ADVERTISEMENT
home / फैशन
Kangana Ranaut With Saggi Phul

कंगना रनौत ने लहंगे के साथ स्टाइल किया सग्गी फूल, जानिए क्यों है ये ज्वेलरी पीस खास 

कंगना रनौत को ट्रेडिशनल चीजें हमेशा से पसंद है और एक्ट्रेस उन चीजों को पहनना और फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं जो शुद्ध देसी हों और हमारी संस्कृति से जुड़ी हों। कंगना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ ऐसी ही तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने एथनिक लुक में एक कम जाना पहचाना ज्वेलरी पीस स्टाइल किया है। 

Kangana Ranaut In Blue Lehenga And Saggi Phul
साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो रेड थ्रेड वर्क के साथ ब्लू कलर का फ्लोरल लहंगा और रस्ट कलर का ब्लाउज स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने रेड बॉर्डर वाला यलो दुपट्टा मैच किया है। कंगना ने अपने एथनिक लुक में सिर्फ एक स्टेटमेंट जूलरी पहना है जो रॉयल वाइब्स से भरपूर है। 

क्या है कंगना के इस स्टेटमेंट जूलरी का नाम?

Kangana Ranaut Wearing Saggi Phul
साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने सिर पर हिमाचल प्रदेश और पंजाब का पारंपरिक गोल्डन सग्गी फूल है। सग्गी फूल को पंजाब के पारंपरिक गहनों में बहुत खास और जरूरी माना जाता है। इसे सिर पर पहनने से फुलकारी दुपट्टे को संभालना आसान हो जाता है। इस चौंक भी कहा जाता है और यह एक पारंपरिक पंजाबी आभूषण है।

Kangana Ranaut In Blue Lehenga And Saggi Phul
साभार- इंस्टाग्राम

एक समय यह पंजाब में दुल्हनों और विवाहित महिलाओं के लिए एक आवश्यक आभूषण हुआ करता था। सग्गी बीच का टुकड़ा है और किनारों पर दो फूल पहने जाते हैं। इसमें एक काला धागा होता है जिसे नीचे की ओर रखा जाता है और इसे सिर पर सुरक्षित करने के लिए बाल के साथ गूथ दिया जाता है। आमतौर पर इसका बाहरी भाग सोने का होता है और अंदर चांदी का इस्तेमाल किया जाता है।

ADVERTISEMENT

कंगना ने अपनी इस जूलरी से जुड़ा किया था ट्वीट

कंगना के इस एथनिक लुक के बारे में जब कुछ रिपोर्ट में सग्गी फूल को क्राउन कहकर लिखा गया तो एक्ट्रेस को ये बात बिलकुल रास नहीं है. उन्होंने तुरंत ट्वीट कर लोगों को बताया कि जो उन्होंने पहना है वो क्राउन( मुकुट) नहीं, बल्कि सग्गी फूल है। एक्ट्रेस ने साथ में इसके बारे में नहीं जानने वाले जर्नलिस्ट्स पर कटाक्ष करते हुए ये भी कहा कि शर्म नहीं आती अपने देश की विरासत के बारे में कुछ नहीं जानते।

08 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT