बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हमेशा ही अपने अलग फैशन सेंस से सबको अपना दीवाना बनाती आई हैं। अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर फिल्म प्रमोशंस, कंगना हमेशा ही अपने लुक्स का खासा ध्यान रखती हैं। ऐसा कम ही हुआ है जब कंगना रनौत को सिंपल और नो मेकअप वाले लुक में स्पॉट किया गया हो। यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी कंगना काफी स्टाइलिश और वेल ड्रेस्ड नजर आती हैं। इस बार कंगना ही नहीं मौनी रॉय को भी एयरपोर्ट पर पार्टी लुक में स्पॉट किया गया।
टीवी से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली मौनी रॉय बॉलीवुड की नई फैशनिस्टा के रूप में उभर रही हैं। गोल्ड की सफलता के बाद से मौनी अपने लुक्स का कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रही हैं, तभी तो जहां दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेज़ एयरपोर्ट पर ढीले और आरामदायक कपड़ों में नजर आती हैं वहीं एयरपोर्ट पर मौनी रॉय का ये पार्टी वियर लुक काफी चौंका देने वाला है। देखिये कंगना और मौनी का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक।
कुछ समय पहले कंगना रनौत को मुंबई एयरपोर्ट पर चिक ब्लैक ड्रेस में स्पॉट किया गया। इस ड्रेस में कंगना काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रही थीं। लुक को कम्पलीट करने के लिए कंगना ने हाई बन हेयर स्टाइल बनाया हुआ था और रात के समय सनग्लासेस लगा रखे थे। इस अंदाज से कंगना ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो एयरपोर्ट लुक की क्वीन है।
वहीं “गोल्ड” एक्ट्रेस मौनी रॉय भी मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक पार्टी वियर ड्रेस में नजर आईं। ड्रेस के साथ मौनी ने श्रृग भी कैरी किया हुआ था। इसके अलावा उन्होंने हेवी मेकअप भी कर रखा था और बाल भी कर्ल थे। मौनी को देखकर लग रहा था जैसे वो किसी नाईट पार्टी से निकलकर सीधा एयरपोर्ट पर आ गई हों। बहरहाल जो भी हो, मौनी का ये लुक एयरपोर्ट के हिसाब से काफी ओवर था।
फैंस बोले पार्टी से आ रही हैं क्या ?
कंगना रनौत और मौनी रॉय दोनों का ही एयरपोर्ट लुक काफी चौंका देने वाला था। कुछ फैंस को उनका ये लुक पसंद आया तो कुछ ने कमेंट कर पूछ ही लिया, एयरपोर्ट से आ रही हैं या पार्टी से ? अब फैंस का इनके एयरपोर्ट लुक की तुलना दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेज के एयरपोर्ट लुक से करना तो लाज़मी है।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
ये क्या! करिश्मा तन्ना कर रही हैं मौनी रॉय की नकल, नागिन के रोल के बाद अब ड्रेस भी पहनी एक जैसी
कुमकुम भाग्य की ‘प्रज्ञा’ सृति झा ने शेयर की स्कूल ड्रेस में फोटो, कहा, “ज़िन्दगी से बेखबर थी तब…”
“जलेबी” फिल्म के पोस्टर का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक, अनुष्का शर्मा ने ली चैन की सांस
#DIY: छोटे बालों को जल्द लंबा करने के लिए ये 5 घरेलू नुस्खे हैं बड़े काम के