टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब है। रील लाइफ के साथ ही इस सीरियल के सभी किरदार अपनी रियल लाइफ में भी छाए हुए हैं। जहां सीरियल का ट्रैक इन दिनों उदासी भरा है तो वहीं ऑफस्क्रीन की बात करें तो इन एक्टर्स की ज़िंदगी खुशियों से भरी हुई है। दिसंबर 2018 में पारुल चौहान (कार्तिक की मां) की शादी के बाद फरवरी 2019 में मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh- कीर्ति गोयनका) की सगाई तक, इनकी झोली खुशियों से भरी हुई है।
रील से रियल तक
अक्सर देखा जाता है कि टीवी सीरियल या फिल्मों में साथ काम करने के दौरान एक्टर्स को एक- दूसरे से प्यार हो जाता है। अगर प्यार नहीं भी हुआ तो उनके बीच दोस्ती का रिश्ता तो बन ही जाता है। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में साथ काम करने के दौरान शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ये दोनों इस सीरियल के मुख्य किरदार, नायरा और कार्तिक के तौर पर लोगों की दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है की राजकुमारी का हुआ रोका
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ही इनकी ऑफस्क्रीन जोड़ी भी काफी लोकप्रिय है। ये दोनों साथ में बेहद अच्छे लगते हैं और अक्सर सोशल इवेंट्स में साथ नज़र आते हैं।
वायरल हुआ डांस का वीडियो
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान हाल ही में अपनी कोस्टार मोहेना कुमारी सिंह का सगाई समारोह अटेंड करने के लिए गोवा गए थे। मोहेना कुमारी सिंह सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति सिंहानिया का किरदार निभाती हैं, जो कि कार्तिक की बहन और नायरा की भाभी है। असल ज़िंदगी की बात करें तो मोहेना कुमारी सिंह रीवा की राजकुमारी हैं। सुयश रावत से सगाई करने के बाद दिसंबर में इन दोनों की शादी होने की चर्चा हो रही है। मोहेना की ग्रैंड सगाई पार्टी में उनके कोस्टार्स भी पहुंचे थे, जिनमें से कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी।
फैन्स ने लगाई शादी की गुहार
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी को ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन भी काफी पसंद किया जाता है। फैन्स इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब रहते हैं। इन दोनों के डांस का वायरल वीडियो देखने के बाद से इनके फैन्स इन दोनों से जल्द ही शादी करने की गुहार लगा रहे हैं। सभी चाहते हैं कि ये दोनों अब अपने खूबसूरत रिश्ते को नया नाम दे दें। इन दोनों की जोड़ी को इतना पसंद किया जाता है कि जब सीरियल में इनके ब्रेकअप और तलाक का ट्रैक चल रहा था तो सीरियल की टीआरपी में काफी गिरावट देखी गई थी, जो कि इनके मिलने के बाद ही वापस ऊंचाई पर आ सकी।
ये भी पढ़ें :
ये रिश्ता क्या कहलाता है में खुलेगा दादी का राज़
ये रिश्ता क्या कहलाता है – कीर्ति ने नायरा से मांगा अपना बच्चा
अपनाएं शिवांगी जोशी के ये फैशन लुक्स