इतनी कम उम्र में ही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइनों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी आलिया भट्ट आज 26 साल की हो गई हैं। इन दिनों वो एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में हैं।
गुरुवार देर रात आलिया भट्ट के जन्मदिन कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें वो अपनी फैमिली और बेस्ट फ्रेंड्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फोटो में वो केट काटती हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट के जन्मदिन के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने उन्हें खास सरप्राइज दिया। रणबीर आधी रात को अचानक आलिया के घर पहुंच गये और बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में रणबीर को आलिया के घर में एंट्री लेते हुए मीडिया ने स्पॉट कर लिया और जब ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आईं तो तेजी से वायरल होने लगी। लोगों ने तो यहां तक कह दिया, ''गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर बॉयफ्रेड तो जायेगा ही, इसमें क्या गलत है।''
View this post on Instagram
सिनेमा जगत की खबरों की मानें तो इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं और बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल भी बने हुए हैं। दोनों अक्सर एक- दूसरे के साथ पार्टी, फंक्शन और घूमते हुए देखे जाते हैं। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरू हुई थी। चर्चा ये भी काफी गर्म है कि दोनों जल्द ही एक- दूसरे के साथ शादी करने वाले हैं।
अभी हाल ही में उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में ये बताया कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहती हैं। उनकी शादी को लेकर मीडिया में तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, जिसपर उनका कहना है, ''ये सब बकवास बातें हैं। ऐसा नहीं है कि शादी का सीजन चल रहा है तो मैं भी शादी कर लूं। शादी का ख्याल अभी तक मेरे दिमाग में भी नहीं आया है। मुझे अभी और काम करना है।''
बता दें कि आलिया की फिल्म 'कलंक' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में वो वरुण धवन के साथ नजर आयेंगी। वहीं रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें -
अंबानी के बेटे की शादी में छा गया बॉलीवुड की इन पटाखा हीरोइनों का हॉट देसी लुक, देखिए किसने क्या पहना
आलिया के ये फिल्मी किरदार सिखाते हैं कैसे करें जिंदगी से प्यार
इस वीडियो में देखिए क्या हुआ जब रणवीर के सामने आ गई एक नहीं बल्कि दो- दो दीपिका पादुकोण
क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते के लिए राजी हैं डैडी महेश भट्ट?