माना कि हम माता- पिता के नाम पर सिर्फ एक दिन समर्पित नहीं कर सकते हैं लेकिन साल में जब एक बार त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है तो क्या साल में एक दिन अपने माता- पिता के नाम नहीं कर सकते? क्या हम एक दिन अपने एहसासों को अपने माता- पिता के लिए बयां नहीं कर सकते हैं, उनके साथ उस दिन को सेलिब्रेट नहीं कर सकते हैं? कहने वालों को कहने दीजिए क्योंकि खुशियां मनाने के लिए कोई रीजन हो, ये जरूरी नहीं है। हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने में जितना योगदान मां का होता है, उतना ही पिता का भी। हर पिता बाहर से दिखने में चाहे कितना भी कठोर हो पर अंदर से वह इमोशंस से भरा होता है।
पिता की अहमियत को मां की ममता के सामने तौला नहीं जा सकता है। उसका प्यार अनमोल है। अगर एक छोटे बच्चेनुमा पौधे को मां अपने खून से सींचती है तो एक पिता खुले आसमान की तरह उसकी हिफाजत करता है… मां जीवन का आधार है तो पिता उस आधार की नींव हैं। हम मां से तो अपने जज्बात बयां कर लेते हैं लेकिन पिता से नहीं। यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज दे रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने पापा तक अपने दिल की बात और जज्बात आसानी से बयां कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि फादर्स डे के लिए कौन से गिफ्ट्स हैं बेस्ट
फादर्स डे कार्ड – Father’s Day Card
योगा क्लासेज मेंबरशिप – Yoga Class Membership
ग्रूमिंग किट – Buy Grooming Kit For Men
बेस्ट फादर्स डे गिफ्ट्स आइडियाज – Gift Ideas For Dad
सारेगामा कारवां – Saregama Carvaan
आपने अपने पापा को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि आजकल के गानों में वो बात नहीं, जो उनके समय मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गानों में हुआ करती थी। ऐसे में उनके लिए सारेगामा कारवां से बेहतर कुछ भी नहीं होगा। इसमें कई हजार पुराने गानों का कलेक्शन होता है, जो आपके पापा को उनके पुराने दिनों में वापस ले जाएगा।
ट्रैवल अडैप्टर – Travel Adapter
ट्रैवल टाइम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को चार्ज करने की दिक्कत होना आम बात है। ऐसे में आप अपने पापा को एक पोर्टेबल चार्जर या ट्रैवल अडैप्टर भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके बाद उन्हें लैपटॉप, मोबाइल और ट्रिमर के चार्जर कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फादर्स डे कार्ड – Father’s Day Card
स्पेशल डे पर कार्ड देने की परंपरा भले ही पुरानी हो गई हो लेकिन उससे मिलने वाली खुशी का एहसास आज भी ताजा है। आजकल मार्केट में कार्ड के ऐसे तमाम डिजाइन उपलब्ध हैं, जिनमें आप पापा के लिए अपना मनपसंद मैसेज लिखकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर आपको कार्ड बनाने के क्राफ्ट आइडियाज मिल जायेंगे, जिनके जरिए आप अपने जज्बात अपने पापा से बयां कर सकते हैं।
कॉफी/ चाय मेकर – Coffee/ Tea Maker
पापा व उनकी उम्र के लोगों को चाय या कॉफी पीना बहुत पसंद होता है। इसके लिए वे घर में कई बार चाय बनाने की फरमाइश भी करते हैं, ऐसे में आप यह टी और कॉफी मेकर देकर उन्हें खुश कर सकती हैं।
कैमरा – Buy Digital Camera
माना कि मोबाइल में कैमरा होता है और उससे फोटो भी काफी अच्छी आती है लेकिन कैमरे से फोटो खींचने का एक अलग मजा है। जिम्मेदारियों के बोझ तले आपके पापा फोटोग्राफी के अपने शौक को तब पूरा न कर पाए हों तो उनकी यह तमन्ना अब आप पूरी कर सकते हैं। यकीन मानिए, आपका यह तोहफा उन्हें बहुत पसंद आएगा।
परफ्यूम – Buy Perfume
अच्छा और ब्रांडेड परफ्यूम किसे नहीं पसंद! अगर आपके पापा को भी परफ्यूम लगाना पसंद है तो उनके फेवरिट ब्रांड का या फिर एक अच्छी फ्रेगरेंस वाला परफ्यूम उन्हें गिफ्ट करें। फिर देखिएगा, उसकी खुशबू उन्हें हमेशा आपकी याद दिलाती रहेगी।
स्मार्टफोन – Buy Smartphone
