कमरबंद दुल्हन की कमर को हाईलाइट करने के अलावा आउटफिट को भी परफेक्ट दिखाता है। यह बॉडी के कर्व्स को खूबसूरती से बढ़ाता है, और यह एक और तरीका है जिससे दुल्हन शादी के दिन ज्यादा से ज्यादा जूलरी को एक्सेसराइज़ कर सकती है। वैसे सिर्फ दुल्हन ही नहीं आजकल ऐसे कई फैंसी कमरबंद के डिजाइन भी ऑनलाइन और मार्केट दोनों ही जगह मिल जाते हैं जिसे आप बेली चेन या वेस्ट चेन के तौर पर वेर्स्टन ड्रेसेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको सोने और दुल्हन चांदी के कमरबंद की डिजाइन का बेहतरीन कलेक्शन (kamar bandh ke design) दिखाते हैं जिनसे आप भी टिप्स ले सकती हैं। आप भी अपने लिए नये डिजाइन की कमरबंद या वेस्ट चेन (new kamarband design) चूज कर सकती हैं।
Table of Contents
दुल्हन चांदी के कमरबंद की डिजाइन – Chandi Kamarband Design
अगर आप भी अपनी शादी के लिए एक परफेक्ट चांदी के कमरबंद की डिजाइन (chandi ke kamar bandh ke design) की तलाश में हैं, तो हम आपको कुछ खूबसूरत कमरबंद डिजाइन के बारे में बता रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्राइडल लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। वैसे भी आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह एक से बढ़कर एक लेटेस्ट कमरबंद डिजाइन (kamarband design chandi) की भरमार हैं, उन्हीं में से यहां हम आपको कुछ बेहतरीन दुल्हन चांदी के कमरबंद की डिजाइन (kamar bandh ke design silver) दिखा रहे हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं इन पर –
अगर आप हैवी लुक में चांदी के कमरबंद की डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह का ऑप्शन देख सकती हैं। इस तरह का कमरबंद डिजाइन (kamarband ki design) दुल्हन को नेचुरल लुक देने के साथ खूबसूरत भी बनाता है। किसी भी तरह के ऑउटफिट के साथ ये दुल्हन के लुक को परफेक्ट बनाता है।
अगर आप बेली चेन की तरह कुछ सिल्वर कमरबंद देख रही हैं तो ये डिजाइन भी बेहतरीन रहेगा। इस तरह की दुल्हन चांदी के कमरबंद की डिजाइन ट्रैडीशनल से अलग मॉडर्न लुक देते हैं।
दुल्हन चांदी के कमरबंद की डिजाइन में आपको फुल कवरेज यानि हैवी लुक के कमरबंद (Full Kamarband design) भी मिल जायेंगे। इस पारंपरिक चांदी के कमरबंद की डिजाइन को पहनकर आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी।
ऐसा जरूरी नहीं है कि कमरबंद हैवी लुक ही दुल्हन पर अच्छी लगती है। एलीगेंट लुक पाने के लिए आप कुछ इस तरह का मॉर्डन चांदी के कमरबंद की डिजाइन (New kamarband design) सेलेक्ट कर सकती हैं।
सोने के कमरबंद की डिजाइन – Kamarband Design Gold
सोने से बने कमरबंद वैवाहिक प्रतीक माने जाते हैं। साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि सोना या स्वर्ण गर्भ से संबंधित रोगों से विवाहित स्त्रियों की रक्षा करता है। यही वजह है कि दक्षिण भारत में सोने के कमरबंद ही चलन में हैं। अगर आप सोच रही हैं कि सोने के कमरबंद में वहीं एक ही तरह की डिजाइन आती हैं तो आप गलत हैं। आजकल मार्केट में सोने के कमरबंद की डिजाइन (kamarband design gold) में भी काफी नई-नई वैराइटीज आ गई हैं। इन पारंपरिक कमरबंद डिजाइन को पहनकर आप किसी रानी-महारानी से कम नहीं लगेंगी।
टेंपल ज्वेलरी का ट्रेंड हमेशा एवरग्रीन है जो आपको ट्रेडीशनल गेटअप व ग्रेस देगी। यह न सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है बल्कि दुल्हनों के बीच भी सोने के कमरबंद की डिजाइन का क्रेज देखने को मिल रहा है।
अगर आप गोल्ड में बहुत भारी-भरकम यानि कि हैवी कमरबंद डिजाइन नहीं चाहती हैं तो आप लाइटवेटेड चेन्ड कमरबंद डिजाइन (new kamarband design) कैरी कर सकती हैं। ये आपको ट्रडीशनल के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी देगी।
