ADVERTISEMENT
home / Jewellery
#काम की बातें : कांच की चूड़ियों का इस तरह करें रखरखाव, लंबे समय तक बनी रहेगी नई

#काम की बातें : कांच की चूड़ियों का इस तरह करें रखरखाव, लंबे समय तक बनी रहेगी नई

शादी से जुड़ी हर चीज, यादें सभी महिलाओं के लिए खास होती हैं। इसलिए महिलाएं शादी की साड़ियां, चूड़ियां, जूलरी और यहां तक ​​कि फोटो का भी खासा ख्याल रखती हैं। शादीशुदा महिलाओं के लिए कांच की चूड़ियों का खासा महत्व है। खासतौर पर हिंदू रीति रिवाज में, क्योंकि कांच की चूड़ियों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना गया है। कांच की चूड़ियां बहुत नाजुक होता है और इसे ठीक से संभालने की जरूरत होती है। हालांकि, इन चूड़ियों के टूटने की संभावना अधिक होती है। इसीलिए इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। आपको बता दें कि यदि कांच की चूड़ियों के सेट में से यदि एक चूड़ी भी टूट जाए या फिर खराब हो जाए, तो पूरा सेट खराब हो जाता है। ऐसे में कांच की चूड़ियों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है।

इन तरीकों से अपने कांच की चूड़ियों का रखें ध्यान How to Take Care of Glass Bangles Tips in Hindi

आजकल वैसे कांच की चूड़ियों को पहनने का ट्रेंड कम हो गया है क्योंकि लोग इसकी सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं या सही से स्टोर करके नहीं रख पाते हैं। बहुत सी महिलाएं तीज-त्योहारों या फिर किसी खास मौके पर ही कांच की चूड़ियां पहनती है। अगर आपको कांच की चूड़ियां पहनने का शौक है और शादी की डिजाइनर और महंगी चूड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है तो आप उन्हें सही तरह से स्टोर करके सालों साल चला सकती है। इसीलिए आज यहां हम आपको शादी की कांच की चूड़ियां देखभाल करने के कुछ आसान से टिप्स (How to Take Care of Glass Bangles) बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप इन्हें सालों तक नया बनाये रख सकती हैं। तो आइए जानते हैं कैसे रखें कांच की चूड़ियों का ध्यान –

टिश्यू पेपर में लपेटकर रखें

अमूमन हर महिला अखबार में लिपटी कांच की चूड़ियां पहनती है। हालांकि, इन चूड़ियों को कागज में लपेटने से पहले टिश्यू पेपर से अच्छी तरह लपेट लेना चाहिए। चूंकि टिश्यू पेपर थोड़ा नरम होता है, इसलिए चूड़ियों पर चमक कम नहीं होती है। इसके लिए सबसे पहले चूड़े को टिश्यू पेपर में लपेट कर उस पर अखबार लगा दें। ताकि आपकी कांच की चूड़ियां अपनी जगह से टस से मस न हों।

एयर टाइट बॉक्स में रखें

अब तक, आपने ज्यादातर महिलाओं को केवल भोजन को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। हालांकि इस डिब्बे के इस्तेमाल से डिजाइन कांच की चूड़ियों जैसी की तैसी बनी रहती हैं। खास बात यह है कि यह साल दर साल अपनी चमक नहीं खोती है। अगर आपका चूड़ा डिजाइनर है या वर्क किया हुआ है, तो उसे एक एयर टाइट बॉक्स में रखें। क्योंकि, अक्सर जब डिजाइनर चूड़ा हवा के संपर्क में आता है, तो यह काला पड़ जाता है।

ADVERTISEMENT

सूती कपड़े में

अगर आपके पास डिजाइनर कांच की चूड़ियां हैं, तो उसमें बीड्स, पर्ल, कुंदन, स्टोन या फिर थ्रेड वर्क किया गया होगा। ऐसी कामदार कांच की चूड़ियों को सूती कपड़े में लपेट लें। फिर इसे जिप बैग में डाल दें। इससे चूड़ियां ज्यों की त्यों बनी रहती हैं।

बटर पेपर में रखें

अगर आपके पास एयर टाइट कंटेनर नहीं है, तो आप इसे कांच की चूड़ियों या चूड़ा बटर पेपर में भी लपेट सकते हैं। जूड़े को बटर पेपर में लपेट कर प्लास्टिक के कंटेनर में रख दें। इससे भी लंबे समय तक चूड़ियों की क्वालिटी बरकरार रहती हैं।

ये भी पढ़ें –

इन तरीकों से रखें अपने लेदर के कपड़ों और एक्सेसरी का ध्यान 

ADVERTISEMENT

मानसून में किस तरह के फैब्रिक वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए 

साड़ी में परफेक्ट शेप और फिगर पाने के लिए ऐसे करें सही पेटीकोट का चुनाव

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

19 Aug 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT