाद कुछ देर के लिए मसाज करें। यह फेस पैक एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों के कारण त्वचा को साफ करने और मुंहासों को रोकने में मददगार होता है।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
कैमोमाइल और शहद का फेस पैेक बनाने के लिए एक कांच के जार में कैमोमाइल फूल भर लें। इन फूलों पर पर्याप्त मात्रा में शहद डालें। जार को ढक्कन से अच्छी तरह बंद करके एक सप्ताह तक रहने दें। एक सप्ताह बाद मिश्रण को छान लें और इसे फ्रिज में स्टोर करें। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी डाल सकती हैं। उसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ ही मिनटों में आपको निखार दिखने लगेगा।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
एक कटोरे में टी बैग की सामग्री को रख दें। कटोरे में सफेद चीनी और आलिव ऑयल यानी जैतून का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। गर्म पानी का उपयोग करके अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। अपनी पहली दो उंगलियों का उपयोग करते हुए चेहरे पर फेस पैक लगाएं। अपनी आंखों के आस-पास न लगाएं। एक बार फेस पैक लग जाने के बाद इसे 10-20 मिनट तक रहने दें। फिर चेहरा धोकर सूखे तौलिए से पोंछ लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
कैमोमाइल बादम फेस पैक बनानेे के लिए सबसे पहले एक कटोरे में कैमोमाइल टी बैग डालें।उसके बाद कटोरे में शहद, दलिया, बादाम का तेल और शहद जोड़ें और अच्छी तरह से मिलाएं। उसके अपनी पहली दो उंगलियों का उपयोग करते हुए चेहरे पर समान रूप से पैक को फैलाएं। आखों को बचाकर रखें। फेस पैक को कम से कम कुछ मिनट चेहरे पर रखें। इस फेस पैक को लगाने से चेहरा चमकने लगता है और हेल्दी भी नजर आता है।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियों को कम करने के लिए कोकोनट कैमोमाइल फेेस पैक बहुत अच्छा रहता है। कोकोनट कैमोमाइल फेेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल और कैमोमाइल चाय को एक साथ मिलाएं। उसके बाद उसे अच्छी तरह से किसी कटोरे में चम्मच की मदद से मिलाएं। फिर धीरे से अपनी त्वचा पर मालिश करें। इसे 15 मिनट तक रहने दें, ताकि आपकी त्वचा अच्छी तरह से इसे सोख सके। इस फेस पैक के बाद नरम और चमकती त्वचा तो आपको मिलती ही है, साथ ही आपका रंग भी साफ होता है।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
कैमोमाइल के फूल से बनी इस हर्बल टी में ठंडक और आराम देने वाले गुण होते हैं। प्राचीन समय में मिस्र के लोगों द्वारा इन फूलों को उगाया जाता था। तभी से इसके औषधीय गुणों के कारण इसका प्रयोग किया जाता आ रहा है। दुनिया भर के लोग स्वास्थ्य लाभों के कारण कैमोमाइल का इस्तेमाल करते हैं। कैमोमाइल हर्ब में कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फ्लोराइड, फोलेट और विटामिन ए की मात्रा होती है। इससे बनने वाली चाय को न सिर्फ पीने के लिए, बल्कि त्वचा पर लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं, मौसम के अनुसार ऐसे कौन से फेस पैक हैं, जो त्वचा के लिए अच्छे होते हैं।
कैमोमाइल बनाना फेस पैक स्किन को स्वस्थ रखने का काम करता है और इससे कड़ी गर्मी में झुलसने वाली त्वचा भी साफ हो जाती है, इसलिए गर्मियों के लिए कैमोमाइल बनाना फेस पैक अच्छा रहता है। इसे बनाने के लिए कैमोमाइल में केले के आधे हिस्से को अच्छी तरह से मैश करें। इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब कैमोमाइल चाय को केले और शहद के मिश्रण में मिला लें।अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर लगा दें।
यह चेहरे के निखार का एक बेहतरीन नुस्खा है। बस कैमोमाइल चाय को एक कटोरे में एक बड़ा चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं। अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से मालिश करने के लिए मिश्रण का उपयोग करें। इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से कुल्ला करें। इससे सर्दियों में होने वाली स्किन ड्राइनेस से मुक्ति मिलती है।
कैमोमाइल रोज़ फेस पैक लगाने से चेहरा ग्लो करता है और चिपचिपा नहीं रहता। इसे बनाने के लिए कैमोमाइल फूलों के तीन बड़े चम्मच लें और उन्हें लगभग 10 मिनट के लिए एक कप पानी के साथ उबालें। फिर उसमें शहद और गुलाब जल का एक बड़ा चम्मच डालें। अपने चेहरे और गर्दन पर मिश्रण लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें। प्राकृतिक रूप से आपकी त्वचा को ब्लीच करने और हल्का करने के लिए यह एक बढ़िया उपाय है।