उम्र बढ़ने के साथ स्किन पर फाइन लाइन्स, रिंकल्स दिखना नैचुरल है, लेकिन कभी-कभी स्किन पर कई कारणों से एजिंग के ये साइन्स जल्दी दिखने लगते हैं। ऐसे में स्किनकेयर रूटीन में एंटी एजिंग फेस मास्क को शामिल करके लंबे समय तक स्किन को हेल्दी और यूथफुल रखने कोशिश करना सबसे बेहतर उपाय होता है। स्किन को यंग, फ्रेश और हाइड्रेटेड रखने के लिए ट्राई कर सकते हैं ये ऑर्गेनिक फेस मास्क-
एंटी रिंकल मास्क
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ये एंटी रिंकल मास्क पूरी तरह से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है जिसमें सभी इंग्रीडिएंट पौधों से लिए गए हैं। इस मास्क में बेस के तौर पर ऑलिव ऑयल, इकोजेल, लेमनग्रास ऑयल, लेमन और ऑरेंज एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। ऑर्गेनिक एसेंशियल ऑयल्स के परफेक्ट मिक्स की वजह से ये मास्क स्किन पर दिखने वाले फाइन लाइन्स और दूसरे एजिंग के साइन्स को कम करता है। साथ ही ये स्किन टोन को भी सही करने में मदद करता है।
ऑर्गेनिक स्किन टाइटनिंग फेस पैक
जस्ट हर्ब्स का ये ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मिनरल क्ले से बना है। इसमें क्ले के साथ सौंफ, खस खस और चंदन भी है जो कि स्किन को डिटॉक्सिफाई करने के साथ-साथ स्किन में खिंचाव लाता है और स्किन यंग दिखती है। ये प्रोडक्ट स्किन को नैचुरल ग्लो भी देता है।
एंटी रिंकल शीट मास्क
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ये एंटी रिंकल शीट मास्क देश का पहला ऑर्गेनिक शीय मास्क है जिसे बायोडिग्रेडेबल सेल्यूलोज शीट से बनाया गया है। इस मास्क में ओटमील एक्स्ट्रैक्ट के साथ टैमरिंड सीड गम और स्विस आइस वाइन है जो कि स्किन के लचीलेपन को बरकरार रखते हुए फाइन लाइन्स को कम करता है।
एंटी एजिंग एंड रिंकल क्ले मास्क
खादी एसेंशियल का ये विटामिन सी, ई एंड ह्यालुरॉनिक एसिड वाला क्ले मास्क स्किन को यंग दिखने में मदद करता है। इसमें मौजूद बेंटोनाइट क्ले रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है।
स्किन रिन्यूअल मास्क
लोटस ऑर्गेनिक+ का ये ऑर्गेनिक फ्रेंच क्ले से बना ये मास्क स्किन पर कई तरह से काम करता है। ये स्किन से हर तरह के बैक्टेरिया, धूल के कण तो साफ करता ही है, साथ ही स्किन को फ्रेश लुक भी देता है। इसमें मौजूद विटामिन्स के सभी गुण भी देता है। ये स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन यंग दिखती है।