Hey Beautiful! आप सिर्फ ब्यूटीफुल दिखना नहीं चाहती बल्कि हेल्दी स्किन भी चाहती हैं। सही कहा न! तो हम आपको कुछ ऐसे आसान फेस पैक्स बता रहे हैं जिनसे आपकी स्किन खूबसूरत दिखने के साथ ही उसमें कसावट भी आती है। कुछ अलग और खास टिप्स हमारी ब्यूटीफुल रिडर्स के लिए…
आज बीयर से शुरुआत करते हैं! अब तक आप अपने बालों को शाईनी और स्मूद बनाने के लिए बीयर का यूज़ करती रही होंगी, लेकिन अब आप इसका उपयोग स्किन की खूबसूरती के साथ ही उसमें कसावट लाने के लिए भी करेंगी। बीयर से स्क्रब और फेसपैक दोनों बनाए जा सकते हैं। बनाने कैसे हैं ये हम आपको बता रहे हैं।
A-स्क्रब बनाने के लिए बीयर से स्क्रब और फेस पैक दोनो बनाए जा सकते हैं। सबसे पहले स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए, आटे का चोकर, आधा चम्मच बादाम तेल और दो चम्मच बीयर। इन सबको मिलाकर पेस्ट बना लें और इससे 10 मिनट तक चेहरे पर स्क्रब की तरह यूज़ करें। अब ताज़े पानी से चेहरा धो लें। आपकी स्किन चमक उठेगी।
B-फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन, एक छोटा चम्मच बीयर, आधा नींबू और आधा चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और फिर ताज़े पानी से चेहरा धो लीजिए। अब मॉइस्चराइजर लगा लीजिए। आपकी स्किन दमकने लगेगी।
मिल्क पाउडर और बादाम तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर पैक तैयार करें। तैयार पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर चेहरा ताज़े पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा में कसावट और ग्लो लाता है। साथ ही नमी भी बनाए रखता है।
ओटमील से बना Face pack दोनों काम करता है। मतलब Scrub का भी और फेसपैक का भी। पैक तैयार करने के लिए ओटमील में शहद, दही और कुछ बूंद ग्लीसरीन मिलाएं। फिर इसे 10 मिनट तक के लिये चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें। आपकी त्वचा मुलायम और खिली-खिली लगेगी।
केले को मैश कर लीजिए या इसे कद्दूकस कर लीजिए। इस कसे हुए केले में इसकी बराबर मात्रा में ही मक्खन मिलाए। आप मक्खन न लेना चाहें तो दूध की क्रीम भी ले सकती हैं। इन्हें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे और गर्दन पर लगा लें। तकरीबन 15 मिनट बाद धो लें। यह फेसपैक चेहरे को नमी देता है और स्किन को पोषण।
यह भी पढ़ें: इतना भी मुश्किल नहीं है Face Powder का सही शेड चुनना!