दुनिया आगे बढ़ रही है तो आप अपने पापा को भी टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने का एक मौका दीजिए। अगर उनके पास अभी तक पुराना मोबाइल फोन है, जिसे वे काफी समय से बदलना चाह रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपके पास दोबारा नहीं आएगा। आप उन्हें इस स्पेशल डे पर एक बढ़िया सा स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकती हैं।
योगा क्लासेज मेंबरशिप – Yoga Class Membership
आप अपने पापा को ट्रेडिशनल गिफ्ट से हटकर कुछ देना चाह रहे हैं तो यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अपने पापा को घर के पास वाले जिम या योगा क्लास की सालभर की मेंबरशिप दिलवा दीजिए। इससे वे फिट भी रहेंगे और खुश भी।
फिटनेस बैंड – Buy Fitness Band
इन दिनों फिटनेस ट्रैकर गैजेट्स काफी चलन में हैं। घड़ियां तो उनके पास बहुत होंगी लेकिन इस बार उन्हें फिटनेस बैंड गिफ्ट करें। यह फिटनेस ट्रैकर बैंड आपके पापा की फिटनेस की जानकारी ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर ऐप पर जानकारी फीड करता रहेगा। यकीन मानिए, आपके पापा को यह गिफ्ट बहुत पसंद आएगा।
साइकिल – Buy Cycle
फादर्स डे पर आप अपने पापा को एक प्यारी सी साइकिल गिफ्ट कर सकती हैं। इससे वे तो एक्टिव रहेंगे ही, आपकी यह छोटी सी कोशिश पर्यावरण को बचाने के काम भी आएगी।
एफडी (FD)
जी हां, एफडी यानि कि फिक्स्ड डिपॉज़िट। अपने पापा को फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए आप उनके नाम पर FD भी कर सकते हैं। हर बैंक में सीनियर सिटीजन को FD पर तय ब्याज से कुछ ज्यादा ब्याज मिलता है।
डायलॉग पोस्टर्स – Buy Bollywood Dialogues Posters
अगर आपके पापा भी फिल्मी फैन हैं तो आप उन्हें POPxo शॉप के फिल्मी डायलॉग वाले पोस्टर्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये उन्हें अपने बीते हुए हसीन दिनों की याद दिलायेगा और उन्हें 100% पसंद भी आयेगा।
आई ग्लास होल्डर – Buy Eye Glass Holder
अगर आपके पापा चश्मा लगाते हैं तो आप उन्हें क्यूज का यह आई ग्लास होल्डर गिफ्ट कर सकते हैं। इसे कैरी करना भी आसान है। यह सिर्फ होल्डर का ही नहीं, बल्कि होम डेकोर पीस का भी काम करेगा।
टूर पैकेज – Buy Tour Packages
घूमना किसे पसंद नहीं है, अगर आप इस बार फादर्स डे का प्लान जरा हट के सोच रहे हैं तो पापा को एक बढ़िया जगह का टूर पैकेज भी गिफ्ट कर सकते हैं। हम उन्हें तीर्थस्थल भेजने की बात नहीं कर रहे हैं, उन्हें आप किसी बढ़िया से रिजॉर्ट का पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं। गोवा भी अच्छा ऑप्शन है। आप उन्हें मम्मी के साथ भेज सकते हैं या फिर फुल फैमिली के साथ भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइडिया बुरा नहीं है।
ये भी पढ़ें – मॉनसून में बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान तो गोवा बेस्ट रहेगा
ट्रिमर – Buy Trimmer
पापा को गिफ्ट करने के लिए ट्रिमर भी बेहतरीन ऑप्शन्स में से एक है। इससे उनके लिए घर पर ही शेविंग करना और भी आसान हो जायेगा। यकीन मानिए, आपका यह गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आने वाला है।
प्लांट्स और गार्डनिंग किट – Plants & Gardening Kit
पेड़- पौधों को भला कौन नापसंद कर सकता है! इन दिनों वैसे भी गिफ्ट में प्लांट्स देने का कल्चर बढ़ रहा है। अगर आपके पापा को गार्डनिंग का शौक है तो आप उन्हें प्यारे- प्यारे पेड़- पौधे और उसके साथ एक गार्डनिंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल यह सब कुछ ऑनलाइन अवेलेबल है। आपका यह प्यारा सा गिफ्ट उन्हें बिजी भी रखेगा और खुश भी।
मग एंड कोस्टर्स सेट – Buy Mug And Coaster Set
फादर्स डे के स्पेशल मौके पर आप पापा को कॉफी/ टी मग भी गिफ्ट कर सकती हैं। POPxo शॉप का यह मग और कोस्टर कॉम्बो बेस्ट है। इस मग पर लिखा कोट ‘डू ग्रेट थिंग्स’ आपके पापा को जीवन के हर कदम पर कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा।
