ADVERTISEMENT
home / फैशन
मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लुक ने AJSK की पार्टी में खूब बटोरी लाइमलाइट, कैरी किया इतना महंगा बैग

मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लुक ने AJSK की पार्टी में खूब बटोरी लाइमलाइट, कैरी किया इतना महंगा बैग

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट एक फैशनिस्टा हैं जो लोगों को इंप्रैस करना बखूबी जानती हैं। राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। 28 साल की बिजनेसवुमन राधिका अपने नो-मेकअप लुक को दिखाने से कभी नहीं कतराती हैं और जब भी वह एक डिजाइनर आउटफिट पहनती हैं तो हमेशा लाइमलाइट बटोर लेती हैं।

हाल ही में राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की कलेक्शन लॉन्च पार्टी में शिरकत की और अपने सार्टोरियल फैशन चॉइस से सबका ध्यान खींचा। इवेंट के लिए, राधिका ने रफ़ल डिटेलिंग और गोल्डन बॉर्डर वाली पेस्टल पिंक साड़ी कैरी की। साथ में उन्होंने इसे एक सिल्वर सेक्विन-एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें फ्रंट और स्लीव्स पर एलिगेंट टैसल डिटेलिंग थी। राधिका अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लग रही थीं, जिसने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींच लिया। 

अपने लुक में और एट्रेक्शन ऐड के लिए, राधिका ने एक शानदार डायमंड चोकर नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया।

अपने बालों को मिड-पार्टेड स्लीक पोनीटेल में बांधे रखते हुए, उन्होंने ऑन-पॉइंट मेकअप का ऑप्शन चुना, जिसमें हाइलाइटेड चीकबोन्स, ग्लॉसी ब्राउन-टोन्ड लिपस्टिक, स्मोकी आईज़ और स्मूद चीकबोन्स शामिल थे। अंबानी की बहू ने खुशी-खुशी कैमरों के लिए पोज दिए और बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

ADVERTISEMENT

कीमती पर्स भी रहा लाइमलाइट में

राधिका मर्चेंट ने जो बैग कैरी कर रखा है वो उनके आउटफिट के हिसाब से परफेक्ट मैच कर रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस छोटे से बैग की कीमत में एक अच्छा 3BHK फ्लैट मिल सकता है। जी हां, अंबानी के एक फैन पेज के मुताबिक, राधिका लग्जरी ब्रांड ‘हर्मेस’ का बबलगम पिंक केली मिनी क्रोकोडाइल लेदर बैग लिए नजर आ रही थीं। राधिका के पिंक हैंडबैग की कीमत 58,600 अमेरिकी डॉलर है यानी कि 48 लाख रुपये। शायद इस छोटे से मंहगे कीमती पर्स की कीमत जानकर आपके होश उड़ गये हो लेकिन राधिका के लिए इस तरह के लग्जरी आइटम कैरी करना आम बात है।

जल्द होने वाली है शादी

बता दें, इसी साल 19 जनवरी को अनंत और राधिका की सगाई की रस्में सदियों पुरानी गुजराती परंपराओं ‘गोल धना’ और ‘चुनरी विधि’ के साथ शुरू हुई थीं, जिसके बाद रिंग एक्सचेंज की गई थी। अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अनंत और राधिका सालों से एक दूसरे को जानते हैं। राधिका को अंबानी परिवार के हर फंक्शन में देखा गया है। 

वैसे हमें भी इंतजार नहीं हो रहा है देश की बिग फैट वेडिंग देखने का।

03 Mar 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT