ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
कैसे दिया ज़रीन खान ने Body Shaming करने वालों को मुंहतोड़ जवाब!!

कैसे दिया ज़रीन खान ने Body Shaming करने वालों को मुंहतोड़ जवाब!!

हेट स्टोरी-3 की सिया दीवान बनी ज़रीन खान की सेक्सी बॉडी को देख कर आपकी मुंह से Wow तो जरूर ही निकला होगा लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि शुरू से ज़रीन ऐसी नहीं थी।Zareen khan

ज़रीन खान ने अपने फेसबुक वाल पर अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि आज अपने पुराने तस्वीरों को देख कर मैं खुद के ऊपर गर्व महसूस करती हूँ…ऐसा नहीं कि पहले मुझे खुद पर गर्व नहीं था लेकिन काफी सारे लोगों ने मुझे “मोटी” और बड़े साइज के होने का टैग दिया लेकिन मैंने कभी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि यह मेरी बॉडी है और मुझे इसके साथ क्या करना है इसका decision सिर्फ मैं ले सकती हूँ। मैंने वही किया जो मुझे अच्छ लगा।

ज़रीन ने बताया है कि किस तरह से weight-loss करने के बाद उनके बॉडी पर स्ट्रेच मार्क्स पड़ गए हैं लेकिन वह उन मार्क्स को दिखाने में कोई परहेज नहीं करती।

“आखिर मैं क्यों न दिखाऊं? जो लोग मुझ पर कमेंट करते हैं उन्हें जरा सा भी अंदाज़ा नहीं है कि मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए क्या किया है।”zareen 2

ADVERTISEMENT

ज़रीन खान ने बताया है कि आप चाहे कैसे भी हों लेकिन आपको खुद के ऊपर हमेशा गर्व होना चाहिए।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना- ये गाना गुनगुनाये और अपनी मंज़िल तक बढ़ते जाए।

Images: Zareen Khan’s Facebook, Instagram 

यह भी पढ़ें: हर लड़की की Body में होते हैं ये 10 बदलाव उसके 20’s में!

यह भी पढ़ें: ये 9 बातें कहती हैं बंद करें दूसरों की परवाह करना!

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT