ADVERTISEMENT
home / हेयर
क्या सच में Tretinoin बालों को जल्दी लंबा करने में करता है मदद? जानें

क्या सच में Tretinoin बालों को जल्दी लंबा करने में करता है मदद? जानें

इंटरनेट पर इन दिनों एक अन्य ट्रेंड काफी चर्चाओं में आ रहा है और इसका नाम Tretinoin है जिसे रेटिनोइक एसिड के नाम से भी जाना जाता है और यह वक्त के साथ बालों को बढ़ाने में मदद करता है। यदि आप इसकी कुछ बूदों से अपनी हेयरलाइन पर मसाज करती हैं तो ये अपने आप ही जादू करने लग जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने बालों को मैंटेन कर पाना आज से पहले इतना आसान कभी नहीं हुआ है। लेकिन क्या यह सच में आपके बालों को बढ़ाने में मदद करता है? चलिए आपको बताते हैं कि Tretinoin सही में आपके बालों के लिए अच्छा है भी कि नहीं।

Tretinoin क्या होता है और ये स्किन पर कैसे काम करता है?

Tretinoin के बारे में स्टीरोइड्स या फिर रेटिनॉल की तरह सोचें। यह एक नैचुरल और सिंथेटिक विटामिन ए डेरिवेटिव है, जो प्रिस्क्रिप्शन-स्ट्रेंथ रेटिनोइड होता है और एजिंग को धीरे करने, साथ ही एक्ने और फोटोएजिंग को ट्रीट करने का काम करता है। यह कोलाजन के ब्रेकडाउन को कम करता है और सेल के टर्नओवर को स्टिम्यूलेट करता है और कोलाजन या एलास्टिन के फॉर्मेशन को प्रोत्साहित करता है। साथ ही यह चेहरे से झुर्रियों और झाइयों को भी कम करने में मदद करता है।

क्या ये सही में काम करता है या फिर ये सिर्फ दावे हैं?

हालांकि, किसी भी ट्रेंड पर आंख बंद कर के भरोसा नहीं करना चाहिए। स्टडी में ऐसा पाया गया है कि रेटीनोइक एसिड को मिनोक्सिडिल के साथ मिला कर लगाने से ग्रोथ और रिकव्री होती है। लेकिन हेयर लॉस कई अलग-अलग फैक्टर की वजह से होते हैं और कुछ फैक्टर अपने आप ही ठीक भी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी पूर्वक ही इस तरह की चीजों का बालों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें।

अगर किसी को इसे ट्राई करना हो तो कैसे करें?

हमें ट्रेटिनॉइन को स्कैल्प पर लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह रिएक्शन पैदा कर सकता है और स्कैल्प पर संवेदनशीलता पैदा कर सकता है। यदि आप अपने बालों की देखभाल की दिनचर्या में रेटिनोइड्स को शामिल करना चाहते हैं तो वह एफडीए-अनुमोदित फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपको अपने स्कैल्प पर कभी भी ऐसा कुछ नहीं लगाना चाहिए जो इंटरनेट पर किसी न किसी कारण ट्रेंड में हो। तो इस ट्रेंड को हमारी तरफ से बाई-बाई जरूर मिल रहा है!

ADVERTISEMENT
04 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT