शादी- त्योहार के अवसरों पर अब लहंगा (lehenga)- चोली/ ब्लाउज़ आम हो चुके हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक, आराम से इस आउटफिट (outfit) में पार्टी एंजॉय करते हुए देखे जा सकते हैं। शादियों में भी अब ऐसा नहीं है कि सिर्फ दुल्हन ही लहंगा- ब्लाउज़ में नज़र आए, बल्कि दुल्हन की सहेलियां, बहनें व भाभियां भी इसी आउटफिट में पार्टी की शान बनती हैं। इस साल की तमाम सेलिब्रिटी वेडिंग्स (celebrity weddings) के साथ ही हमें लहंगा- ब्लाउज़ (lehenga- blouse) के नए ट्रेंड (trend) भी देखने को मिले। हालांकि, कुछ सदाबहार आउटफिट ट्रेंड्स ऐसे भी हैं, जो हर वेडिंग सीज़न (wedding season) में अपनी चमक बढ़ाते नज़र आते हैं। अगर आप भी लहंगा खरीदने की तैयारी में हैं तो एक नज़र डालिए इन हिट फैशन ट्रेंड्स (fashion trends) पर।
Table of Contents
दुल्हन की सहेली के क्या कहने – Lehenga For Bridesmaid
सेलिब्रिटी का अपनाएं स्टाइल – Celebrity Style Lehenga
प्रियंका की इंडियन वेडिंग – Priyanka Chopra’s Indian Wedding
बच्चों का फैशन भी किसी से कम नहीं – Kid’s Fashion
लहंगा-ब्लाउज डिज़ाइन – Lehenga Choli Designs
ब्राइड इन रेड – Bride In Red
इंडियन ब्राइड्स (Indian brides) की बात करें तो उन्हें आज भी सब रंगों से बेहतर लाल रंग की लगता है। पारंपरिकता से भरपूर लाल रंग की बराबरी किसी दूसरे रंग से नहीं की जा सकती है। लाल लहंगे की खासियत है कि यह कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता है और इसे ऑरेंज (orange), ग्रीन (green), गोल्डन (golden), सिल्वर (silver) व ब्लू (blue) जैसे रंगों के साथ आसानी से पेयर भी किया जा सकता है। हर स्किन टोन व फीचर्स वाली दुल्हन पर यह रंग खूब फबता है।
ग्रे का भी जवाब नहीं – Grey Lehenga
आमतौर पर इंडियन ब्राइड्स शादी वाले दिन ग्रे (grey), क्रीम (cream) या ऑफ व्हाइट (off- white) कलर्स से परहेज़ करती हैं। मगर एक्सपेरिमेंटल फैशन (experimental fashion) के ज़माने में दुल्हनें ग्रे कलर का भी काफी वेलकम कर रही हैं। एक्ट्रेस सागरिका घटगे (Sagarika Ghatge) ने भी अपनी शादी में ग्रे कलर का लहंगा पहना था, जिसे काफी पसंद किया गया। ग्रे आउटफिट की खासियत है कि इसे किसी भी कलर की एक्सेसरीज़ (accessories) के साथ पेयर कर सकते हैं।
पेस्टल्स की बात निराली – Pastel Fashion
अगर आप अपनी शादी की लाइमलाइट (limelight) किसी और पर नहीं पड़ना चाहती हैं तो पेस्टल शेड (pastel shade) के लहंगे से बेहतर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता है। आपका ग्रूम (groom) भी इस शेड की शेरवानी पहनकर आसानी से आपके साथ कोऑर्डिनेट कर सकता है। यह शेड थोड़ा ऑफबीट (offbeat) ज़रूर है मगर आने वाले कुछ सालों तक ब्राइडल फैशन (bridal fashion) के तौर पर उभर कर सामने आएगा।
दुपट्टे का है खेल अजब- गजब – Play With Dupatta
ट्रैडिशंस (traditions) और मॉडर्निटी (modernity) का कॉम्बो बनाकर रखना चाहती हैं तो डार्क शेड के लहंगे को हल्के टोन के दुपट्टे के साथ कैरी करें। यह लुक आप पर काफी जंचेगा। इसके लिए आप चाहें तो रेड लहंगा ले लें और उसके साथ ब्लश पिंक (blush pink) कलर के दुपट्टे को कैरी करें।
Also Read Lehenga Blouse Design Ideas in English
दुल्हन की सहेली के क्या कहने – Lehenga For Brides Friend
लहंगे पर लव स्टोरी – Love Story On Lehenga
दुल्हन के साथ ही सबकी नज़रें दुल्हन की बहनों और सहेलियों पर भी टिकी रहती हैं। ऐसे में आपका लुक भी कुछ खास होना चाहिए। अगर शादी किसी थीम पर आधारित है तब तो कोई बात नहीं वर्ना आप चाहें तो दूल्हा और दुल्हन को एक खास सरप्राइज़ दे सकती हैं। इसके लिए बस अपने लहंगे को उन दोनों की लव स्टोरी के हिसाब से डिज़ाइन करवा लें और फिर देखिएगा कमाल!
शाइन इन लाइट – Shine In Light
अगर दुल्हन रेड, पिंक या ऑरेंज जैसे किसी शेड का लहंगा पहनने वाली है तो क्यों न आप किसी हल्के शेड का लहंगा बनवा लें?! दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के इस लुक से आप कुछ प्रेरणा ले सकती हैं। इस खूबसूरत लहंगे में हर नज़र आप पर ही ठहर जाएगी। इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज़ कैरी करने की भी कोई टेंशन नहीं है। हालांकि, आप चाहें तो ब्रेसलेट (bracelet) पहन सकती हैं।
ब्लू है फॉरएवर हिट – Blue Is Forever Hit
दुल्हन की बहन या सहेली होने के नाते अगर आप कोई हटकर कलर ट्राई करना चाहती हैं तो ब्लू (blue) से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। ब्लू कलर पर गोल्डन या सिल्वर वर्क बहुत खूबसूरत लगता है। अपनी पसंद के हिसाब से उसका ब्लाउज़ डिज़ाइन करवाइए और वैसी ही जूलरी (jewellery) मैच करवा लीजिए।
फ्लोरल फैशन है एवरग्रीन – Floral Fashion Is Evergreen
शादी जैसे शुभ अवसर पर हर तरफ फूलों की बारिश हो रही हो तो मज़ा ही आ जाए। लहंगे में थ्री डी फ्लोरल एंब्रॉयडरी (3 D floral embroidery) करवाकर आप हर तरफ छा सकती हैं। इस फुशिया पिंक लहंगे पर की गई फ्लोरल एंब्रॉयडरी लहंगे के लुक को खूबसूरत बना रही है। इसके साथ कॉर्सेट ब्लाउज़ (corset blouse) और नेट की जैकेट इस आउटफिट की शोभा को हर तरह से बढ़ा रहे हैं।
सेलिब्रिटी का अपनाएं स्टाइल – Celebrity Style Lehenga
दीपिक का लुक – Deepika Padukone’s Look
दीपिका पादुकोण ने अपनी कोंकणी (Konkani) शादी के खास मौके पर अपनी मां उज्जवला पादुकोण की कांजीवरम साड़ी पहनी थी तो वहीं अपनी आनंद कारज की रस्म के दौरान वे पिंक और रेड शेड के लहंगे में नज़र आई थीं। अगर आप भी चाहें तो अपनी मां की साड़ी को लहंगे का लुक दे सकती हैं।
प्रियंका की इंडियन वेडिंग – Priyanka Chopra’s Indian Wedding
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने विदेशी दूल्हे संग जोधपुर में शादी की थी। प्रियंका ने अपनी इंडियन वेडिंग के दौरान अपने लुक को पूरी तरह से ट्रैडिशनल (traditional) रखा था। सब्यसाची (Sabyasachi) के डिज़ाइन किए हुए इस लाल लहंगे में वे काफी खूबसूरत लग रही थीं।
Image Source : Instagram/ Sabyasachi
साइना का सिंपल एंड सोबर लुक – Saina Nehwal’s Simple & Sober Look
यह साल सेलिब्रिटी वेडिंग्स के नाम रहा। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ ही बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने भी अपने हाथों में मेहंदी रचवा ली। साइना ने अपनी शादी के मौके पर लाइट ब्लू एंड पिंक शेड का बेहद खूबसूरत और सिंपल एंड सोबर लहंगा (simple and sober lehenga) पहना था।
ईशा अंबानी का कस्टम लहंगा – Isha Ambani’s Custom Lehenga
ईशा अंबानी अपनी शादी की तरह ही प्री वेडिंग फंक्शंस में भी छाई रहीं। अपनी गृह शांति पूजन के दौरान ईशा अंबानी ने डिज़ाइनर (designer) सब्यसाची मुखर्जी का डिज़ाइन किया हुआ यह खूबसूरत कस्टम हैंड पेंटेड (custom hand painted) व हैंड एंब्रॉयडर्ड (hand embroidered) लहंगा पहना था।
Image Source : Instagram/ Sabyasachi
बच्चों का फैशन भी किसी से कम नहीं – Kids Fashion
ब्लू एंड पिंक का कॉम्बो – Combo Of Blue And Pink
छोटे पर्दे की हिट स्टार किड्स में से एक हैं रुहानिका धवन (Ruhaanika Dhawan)। एक्टिंग के साथ ही इनकी स्टाइल का भी कोई जवाब नहीं है। इस ब्लू फ्लोरल लहंगे और पिंक वन शोल्डर टॉप के साथ रुहानिका के लुक ने सभी का दिल जीत लिया। इनका मैचिंग नेक पीस और घड़ी इनके लुक पर चार चांद लगा रही हैं।
Image Source : Instagram/ Ruhaanika Dhawan
गाउन का फैशन है इन – Gown Is In
शादी या त्योहार के मौके पर बच्चों को खेलने- कूदने में परेशानी न हो, इसके लिए आप उन्हें लहंगे के बजाय गाउन भी पहना सकती हैं। इस वन साइडेड फ्रिल टैसल्स गाउन (one sided frill tassles gown) में स्टार किड मायरा सिंह (Myra Singh) किसी ड्रीम गर्ल से कम नहीं लग रही हैं।
Image Source : Instagram/ Myra Singh
ऐसा नहीं है कि लहंगा- ब्लाउज़ (lehenga- blouse) को अब सिर्फ शादी के अवसर पर ही पहना जाए, करवाचौथ व दीवाली जैसे त्योहारों पर भी आप अपने लहंगे को वॉर्डरोब से बाहर निकाल सकती हैं। यह करवा चौथ स्पेशल ड्रेस्सेस में से एक है। साड़ी व लहंगे जैसे पारंपरिक आउटफिट्स हर अवसर के लिए खास माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें :
फैशन ट्रेंड 2019 के साथ रहें अपडेट
कुर्ती की इन डिज़ाइंस से एथनिक फैशन में लगाएं मॉडर्न तड़का
दुल्हन व उसकी सहेलियों के लिए बेस्ट फैशन टिप्स
पहली लोहड़ी पर इन ड्रेस आइडियाज़ से जीतें सबका दिल
दीपिका पादुकोण के ये ब्राइडल लहंगे हैं खास
शादी के हर फंक्शन में छाया दीपवीर का जलवा, देखें तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस की कैथोलिक वेडिंग का एल्बम