पिछले कुछ सालों से सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में भाभियां हमेशा से बदलती रही हैं। पहले अंगूरी भाभी बदलीं, फिर अनीता भाभी। अब एक बार फिर गोरी मेम के लिए मेकर्स ने एक नया चेहरा ढूंढ लिया है।
बता दें कि एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने पिछले साल ही अनीता भाभी के रूप में लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एंट्री की थी। उन्होंने शो में सौम्या टंडन को रिप्लेस किया था। उन्हें इस शो में काफी पसंद किया जा रहा था। वहीं अब खबरें सामने आई हैं कि नेहा भाबीजी घर पर हैं छोड़ने जा रही हैं, इसके बाद से फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्सुक है कि आखिर अब कौन सी एक्ट्रेस अनीता भाभी के किरदार में उन्हें दिखाई देगी।
तो हम आपको बता दें कि अब टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की नई ‘अनीता भाभी’ मिल चुकी हैं। जी हां, सौम्या टंडन के शो को अलविदा कहने के बाद नेहा पेंडसे (Neha Pendse) इस किरदार को निभा रही थी। लेकिन अब नेहा भी इस शो को टाटा बाय-बाय कहने जा रही हैं। हमें पता चला है कि नेहा पेंडसे शो छोड़ रही हैं क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वो उसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं। इसलिए मेकर्स अब नई अनीता भाभी की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान कई नाम इस बीच सामने आये हैं।
हाल ही में मिली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्त्री में चुड़ैल का रोल कर फेमस हुईं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी को मेकर्स ने अनीता भाभी के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन उनके नाम को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेंशन नहीं आई है।
बात करें अगर फ्लोरा सैनी के करियर की तो वो कई वेबसीरिज, हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ इंडियन मूवीज में भी काम कर चुकी हैं। साल 2018 में एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात बहुत हिट हुई थी। फ्लोरा ने साल 1999 में ‘प्रेमा कोसम’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।
बीते साल आई वेबसीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्समें उन्होंने बेहद हॉट इंटिमेट सीन दिए थे। अगर फ्लोरा सैनी शो के लिए हां कह देती हैं तो उन्हें अनीता भाभी के रोल में देखना दिलचस्प होगा। फ्लोरा सैनी वो अदाकारा हैं जिनके लुक से ही हॉटनेस झलकती है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स