सोने के कमरबंद की डिजाइन (kamar bandh ke design photo) आप इस तरह का कुछ मोर की आकृति के साथ एक डेलीकेटेड अनोखा कमरबंध पीस पसंद कर सकती हैं। ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ ही खूब फबेगा।
कंटेम्पररी कॉइन कमरबंद डिजाइन आपको भीड़ से एकदम अलग दिखायेगी। ये काफी ट्रडीशनल सोने के कमरबंद की डिजाइन (kamarband design gold) है।
बेली चेन लेटेस्ट डिजाइन – New Kamarband Design
इन दिनों बेली चने या वेस्ट चेन लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली एसेसरीज में से एक है। लेटेस्ट वेस्ट चेन की डिजाइन को ट्राई कर आप इंप्रेसिव फैशन आइकॉन बन सकती हैं। हालांकि बेली चेन कमरबंद की तरह ही होती है। लेकिन आजकल के समय में इसका डिजाइन थोड़ा लाइटवेटेड और फेशनेबल हो गया है। तो आइए एक नजर डालते हैं ट्रेंडी बेली चेन यानि कि कमरबंद डिजाइन (new kamarband design) पर –
अगर आप भी लो वेस्ट जींस या फिर क्रॉप टॉप पहनती हैं तो अपने कमर के सेक्सी कर्व्स को उभारने के लिए इस तरह की सिंगल लेयर वाली बेली चेन (new kamarband design) पहन सकती हैं। इसमें आपको ढेरों डिजाइन और वैरायइटी आसानी से मिल जायेंगी।
सिंपल गोल्ड प्लेट में ये कमरबंद डिजाइन (kamarband design) आपकी सिर्फ ट्रडीशनल आउटफिट के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ खूब जंचेंगी। अपने फैशन वॉडरोब में आपको इस तरह की एक बेली चेन जरूर रखनी चाहिए।
इस बात में तो कोई शक नहीं है कि कमरबंद में आपको सिर्फ हैवी ट्रडीशनल डिजाइन ही आते हैं। आप अपने आउटफिट के हिसाब से भी बेली चेन (kamar bandh ke design photo) कैरी कर सकती हैं। डबल लेयर में बीट्स के साथ कमरबंद की ये लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।
अगर आपको बहुत ही ज्यादा ट्रेडिशनल कमरबंद डिजाइन (Full Kamarband design) नहीं पसंद है तो आप फैंसी में देख सकती हैं। मार्केट में तरह-तरह के फैंसी बेली चेन डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। जैसे कि ये बोहोमियन स्टाइल फैंसी बेली चेन डिजाइन ही देख लीजिए।
कमरबंद डिजाइन विथ प्राइस – Kamarband Designs with Price
कमरबंद से न केवल कमर की सुंदरता बढ़ती हैं बल्कि इससे साड़ी भी आसानी से संभाली जा सकती है। यही वजह है कि पुराने ज़माने में रानियां सोने व चांदी के कमरबंद पहना करती थी, जिनकी जगह आज कल तरह तरह के फैंसी कमरबंद ने ले ली है। आज हम आपके लिए लिए लाएं हैं कमरबंद के लेटेस्ट डिजाइन्स उनकी कीमत (kamarband designs with price) के साथ। तो आइए एक नजर डालते हैं इन कमरबंद डिजाइन विथ प्राइस पर –
डिज़ाइनर सिल्वर कमरबंद डेंगल्ड विद घुंघरू
कीमत -12,476.00
गोल्ड फिनिश टैंपल साउथ इंडियन जूलरी कमरबंद डिजाइन
कीमत -9,540
बिंधनी गोल्ड प्लेटेड कुंदन स्ट्रैंड कमरबंद डिजाइन
कीमत -700
डिजाइनर बेली चेन विथ आर्टिफिशयल कुंदन वर्क
कीमत -250
फ्लोरल कमरबंद बेली चेन डिजाइन
कीमत -999
पर्ल बेल्ट लेटेस्ट कमरबंद डिजाइन
कीमत -1,499
शाइनिंग एंटीक गोल्ड एथनिक कमरबंद
कीमत -6,750
आज हमने यहां आपको कमरबंद डिजाइन के लेटेस्ट कलेक्शन (kamarband design) दिखाएं, जिनसे आइडिया लेकर आप अपनी सेक्सी कमर के कर्व्स की खूबसूरती और भी बढ़ा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको ये सोने के कमरबंद की डिजाइन (kamarband design gold), दुल्हन चांदी के कमरबंद की डिजाइन (kamarband design chandi), लेटेस्ट कमरबंद डिजाइन विथ प्राइस (kamarband designs with price) और सभी तरह के बेली चेन डिजाइन (new kamarband design) पसंद आयी होगी।
(फोटो साभार – इंस्टाग्राम, पिक्सल)
ये भी पढ़ें –
Maang Tikka Design
Matha Patti Design in Hindi
लेटेस्ट और फैंसी बिछिया डिजाइन