ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
उर्दू शब्दों का संग्रह - Urdu Words in Hindi, Urdu Shabd, Urdu Words Meaning in Hindi, उर्दू वर्ड्स, उर्दू शब्द

45 Urdu Words in Hindi 2022 | उर्दू शब्दों का संग्रह जो आपकी भाषा को बना देंगे और भी खूबसूरत

भारत में बोली जाने वाली 22 भाषाओं में से एक भाषा उर्दू भी है। यह अदब की भाषा है और इसमें तहज़ीब दिखती है। यह दिलों को जोड़ने वाली भाषा है। उर्दू के शब्द (urdu shabd) दिल में उतरते हैं तो मिठास घोल जाते हैं और शायद इसीलिए जहां पहले उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ शेरो-शायरी में हुआ करता था, वहीं अब इनका इस्तेमाल आम बोलचाल में भी बखूबी होने लगा है। जाने-अनजाने हम उर्दू भाषा के कई शब्दों का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में करने लगे हैं। ज़िंदगी, वक़्त, सफ़र, कोशिश, किताब, ख़बर, बदतमीज़, इंतज़ार, मेहमान, हाल-फ़िलहाल, ताक़त आदि उर्दू के कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल हम रोज़ाना अपनी आम बातचीत में करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम उर्दू ज़बान बोलना चाहते हैं और बोलते भी हैं लेकिन हमें पता नहीं होता कि किस शब्द का क्या मतलब होता है। इसके लिए कई बार हम अपने दोस्तों की मदद लेते हैं या फिर उन शब्दों को गूगल पर ढूंढते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे शब्द लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी रोज़ाना की आम बातचीत में इस्तेमाल कर अपनी ज़बान को और भी ज़्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

बुद्ध के विचार – Buddha Quotes in hindi

उर्दू शब्दों का संग्रह – Collection of Urdu Words in Hindi

इंग्लिश और हिंदी के अलावा उर्दू भाषा के शब्द (urdu shabd) भी आज-कल काफी चलन में हैं। बॉलीवुड गानों से लेकर ख़बरों तक में उर्दू के तमाम शब्दों का इस्तेमाल होने लगा है।

masla-meaning-matlab

उदाहरण: आज मनुष्य का सबसे बड़ा मसला ये है कि वातावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाये।

ADVERTISEMENT

रोजा रखने की दुआ – Roza Rakhne ki Dua

tawajj-meaning-matlab

उदाहरण: मां बाप के बात पर हमेशा तवज्जो देनी चाहिए।

3

 

उदाहरण: मैं अपनी हिम्मत और लगन के बलबूते इस मुक़ाम तक पहुंची हूं।

ADVERTISEMENT
2

उदाहरण: कल रात से मुसलसल बारिश हो रही है।

मदर्स डे विशेज़ – Maa Quotes In Hindi

1

उदाहरण: आपके द्वारा बोले गए अल्फाज़ आपके व्यक्तित्व का आईना होते हैं।

mahroom-meaning-matlab

उदाहरण: रणवीर और दीपिका दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबर से काफी समय तक सबको महरूम रखा।

ADVERTISEMENT
9

उदाहरण: बाढ़ में फंसे लोगों को सेना की मदद की दरकार है।

8

उदाहरण: एक मंज़िल है, मुख्तलिफ रास्ते।

talab-meaning-matlab

उदाहरण: सर्दी के मौसम में चाय की तलब बढ़ जाती है।

tohmat-meaning-matlab

उदाहरण: किसी पर भी चोरी की तोहमत लगाने से पहले हमें पहले उसके बारे में पता कर लेना चाहिए।

ADVERTISEMENT

बेस्ट मैरिज कोट्स

उर्दू में तारीफ के शब्द – Urdu Compliment Words in Hindi

“माना कि सुरूर है तेरी बातों में मगर एक खामोशी भी ज़रूरी है  कुछ इन निगाहों को भी तो कहने दो, बात इनके बिना भी अधूरी है” …. जी हां, इसी तरह प्यार का इज़हार हो या किसी की तारीफ करनी हो, उर्दू के शब्दों (urdu shabd) का इस्तेमाल किए बिना कुछ अधूरापन ही लगता है।

ईद मुबारक 2021

10

 उदाहरण: किसी भी मसले का हल गुफ़्तगू से निकाला जा सकता है।

ADVERTISEMENT
Urdu13

उदाहरण: बहुत ही ख़ूबसूरत है तेरे एहसास की ख़ूशबू, जितना भी सोचते हैं उतना ही महक जाते हैं।

nazaqat-meaning-matlab

उदाहरण: छोटे बच्चों के साथ हमेशा नज़ाकत के साथ बात करनी चाहिए।

45-urdu-word-meaning-in-hindi

 उदाहरण: अगर आप घरेलु नुस्खे उपयोग करेंगे तो आपके चेहरे की कशिश हमेशा बरकरार रहेगी।

यूट्यूब पर शॉर्ट फिल्में

ADVERTISEMENT
POPxoHIndi %282%29

उदाहरण: उसके जाने का तसव्वुर भी हमें गवारा नहीं, खुद को भला खुद से कैसे जुदा करें हम।

5

उदाहरण: गाना तो सुना ही होगा आपने “कभी तो खैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो।”

पर्यावरण दिवस के विशेष स्लोगन और कविताएं

POPxoHIndi %283%29

उदाहरण: क़मर में कई दाग है फिर भी हम उसे ख़ूबसूरत ही कहते हैं।

ADVERTISEMENT
45-urdu-words-in-hindi-meanin-raabta

 

उदाहरण: अपने परिवार से सभी को राब्ता होता है।

POPxoHIndi %281%29

उदाहरण: अगर आप किसी काम को फितूर के साथ करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी।

45-urdu-word-meaning-in-hindi-ruhaniyat

उदाहरण: प्यार की रूहानियत हर बुराई को ख़त्म कर देती है।

ADVERTISEMENT
POPxoHIndi %284%29

उदाहरण: छुट्टी के लिए आपको हमेशा अपने बॉस की इनायत की ज़रूरत होती है।

shiddat-meaning-matlab

 

उदाहरण: शिद्दत से कोशिश करो तो जीवन में सफलता ज़रूर मिलती है।

shumar-meaning-matlab

उदाहरण: शाहरुख खान का नाम बॉलीवुड स्टार लिस्ट में शुमार है।

ADVERTISEMENT
11

उदाहरण: तू आफ़ताब सा है मेरी ज़िंदगी में कि बिना तेरे सब स्याह है।

POPxoHIndi %287%29

उदाहरण: खूबसूरत चेहरे को भी कहते हैं महताब सा चेहरा।

ये भी पढ़ें – ज़िंदगी में सफलता हासिल करने के लिए ज़रूर पढ़ें ये सक्सेस कोट्स

रोजाना बोलचाल वाले उर्दू वर्ड्स – Urdu Words with Meaning in Hindi

उर्दू भाषा में कई ऐसे शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल हम रोज़ाना करते तो हैं पर इस बात से अनजान हैं कि वे उर्दू के शब्द (उर्दू वर्ड्स) हैं।

ADVERTISEMENT
7

उदाहरण: एक असली आशना वह होता है, जो आपके साथ तब चलता है, जब सारी दुनिया आपके साथ चलना छोड़ देती है।

riwayat-meaning-matlab

उदाहरण: ज़िन्दगी जीने का मज़ा तब होगा जब आप समाज की रिवायतों को अनदेखा करें।

45-urdu-word-meaning-in-hindi-arsh

उदाहरण: कहते हैं अर्श के तारे टूटते वक़्त जो मन्नत मांगो तो वो पुरी होती हैं।

zindan-meaning-matlab

उदाहरण: चिड़िया जिंदान से ज्यादा आसमान में उड़ती अच्छी लगती हैं।

ADVERTISEMENT
azmat-meaning-matlab

उदाहरण: हर किसी के साथ अज़मत के साथ बात करें।

zahnaseeb-meaning-matlab

 

उदाहरण: जिस घर में बेटियां होती हैं वो परिवार ज़हनसीब होता है।
sohbat-meaning-matlab

 

ADVERTISEMENT

उदाहरण: आप जिसके साथ भी रहो उसकी सोहबत का असर तो आप पर भी आएगा।

 

tghaful-meaning-matlab

उदाहरण: अगर समाज की बातों को तग़ाफ़ुल नहीं करेंगे तो जीना मुश्किल हो जायेगा।

45-urdu-words-meaning-in-hindi-rafta-rafta

उदाहरण: अगर हम रफ़्ता रफ़्ता चलेंगे तो कभी भी अपने मंज़िल तक नहीं पहुंच पाएंगे।

ADVERTISEMENT
tawakko-meaning-matlab

उदाहरण: भगवान से तवक़्क़ो रखो न कि इंसान से।

 

