दिवाली फेस्टिवल की शुरूआत तो हो ही गई है। चारों तरफ इसकी रौनक नजर आ रही है। ऐसे में ऑफिस, कॉलोनी या फिर किसी खास के दिवाली पार्टी का सेलिब्रेशन इंवाइट भी आपको मिल ही गया होगा। मौका दिवाली का है तो ड्रेस पर भी आपका पूरा फोकस होना चाहिए। ऐसे में अगर आपने इस बार दिवाली पार्टी का लुक नहीं सोच रखा है कि तो कोई बात नहीं हम आपकी मदद कर देते हैं।
दिवाली पार्टी के लिए सेलेब्स के बेस्ट आउटफिट आइडियाज celeb Inspired looks for Diwali party in Hindi
अगर आप भी दिवाली पार्टी में अपनी ड्रेस को लेकर परेशान है तो टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स से मदद ले सकती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे फेमस सेलेब्स के फेस्टिवल इंस्पायर्ड लुक के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप इस दिवाली पार्टी (दीवाली की शुभकामनाएं) के लिए ट्राई कर सकते हैं और खुद को स्टनिंग दिखा सकती हैं –
जान्हवी और सारा का ग्लैम लुक
अगर आप ऑफिस के लिए दिवाली पार्टी लुक सोच रही हैं तो जान्हवी और सारा अली खान की तरह ये स्टनिंग ग्लैम लुक ले सकती हैं। स्किन कलर और ब्लैक में शिमरी सीक्वेस वर्क आउटफिट के साथ दिवाली पार्टी में सिर्फ आप ही आप नजर आयेंगी।
करिश्मा का गॉर्जियस साड़ी लुक
अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है और आप ससुरालवालों के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं तो सिंपल सिल्क साड़ी लुक ले सकते हैं जैसे कि करिश्मा कपूर ने लिया है। उनके आउटफिट की बात करें तो कंकटला साड़ी पर गोल्ड जरी वर्क किया गया है और इसका पिंक कोराई बोर्डर है और साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ इसे कैरी किया, जिसके बैक पर टाई-अप डिटेल बनी हुई है। येलो और पिंक का परफेक्ट मैच इस फेस्टिवल सीजन के लिए भी एकदम जबरदस्त है।
कैटरीना का ट्रडिशनल लुक
आमतौर पर वेस्टर्न ड्रेसेज में कहर ढाने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ जब भी इंडियनवेअर पहनती हैं तो बला की खूबसूरत लगती हैं। कैटरीना की ये ऑरेंज कलर की साड़ी, जिसमें गोटी-पट्टी बॉर्डर के साथ गोल्डन एंब्राइंड्री की गई है। इस साड़ी के साथ फ्लोरल हैवी इंब्राइड्री किया हुआ ब्लाउज का कॉम्बीनेशन जबरदस्त है। ये लुक दिवाली पार्टी के लिहाज से एकदम परफेक्ट है।
काजल अग्रवाल का फेस्टिव लुक
काजल अग्रवाल के इस ऑरेंज कलर के अनारकली सूट ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी थी। अगर आप दिवाली पार्टी के लिए कोई कंफर्टेबल एथनिक लुक की तलाश में हैं तो इस तरह का वर्क वाला अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। ऑरेंज कलर के इस अनारकली सूट में गोटा पट्टी वर्क किया गया है। जिसके साथ उन्होंने लाइट पिंक कलर का हैवी इंब्राइड्री किया हुआ दुपट्टा कैरी किया है।
कियारा का देसी एलिगेंट लुक
अगर आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी करने का मूड बना रही हैं तो कियारा का आउटफिट आपको खूब पसंद आयेगा और साथ आपको एलिगेंट लुक भी देगा। कियारा इसमें नियो-एथनिक ब्रालेट और स्कर्ट सेट में नजर आ रही हैं। इस स्लीवलेस पीस में सीक्विंड एंब्रॉयडरी, साइड जिप क्लोजर, बैकलेस डिटेल जिसके साथ टैसेल-अडोर्न्ड डोरी और हेम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट पैटर्न दिया गया है। आप इस तरह का क्रॉप टॉप और स्कर्ट कैरी करके देसी एलिगेंट लुक ले सकती हैं।
हिना खान का शिमरी लुक
शिमरी और सीक्वेंस वाली साड़ी का फैशन अब भी ज्यों का त्यों बरकरार है। ये साड़ियां काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप इस दिवाली पार्टी के लिए हिना खान की इस वाइट सीक्वेंस साड़ी वाला शिमरी लुक कैरी कर सकती हैं। यकीन मानिए इस सीक्वेंस साड़ी और ब्लाउज में आप बला की खूबसूरत दिखेंगी।
माधुरी का स्टनिंग लुक
त्योहारों के मौके पर ही तो कुछ ट्रडिशनल और हटके पहनने का मौका मिलता है। ऐसे में आप चाहें तो इस बार दिवाली पर माधुरी दीक्षित की तरह ये खूबसूरत येलो आउटफिट कैरी कर सकती हैं। हर बार सूट, साड़ी और लहंगा से हटकर इस बार कुछ तरह की क्रॉप टॉप, पैंट्स और क्रेप वाली ड्रेस कैरी करें। फेस्टिव सीजन के लिए ये बेहद स्टनिंग लुक है।
(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें –
इन 7 तरह के सिल्क दुपट्टा को अपनी वॉरड्रोब में करें शामिल, सिंपल सूट भी दिखेगा स्टाइलिश
ऑफिस फंक्शन के लिए जा रहे हैं तो ट्रेडिशनल वीयर में ऐसे दें खुद को फॉर्मल लुक
सेलेब्स की तरह न्यूड लिपटिस्क लुक करना चाहती हैं ट्राई तो फॉलो करें ये Easy Tips
DIY : फैन ब्रश को इन 5 डिफरेंट तरीकों से इस्तेमाल कर आप भी पा सकते हैं फ्लॉलेस मेकअप लुक
#StopIt : एथनिक लुक ट्राई कर रही हैं तो ये कॉमन फैशन मिस्टेक करने से बचें
अब POPxo मेकअप के कलेक्शन को हैलो कहिए…. , आपकी नई ब्यूटी BFF आपके फेस, आईज, लिप्स और नेल्स के लिए लाये हैं किफायती ऑल-इन-वन मेकअप किट…