जो कपल्स फैंस के पसंदीदा हैं उनमें से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हैं और दोनों की जोड़ी बहुत ही शानदार लगती है। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और फैंस का दिल जीत लेते हैं। इसी बीच हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का के लिए एक मुशी तस्वीर शेयर की, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। हालांकि, इस पर अनुष्का बहुत ही मजेदार जवाब देते हुए दिखाई दीं। विराट ने अपनी पोस्ट पर लिखा था, तुम मेरे साथ हो तो मुझे कहीं भी घर जैसा ही महसूस होता है।
कमेंट्स में विराट की इस खूबसूरत और रोमांटिक पोस्ट का जवाब देते हुए अनुष्का ने लिखा, यह बहुत अच्छा है क्योंकि आप बहुत कम ही घर पर होते हैं। अनुष्का के इस कमेंट पर उनके फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं। यहां तक कि विराट ने भी इस पर कमेंट करते हुए हाहाहा लिखा और हंसने वाला इमोजी शेयर किया। दोनों के बीच की क्यूट बातचीत ने फैंस का दिन बना दिया।
यहां आपको बता दें कि विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक लिया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी में लगे हुए हैं। इंडियन स्किपर ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद कैप्टैंसी से खुद को पीछे हटा लिया है। वहीं दूसरी ओर अनुष्का फिलहाल वामिका के साथ घर पर समय बिता रही हैं। वह अभी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर सकती हैं। हालांकि, वह फिलहाल वेब शो को प्रोड्यूस कर रही हैं। इसमें बाबिल खान, त्रिप्ती डिमरी भी दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें:
फुली वैक्सीनेटड होने के बाद भी काजोल की बहन तनीषा हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
बिग बॉस 15 : ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ की घर में एंट्री, वायरल हुआ Video
‘अंतिम’ की स्क्रीनिंग में पहुंचीं दिशा पाटनी के लुक के हो रहे हैं चर्चे, लोग बोलने लगे – सर्जरी करवाई है
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।