अखबार, टीवी और वेबसाइट से लेकर मोहल्ले की खबरों और व्हॉट्सएप के ग्रुप्स तक, हर जगह सिर्फ और सिर्फ कोरोनावायरस (coronavirus) का ज़िक्र हो रहा है। अपने देश से लेकर विदेशों तक के हाल जाने जा रहे हैं। इन सबके बीच लोग घबरा रहे हैं, किसी को पैनिक अटैक आ रहा है तो किसी का ब्लड प्रेशर घट-बढ़ रहा है। गलती उनकी भी नहीं है, दरअसल, इस समय सभी लोग इस महामारी के बारे में सोच-सोच कर इस कदर परेशान हो चुके हैं कि उठते-बैठते, सोते-जागते सिर्फ उसी के बारे में सोच रहे हैं। आपका मूड फ्रेश करने के लिए हमने कुछ ऐसी गुड न्यूज़ (good news) की लिस्ट बनाई है, जिन्हें पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
दिल को खुश करेंगी ये खबरें
सरकार से लेकर आम जन तक, सभी अपने-अपने स्तर पर कोरोनावायरस नामक इस आपदा से जूझने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस दौरान देश-दुनिया भर के लोग कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या के बारे में जानने के साथ ही इस बात में भी रुचि रख रहे हैं कि किस देश में इससे बचाव के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में दिलोदिमाग में नेगेटिविटी का एक्सट्रा डोज़ बढ़ता जा रहा है, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी गुड न्यूज़ (good news), जो आपके लिए पॉज़िटिविटी के शॉट्स का काम करेंगी।
1. पब्लिक की भारी मांग पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 90 के दशक में प्रसारित होने वाले धार्मिक शो ‘रामायण’ को फिर से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर टेलीकास्ट करने की मंजूरी दे दी है। इसका पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात के 9 बजे टेलीकास्ट होगा।
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
@PIBIndia@DDNational
Governor’s address to media https://t.co/vsfV13L0UK
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 27, 2020
Who says our policmen can't think out of the box to keep you at Home#Lockdown21 #StayHomeSaveLives #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/zGoCCcodMp
— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) March 27, 2020
6. डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर DTH अपने यूज़र्स को 30 दिन की एक्सट्रा सर्विस फ्री में ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपने यूज़र्स को UPP (Undeducted Purchase Price) अमाउंट पर 30 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है। इस ऑफर के तहत उन यूज़र्स को एक महीने की फ्री सर्विस दी जाएगी, जो एक ही बार में साल भर का रिचार्ज करवा रहे हैं।
Recharge karo aur savings bhi!
— d2h (@officiald2h) March 26, 2020
To recharge visit: https://t.co/r8DWBF14Rv pic.twitter.com/rlJolHV7Uj
Add-on 4G Data voucher to stay connected. Always.https://t.co/OJ7ZTAFdEU#COVID19 #StaySafe #StayConnected #JioDigitalLife pic.twitter.com/fCZiKUmzZn
— Reliance Jio (@reliancejio) March 20, 2020
Take a look at Railways staff practicing social distance while maintaining railway tracks.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 27, 2020
Only by following discipline and instructions collectively, we will succeed in combating COVID-19. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/yoOqRtjLqR
11. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली में फंसे लोगों की मदद करने के लिए बसें चलवाई हैं। यह सेवा उन लोगों के लिए काफी काम की है, जो दूसरे राज्यों में स्थित अपने गांवों के लिए पैदल ही चले जाने के लिए तत्पर हैं।
कोरोना के संबंध में… https://t.co/e1hU3sPWUI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 27, 2020
यह दौर बेहद मुश्किल है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। इससे जूझने के लिए कोई भी तैयार नहीं था, मगर हम सभी अपनी मज़बूत इच्छाशक्ति और धैर्य के साथ इससे लड़ सकते हैं। घरों से बाहर मत निकलिए, सरकार व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे आदेशों का पालन करिए और स्वस्थ रहिए।