45-urdu-words-meaning-in-hindi-kufr

उदाहरण: ईश्वर को न मानना कुफ़्र है।

qasid-meaning-matlab

उदाहरण: जब मोबाइल नहीं था तो हमा क़ासिद से पत्र भिजवाते थे।

ADVERTISEMENT
murad-meaning-matlab

उदाहरण: भगवान के पास अपनी मुराद लेकर हर कोई जाता है।

Pasban-meaning-matlab

 

उदाहरण: आज कल तो हर सोसाइटी में एक पासबान होता है ताकि उस जगह की देख-रेख कर सके।

mustakil-meaning-matlab

उदाहरण: मन और दिमाग को मुस्तकिल रखने वाला ही सबसे काबिल इंसान है।

ADVERTISEMENT
4

उदाहरण: यदि किसी भाषा या शब्द का सही तलफ़्फ़ुज़ न हो तो वह प्रभावहीन हो जाता है। 

parwaz-meaning-matlab

उदाहरण: बेटी को पढ़ाएं ताकि वो अपने सपनो की परवाज़ भर सके।

aatish-meaning-matlab

उदाहरण: दीवाली के वक़्त ज़्यादातर लोग पटाखों से आतिशबाज़ी करते हैं।

45-urdu-word-meaning-in-hindi-sharar

उदाहरण: दीवाली पर पटाखे के शरर से दूर रहें।

ADVERTISEMENT
maazii-meaning-matlab

उदाहरण: अपने माज़ी को अपने आज से मत जोड़ो, एक गुज़रा हुआ कल है और एक जिसमें तुम जी रहे हो।

POPxoHIndi %286%29

उदाहरण: बेटा भाग्य से मिलता है और दुख़्तर सौभाग्य से।

45-urdu-word-meanining-in-hindi-lihaz

उदाहरण: कहते हैं कि बड़ों का लिहाज़ सभी को करना चाहिए।

guzarish-meaning-matlab

उदाहरण: अगर आप किसी से प्यार से गुज़ारिश करेंगे तो वो आपकी हर बात सुनेगा और करने की पूरी कोशिश भी करेगा।

ADVERTISEMENT
bazm-meaning-matlab

उदाहरण: बज़म में बोलने के लिए बहुत कॉन्फिडेंस की ज़रूरत होती है।

lahza-meaning-matlab

उदाहरण: इंसान को पता होना चाहिए कि किस लहज़े में बड़ों से बात करनी चाहिए।

chasm-meaning-matlab

उदाहरण: आजकल के पॉल्यूशन की वजह से हर किसी को चश्म में परेशानी हो रही है।

POPxoHIndi %285%29

उदाहरण: जब शजर होंगे सुरक्षित, तभी हमारा जीवन होगा सुरक्षित।

ADVERTISEMENT
bahral-meaning-matlab

उदाहरण: ज़िन्दगी बहुत छोटी है, इसे खुलकर जीना चाहिए। बहरहाल ये बात तो हर किसी को पता है।

hayat-meaning-matlab

उदाहरण: जब तक बच्चे समझदार और बड़े न हो जाये भगवान उसके मां बाप को हयात से रखे।

ahad-meaning-matlab

उदाहरण: अहद और लहरें किसी के लिए नहीं रुकती।

hafiza-meaning-matlab

उदाहरण: जब कोई इंसान आपसे दूर चला जाता है तब उसकी हाफ़िज़ा को याद करके आप उसे मिस करते हैं।

ADVERTISEMENT
adawat-meaning-matlab

उदाहरण: कभी कभी तो आपके दोस्त ही अदावत दिखाने लगते हैं।

harf-meaning-matlab

उदाहरण: किसी भी पेपर पर साइन करने से पहले एक एक हर्फ़ पढ़ लेना चाहिए।

afsana-meaning-matlab

उदाहरण: बचपन की मीठी यादों में से एक होते हैं दादी नानी से अफ़साने सुनना।

ये भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

वैलेंटाइन वीक पर शेयर करें लव शायरियां और सन्देश
लव शायरी/दर्द भरी शायरी – Shayari in Hindi
महाराणा प्रताप का इतिहास
हिन्दी दिवस : युवाओं को खूब पसंद आ रही है ‘नई वाली हिन्दी’
ईद मुबारक पर शायरी
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Mothers Day Status in Hindi
गौतम बुद्ध सुविचार

10 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT