ADVERTISEMENT
home / Party
न्यू ईयर पार्टी के लिए 30 ड्रेस आइडियाज़, इससे बेस्ट ऑप्शन और कहीं नहीं

न्यू ईयर पार्टी के लिए 30 ड्रेस आइडियाज़, इससे बेस्ट ऑप्शन और कहीं नहीं

नया साल आने वाला है और जल्द ही साल 2019 खत्म हो आएगा। ये साल कैसा भी गुज़रा हो लेकिन नए साल 2020 का स्वागत धूमधाम से होना चाहिए। इस धूमधाम के लिए हर ऑफिस, कॉलेज या दोस्तों के बीच पार्टी होती है। हर साल न्यू ईयर पार्टी में लोग एक से बढ़कर एक लुक्स में नज़र आते हैं। तो क्यों न इस बार न्यू ईयर पार्टी में आप कुछ ऐसा पहनें, जो सबको याद रहे… आपने क्या कमाल की ड्रेस पहनी थी। आपके इस पार्टी लुक को एक नंबर बनाने के लिए हम यहां कुछ ड्रेसेज़ दिखा रहे हैं, जिन्हें आप नए साल 2020 की पार्टी में पहन सकती हैं। इन ड्रेस के साथ ही जानिए इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स, जिन्हें फॉलो कर आप भीड़ से अलग लगेंगी।

न्यू ईयर 2020 पार्टी के 30 सुपर लुक्स

तो चलिए शुरू करते हैं आपके 2020 नया साल, इन लुक्स के साथ…

ब्लू नी लेंथ ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने चुनी एक बहुत सोफेस्टिकेटिड नी लेंथ ब्लू ड्रेस। आप इस ड्रेस को ऑफिस पार्टी या फिर फॉर्मल न्यू ईयर पार्टी में पहन सकती हैं। ये बहुत स्टाइलिश लुक देगी।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस को स्टाइल करने के लिए इसके साथ हाई हील्स पहनें। हाथों में क्लच कैरी करें और बालों को स्ट्रेट रखें। जूलरी में आप इस ड्रेस के साथ क्रिस्टल स्टड्स और एक रिंग पहनें। आईशैडो से लेकर लिपस्टिक तक, मेकअप मिनिमल रखें। बस तैयार है आपका न्य ईयर पार्टी का पहला लुक।

पोल्का डॉट्स

पोल्का डॉट्स साल 2020 में ट्रेंड में रहने वाले हैं तो आप नया साल खत्म होने से पहले ही इस ड्रेस में छा जाएं। इस तरह की पोल्का ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगी। 
स्टाइलिंग टिप – इस ड्रेस के साथ बालों में लूज़ वेव्स रखें और हाई हील्स पहनें।

नी लेंथ कट स्लीव्स ड्रेस

जाह्नवी कपूर आजकल एक से बढ़कर एक ड्रेसेज़ में नज़र आ रही हैं। चाहे वो मैगज़ीन कवर हो या फिर कोई इवेंट। जाह्नवी कपूर ड्रेसेज़ को बखूबी कैरी करती हैं। जैसे कि ये रेड ड्रेस। ये आपका न्यू ईयर पार्टी लुक भी बन सकता है। इस तरह की नी लेंथ कट स्लीव्स ऑफिस ड्रेस किसी भी न्यू ईयर पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ये कमाल का लुक देगी।
स्टाइलिंग टिप – इस ड्रेस के साथ मैसी हेयर स्टाइल या फिर लूज़ कर्ल्स अच्छे लगेंगे। ड्रेस का कलर काफी अपीलिंग है इसलिए मेकअप मिनिलन रहना चाहिए। आप चाहें तो न्यूड मेकअप कर सकती हैं। जूलरी में कानों में हूप्स पहनें या फिर स्टड्स। पैरों में हील्स। इसके अलावा और कुछ ड्रेस के साथ कैरी ना करें, वरना लुक ओवर लगेगा।

ब्लैक लेदर ऑफ शोल्डर टॉप और ग्लिटर लुक पैंट

ADVERTISEMENT
आलिया भट्ट के इस स्टाइल से प्रेरणा लेकर आप न्यू ईयर पार्टी में छा सकती हैं। ये हेड टू टो ब्लैक लेदर ऑफ शोल्डर टॉप और ग्लिटर लुक पैंट आपको बोल्ड लुक देगा। इसे आप दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी पर पहनें।
स्टाइलिंग टिप – क्योंकि ऑफ शोल्डर है इसलिए बालों को पोनीटेल बनाएं या फिर आप लूज़ कर्ल्स भी कर सकती हैं। लुक बोल्ड है इसे आप रेड लिप्स के और इनहैंस कर सकती हैं। इसी के साथ हील्स कैरी करें, आप कैनवस शूज़ भी कैरी करेंगी ये लुक बोल्ड के साथ-साथ कूल भी लगेगा।

ब्राइट येलो ड्रेस

अगर आपको इंडियन लुक में किसी ड्रेस की तलाश हो तो एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की ये ब्राइट येलो ड्रेस देखें। इस ड्रेस को आप दिन की न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही कंफर्टेबल फील और इंडियन वाइब्स देगी।
स्टाइलिंग टिप्स – क्योंकि प्रिंटेड समर ड्रेस है, तो ठंड के मौसम में आप इसके साथ लेदर जैकेट या फिर लॉन्ग श्रग भी कैरी कर सकती हैं। बालों में लूज़ कर्ल्स अच्छे लगेंगे। मेकअप मिनिमल रखें, वरना ड्रेस की सादगी चली जाएगी। आप चाहे तो हील्स की जगह जूती पहनें। लॉन्ग गोल्डन टोन ईयररिंग्स और रिंग से लुक और अच्छा लगेगा।

ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रेस

पोल्का डॉट सदाबहार हैं। इसे आप किसी भी सीज़न और किसी भी मौके पर पहन सकते हैं। जैसे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रेस। ये न्यू ईयर पार्टी का परफेक्ट लुक है। इसे दोस्तों के साथ पार्टी में पहनें।
स्टाइलिंग टिप – ड्रेस का बेस कलर व्हाइट है इसलिए पार्टी मेकअप इसके साथ अच्छा लगेगा। आप पोनीटेल बनाएंगी तो अच्छी लगेंगी और अगर बालों को स्ट्रेट रखेंगी तो काफी बोल्ड लुक मिलेगा। हील्स पहनें और हाथ में गोल्डन टोन ब्रेसलेट और गले में पतला चोकर पहनें। इस ड्रेस के साथ बूट्स स्ट्रॉन्ग लुक देंगे।

लाइम येलो लॉन्ग ड्रेस

दीपिका पादुकोण का ये लाइम येलो लॉन्ग ड्रेस लुक न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है। ये ड्रेस आपको एफर्टलेस सेक्सी लुक देगी। इसे आप किसी भी तरह की न्यू पार्टी में कैरी करें, भीड़ से हटके दिखेंगी।
स्टाइलिंग टिप – दीपिका पादुकोण ने ये लुक परफेक्ट तरीके से स्टाइल किया है। आप इसमें अपना टच देने के लिए बालों को लूज़ कर्ल कर सकती हैं। कानों में गोल्डन शैंडलेयर ईयररिंग्स पहन सकती हैं। मैचिंग हील्स की जगह आप ब्लैक या फिर ब्लू हाई हील्स कैरी करें। अगर जैकेट कैरी करनी है तो लेदर जैकेट ट्राय कर सकती हैं।

सुपर न्यू ईयर पार्टी लुक

ADVERTISEMENT
दीपिका पादुकोण का एक और सुपर न्यू ईयर पार्टी लुक, जिन लड़कियों को ड्रेस या गाउन पसंद नहीं वो इस स्टाइल को देख सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – ये टॉप, डेनिम प्रिंटेड शॉर्ट और जैकेट अपने आप में ही कम्प्लीट है। आप बस इसके साथ स्पोर्ट शूज़ पहनें और बालों में लूज़ कर्ल रखें।

ब्लैक टॉप और शिमर स्कर्ट

सारा अली खान का ये लुक थोड़ा कॉमन है, लेकिन फैशन में है और पार्टी में हमेशा अच्छा लगता है। आप न्यू ईयर पार्टी में इस तरह स्टाइल हो सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – इस ब्लैक टॉप और शिमर स्कर्ट को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए हील के बजाय बूट्स पहनें। बालों में पोनी टेल बनाएं।

रेड लुक

कियारा आडवाणी का ये रेड लुक भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट है। ये लुक ऑफिस पार्टी के लिए भी परफेक्ट रहेगा।
स्टाइलिंग टिप – वी नेक हमेशा सेक्सी लुक देता है। इसे और बेहतर बनाने के लिए गले में पतली लॉन्ग गोल्ड टोन चेन डालें और बालों को लूज़ कर्ल रखें।

फ्रिल क्रॉप टॉप और स्कर्ट

थोड़ा गर्लिश लुक पसंद हो को एक्ट्रेस पूजा हेगणे का ये फ्रिल क्रॉप टॉप और स्कर्ट लुक देखें। ये लुक कॉलेज गर्ल पर सूट करेगा।
स्टाइलिंग टिप – इस पिंकिश लुक के साथ जूलरी में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ गोल्डन टोन के बड़े ईयररिंग्स पहनें। हाथ में ब्रेसलेट डालें।

ब्लैक लेस टॉप और मिड लेंथ ड्रेस

ADVERTISEMENT
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का ये ब्लैक लेस टॉप और मिड लेंथ ड्रेस लुक थोड़ा पुराना है, लेकिन फैशन से गया नहीं है। इस तरह का भी कुछ आप न्यू ईयर पार्टी पर पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – इस लुक के साथ बालों को ओपन ही रखें और मेकअप मिनिमल ही रखें।

पिंक शॉर्ट ड्रेस

अनन्या पांडे का ये लुक न्यू ईयर पार्टी के लिए अच्छा है। इस पिंक शॉर्ट ड्रेस को आप पार्टी में पहनें और भीड़ से अलग दिखें।
स्टाइलिंग टिप –  क्योंकि ड्रेस का कलर पिंक है इसलिए मेकअप न्यूड रखें। बालों में लूज़ कर्ल और हाई हील्स पहनें।

फ्रिल साड़ी

किसी इंडियन कम वेस्टर्न पार्टी में अलग दिखना हो तो हंसिका मोटवानी की तरह ही फ्रिल साड़ी को कट स्लीव्स वाले ब्लाउज़ के साथ पहनें।
स्टाइलिंग टिप – इस तरह का प्रिंटेड साड़ी लुक न्यू इयर पार्टी के लिए अच्छा है, क्योंकि साड़ी में फ्रिल है इसलिए बालों को मैसी ना करें। क्लीन स्ट्रेस रखें।

बेल स्लीव्स शॉर्ट लेंथ ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी के लिए कुछ ना मिले तो इस तरह की बेल स्लीव्स शॉर्ट लेंथ ड्रेस पहन लें। इस तरह की ड्रेस आसानी से मार्केट में मौजूद होती हैं।
स्टाइलिंग टिप – इस तरह की शॉर्ट ड्रेस आपको गर्लिश लुक देगी इसलिए वेवी हेयर्स और नेचुरल मेकअप रखें और पैरों में हील्स पहनें।

स्लिट ड्रेस

ADVERTISEMENT
जाह्नवी कपूर का ये लुक भी न्यू ईयर पार्टी में काफी सेक्सी लुक देने वाला है, क्योंकि स्लिट ड्रेस हमेशा में अलग अटेंशन देती हैं।
स्टाइलिंग टिप – फ्रिल ड्रेस है इसलिए बाकी लुक को सिंपल रखना पड़ेगा। आप पोनी बना सकती हैं या फिर बालों को स्ट्रेट रख सकती हैं। कानों में गोल्ड टोन लॉन्ग ईयररिंग्स पहनें।

फ्रिल ड्रेस

एक्ट्रेस कृति सेनन के इस लुक से इंस्पायर होकर आप न्यू ईयर पार्टी में सबका ध्यान अपनी तरफ खींंच सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – इस तरह की ड्रेस के साथ जूलरी हैवी रखें और बालों को लूज़ कर्ल दें।

फ्रिंजेज़ लुक

अनन्या पांडे का ये फ्रिंजेज़ लुक भी काफी नया और कूल है। ये भी आपके न्यू ईयर पार्टी का लुक बन सकता है।
स्टाइलिंग टिप – साइट स्लिट फिटेड स्कर्ट के साथ हाई हील्स कैरी करें और शर्ट के साथ बालों को लूज़ कर्ल ही रखें।

हाई वेस्ट बॉटम पैंट्स

साल 2019 में हाई वेस्ट बॉटम पैंट्स काफी ट्रेंड में रही हैं। आप आलिया भट्ट के इस लुक की तरह भी न्यू पार्टी में तैयार होकर जा सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – हाई वेस्ट पैंट्स के साथ हमेशा हाई हील्स ही पहनें। वी नेक शर्ट के साथ गले में गोल्ड प्लेटेड चेन पहनें।

पोल्का डॉट लॉन्ग ड्रेस

ADVERTISEMENT
एक और पोल्का डॉट ऑप्शन लेकिन लॉन्ग ड्रेस में। अगर न्यू ईयर पार्टी में लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं तो कुछ इस तरह का लुक ट्राई करें।
स्टाइलिंग टिप – लॉन्ग ड्रेस है इसलिए हाई हील्स पहनें। बालों को स्ट्रेट रखेंगी तो क्लीन लुक आएगा।

शॉर्ट फ्रिल ड्रेस

कृति सेनन का एक और लुक लेकिन इसमें है शॉर्ट फ्रिल ड्रेस और बूट्स। इस तरह की ड्रेस भी आप न्यू ईयर पार्टी में पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – शॉर्ट की जगह लॉन्ग यानी नी लेंथ बूट्स पहनें और मेकअप मिनिमल रखें।

लॉन्ग शर्ट ड्रेस

लॉन्ग शर्ट ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बढ़िया ऑप्शन है। ऐसी कोई ड्रेस पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – मल्टीकलर ड्रेस है इसलिए बालों को पोनीटेल में संभालें। हाई हील्स पहनें और मेकअप मिनिमल रखें।

पिंकी पीची लुक

अनन्या पांडे का ये पिंकी पीची लुक भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बढ़िया है। इस लुक में स्वेटर भी है, जिससे आपको न्यू ईयर के दिन ठंड नहीं लगने वाली।
स्टाइलिंग टिप – लाइट कलर कॉम्बिनेशन की ड्रेस है, इसलिए मेकअप हैवी ना करें। बालों को लूज़ कर्ल रख सकती हैं।

रेट्रो लुक

ADVERTISEMENT
इस तरह का रेट्रो लुक भी न्यू पार्टी पर हटके लुक देगा। चेक्ड पैंट और फ्लोरल शर्ट एक बार ट्राई जरूर करें।
स्टाइलिंग टिप – इस लुक को पूरी तरह से रेट्रो लुक देने के लिए बूट्स पहनें और बालों में रिबन जूड़ा बनाएं।

मोनोक्रोम लुक

प्रियंका चोपड़ा का इस तरह का मोनोक्रोम लुक भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट और कूल है।
स्टाइलिंग टिप – इस लुक को कॉम्प्लिमेंट देने के लिए ब्लैक हील्स पहनें और मेकअप को मिनिमल रखें।
https://hindi.popxo.com/article/indoor-and-outdoor-wedding-decor-ideas-in-hindi

एंजल स्वील्स ड्रेस

एंजल स्वील्स और पीच कलर, बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। ये लुक न्यू ईयर पार्टी में कमाल लगने वाला है।
स्टाइलिंग टिप – इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए बालों में लूज़ कर्ल रखें और पिंक टोन वाला नेचुरल मेकअप करें।

कोट लुक

सिर्फ कोट लुक भी कई बार अच्छा लुक देता है। आप इस तरह का कुछ लुक भी न्यू ईयर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।  
स्टाइलिंग टिप – हाई हील्स पहनें और बालों को लूज़ कर्ल रखें। लिपस्टिक बोल्ड कैरी करें।

मैटेकिल ड्रेस

ADVERTISEMENT
व्हाइट शर्ट, लैदर ट्राउज़र और ब्लेज़र। मलाइका अरोड़ा का ये लुक भी आपको सुपर स्टाइलिश लुक देगा।
स्टाइलिंग टिप – ट्राउज़र्स और व्हाइट शर्ट के साथ हाई हील्स पहनें। रेड लिपस्टिक और ओपन हेयर से लुक को बोल्ड बनाएं।

ऑफ शोल्डर बो स्टाइल शॉर्ट लेंथ ड्रेस

इस सीज़न ग्रीन कलर काफी ट्रेंड में है। आप इसी कलर में ये ड्रेस देखिए। इस ऑफ शोल्डर बो स्टाइल शॉर्ट लेंथ ड्रेस को आप दोस्तों के साथ डीजे नाइट पार्टी पर पहन सकती हैं। या फिर कॉलेज पार्टी में इसे पहनकर सुपर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – क्योंकि ड्रेस ऑफ शोल्डर है इसलिए आप बालों को पोनी स्टाइल ही रखें। इससे ये ड्रेस सेक्सी लुक देगी। रेड या फुशिया पिंक लिपस्टिक से लुक को और सेक्सी बनाएं। जूलरी में आप स्टड्स ही पहनें, क्योंकि इस शिमर ड्रेस के साथ हैवी जूलरी ओवर लगेगी। स्टड्स के अलावा और कोई जूलरी नहीं। पैरों में हील्स पहनें। 

वन शोल्डर ड्रेस

वन शोल्डर ड्रेस हमेशा फैशन में रहती है। इस तरह की ड्रेस भी आप न्यू ईयर पार्टी में पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप – वन शोल्डर ड्रेस है तो बालों को एक तरफ ओपन रख दूसरी तरफ पिन कर लें। कानों में स्टड्स पहनें और हाई हील्स कैरी करें।
आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!
https://hindi.popxo.com/article/best-beauty-products-launched-in-2019-in-hindi
23 Dec 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT