चेहरे की खूबसूरती के लिए जरूरी है, खूबसूरत होंठ.. और होंठों की खूबसूरती के लिए जरूरी है कुछ खूबसूरत आदतें। जैसे नो स्मोकिंग। कम-कम कॉफी पीना। घर से बाहर जाने से पहले SPF वाला अच्छी क्वालिटी का लिप बाम इस्तेमाल करना। फिर भी अगर आपके होंठ अपनी खूबसूरती खो रहे हैं और उनका रंग गुलाबी से काला पड़ गया है, तो कुछ घरेलू नुस्खे आप अपना सकती हैं।
इन घरेलू नुस्खों से पाएं गुलाबी होंठ – Home Remedies For Pink Lips
चुकंदर का रस – Beetroot Juice
shutterstock
चुकंदर का जूस की २-३ बूंदों से होंठों पर मसाज करें। इससे आपके होंठों का रंग गुलाबी होगा।
ऑलिव ऑयल – Olive Oil
ऑलिव ऑयल की २-३ बूंद लेकर होंठों पर लगाएं। इससे डार्कनैस कम होगी और होंठों को मिलेगी जरूरी नमी।
लेमन जूस – Lemon Juice
shutterstock
लेमन जूस बाल और त्वचा के लिए तो फायदेमंद है ही, होंठों पर भी ये कमाल का असर करता है। लेमन जूस की २-३ बूंदें लेकर होंठों पर लगाएं और मसाज करें। इसका असर तुरंत दिखाई देता है। होंठों का कालापन कम होता है और होंठो की नमी भी बढ़ती है।
केसर और दही
अगर आपकी रसोई में केसर है, तो इसके दो-तीन धागे लेकर दही में डालें। इसे 15-20 मिनट रहने दें। इस पेस्ट को धीरे-धीरे होंठों पर लगाएं और मसाज करें।
बटर
shutterstock
बटर का इस्तेमाल भी होंठों का नेचुरल रंग वापस लाने के लिए किया जा सकता है। हर रोज सुबह-शाम होंठों पर बटर लगाएं। ये मक्खन अगर घर में बना हो तो असर बेहतरीन होगा।
धनिया
धनिया और होंठ…!! पढ़कर आपको हैरानी होगी, लेकिन धनिया होंठों के लिए फायदेमंद है। सोने से पहले ताजे धनिया की कुछ पत्तियां लेकर होंठों पर रगड़ें और रात भर रहने दें। सुबह फर्क आपको खुद नजर आएगा।
ड्राई लिप्स को कैसे मुलायम बनायें
सरसों का तेल
shutterstock
सोने से पहले सरसों के तेल की कुछ बूंदें अपनी नाभि में लगाएं। ऐसा हर रोज करें। इससे आपके होंठे होंगे गुलाबी और आकर्षक।
आलू का जूस
होंठों के कालेपन को दूर करने में आलू भी काफी असरदार है। आलू का जूस होंठों पर लगाएं और फर्क देखें।
गुलाब की पंखुड़ियां
shutterstock
गुलाबी की कुछ पंखूड़ियां लेकर दूध में डालें और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को होंठों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। दूध आपके होंठों का डार्क कलर कम करेगा और गुलाब से आपके होंठ बनेंगे गुलाबी और आकर्षक।
अनार के दाने
एक चम्मच अनार के दाने लेकर पीस लें। इसमें दो चम्मच दूध मिलाएं। इस पेस्ट को स्क्रब की तरह तैयार करें और होंठों पर लगाएं। इससे होंठों की डेड स्किन हटेगी और होंठों का नेचुरल रंग वापस आएगा।
यह भी पढें –
मेंहदी का रंग गहरा चाहती हैं? तो ये 8 Tips हैं आपके लिए