वैसे तो खूबसूरत दिखने के लिए किसी मौके की ज़रूरत नहीं होती मगर फिर भी हर लड़की चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे। आखिर हो भी क्यों न, अगर आपने अभी तक इसके लिए फेशियल या फिर किसी घरेलू नुस्खे की मदद नहीं ली है तो हमारे पास है आपके लिए कुछ ऐसे फेस पैक्स की लिस्ट जिनकी मदद से आप अपने चेहरे पर खूबसूरत निखार ला सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे अट्रैक्टिव।
लोटस हर्बल फ्रूट पैक
लोटस हर्बल का फ्रूजुवेनेट स्किन परफेक्टिंग और रेजुवेनेटिंग फ्रूट पैक खास अंगूर, गाजर, सेब, अनानास और पीच के रस से तैयार किया गया है। ये आपकी स्किन से डलनेस और पैचेज तो दूर कर उसे देता है खूबसूरत और दमकता निखार। इसे हर स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
कीमत- 175। अभी खरीदें यहां से।
वीएलसीसी मड फेस पैक
हल्दी और मिंट आॅयल के गुणों से भरपूर वीएलसीसी का स्किन डिफेन्स मड फेस पैक आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाकर उसे सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। साथ ही ये चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव कर उसमें कसाव लाने का काम भी करता है।
कीमत- 250। डिस्काउंट के बाद- 163। अभी खरीदें यहां से।
लैक्मे स्ट्रॉबेरी ब्लश एंड ग्लो मास्क
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के लिए लैक्मे एक जाना- माना नाम है। लैक्मे का स्ट्रॉबेरी ब्लश एंड ग्लो मास्क आपके चेहरे पर पोर्स के आकर को कम करता है और स्किन में ग्लो लाता है। बेहतर परिणाम का लिए इससे पहले लैक्मे के फेसवाश या स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कीमत- 150। अभी खरीदें यहां से।
बायोटिक एंटी एक्ने फेस पैक
अगर आपको चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की शिकायत है तो बायोटिक का बायो मिरिस्टिका स्पॉट करेक्टिंग एंटी- एक्ने फेस पैक आपके लिए बेस्ट है। ये त्वचा से बैक्टीरिया को साफ़ करता है और उसे ग्लोइंग बनाता है। ये खास ऑयली और एक्ने वाली स्किन को सूट करता है।
कीमत- 199। अभी खरीदें यहां से।
एरोमा मैजिक ग्लॉसी पैक
एरोमा मैजिक के सभी प्रोडक्ट्स हर स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं। एरोमा मैजिक का ये फेस पैक चेहरे से पिगमेंटेशन को दूर कर उसे साफ और शाइनी बनाता है। इसमें मौजूद हर्बल एक्सट्रैक्ट्स और एसेंशियल ऑयल्स चेहरे के रंग को निखारने के साथ डार्क सर्कल्स को भी दूर करते हैं। हो सकता है ये बजट में आपको थोड़ा महंगा लगे, मगर इसके परिणाम आपको निराश बिलकुल नहीं करेंगे।
कीमत- 410। अभी खरीदें यहां से।
इमेज सोर्सः Sutterstock
ये भी पढ़ें
आॅयल और पिंपल रहित स्किन चाहते हैं तो करें इन फेस स्क्रबर का इस्तेमाल
खूबसूरत स्किन पाने के लिए आप भी तो नहीं करतीं रोजाना ये 5 गलतियां
आॅयली स्किन को धूप से बचाने के लिए बेस्ट हैं ये सनस्क्रीन
लिपस्टिक हैक्स: लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है लुक खराब