ग्रूमिंग किट – Buy Grooming Kit For Men
अच्छा दिखने का हक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं है, बल्कि पुरुषों को भी है। इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को एक ग्रूमिंग किट सरप्राइज में दे सकती हैं। इस ग्रूमिंग किट के जरिए आपके पापा खुद को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं। एक बार यह गिफ्ट भी ट्राई करके देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें – फादर्स डे पर इन 40 कोट्स के साथ अपने पापा से शेयर करें अपने दिल की बात
लगेज बैग – Buy Luggage Bag
अगर आपके पापा बहुत दिनों से लगेज बैग खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको फादर्स डे से बेहतर मौका नहीं मिलेगा। हर ट्रिप पर अलग- अलग साइज के लगेज बैग की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप उन्हें ट्रावर्ल्ड (Traworld) के लगेज बैग्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये फैशनेबल होने के साथ ही मजबूत भी हैं। यह गिफ्ट देखकर आपके पापा बहुत खुश हो जायेंगे।
वॉल क्लॉक – Buy Wall Clock
POPxo शॉप में सभी के लिए कुछ न कुछ है। आप चाहें तो अपने पापा को ट्रेंडी कोट्स वाली वॉल क्लॉक गिफ्ट कर सकते हैं। ‘योर टाइम इज नाउ’ कोट्स वाली यह क्लॉक उन्हें वाकई पसंद आयेगी। वे जब भी इस घड़ी में समय देखेंगे तो उन्हें हमेशा पॉजिटिव वाइब्स ही आएंगी।
ये भी पढ़ें – इस ‘मदर्स डे’ अपनी मां के लिए करें कुछ खास, इन 23 स्पेशल गिफ्ट आइडियाज़ के साथ
नोटबुक – Buy Notebook
अगर आपको अपने पापा की राशि नहीं पता है तो उनसे पूछ लें क्योंकि इस फादर्स डे पर यह जानकारी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। POPxo शॉप लाए हैं हर राशि के लोगों के लिए एक खास नोटबुक, जिसे आप अपने पापा को इस स्पेशल ओकेजन पर गिफ्ट कर सकते हैं। यह अच्छी क्वॉलिटी के साथ ही खूबसूरत भी है। तो फिर देर किस बात की! अभी ऑर्डर कीजिए।
पासपोर्ट कवर – Buy Passport Cover
अगर आपके पापा घुमक्कड़ हैं यानि कि उन्हें ट्रैवलिंग का शौक है या अगर वे ऑफिस के काम से अक्सर बाहर जाते हैं तो आप उन्हें POPxo शॉप का बेहतरीन पासपोर्ट कवर गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके प्रोफेशन और पसंद पर काफी सूट करेगा।
कार एक्सेसरीज – Buy Car Accessories
अक्सर पुरुषों को अपनी पहली कार से बहुत लगाव होता है। वे अपनी कार को खुद अपने हाथों से साफ करते हैं ताकि वह एकदम नई जैसी लगे। ऐसे में फादर्स डे के मौके पर उन्हें कार वैक्यूम क्लीनर, कार परफ्यूम, मोबाइल होल्डर और शो पीस जैसी कार एक्सेसरीज़ गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए, यह उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट साबित होने वाला है।
ऑडियो/ वीडियो स्टोरी – Audio/ Video Story
अगर आप अपने पापा के लिए कुछ पर्सनलाइज्ड गिफ्ट का सरप्राइज प्लान कर रहे हैं तो अपने पापा के साथ जुड़ी बचपन की कुछ पुरानी यादों को शब्दों में पिरोएं और तैयार कीजिए उनके लिए एक ऑडियो या फिर वीडियो स्टोरी। हो सकता है कि यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो लेकिन पापा से अपने दिल की बात कहने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा आपको।
ये भी पढ़ें –
संतान और पिता के बीच रिश्ते को और गहरे करते हैं पिता पर बने ये गाने
इस मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट दे – Mothers Day Gift Ideas in Hindi
इस ‘मदर्स डे’ इन तरीकों से जताएं अपनी मां से प्यार
सिंगल मदर के लिए पेरेंटिंग टिप्स
Father’s Day Quotes in English
Father’s Day Wishes in English
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है। (आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)