खुद पर हंस-हंसकर दूसरों को भी हंसाने वाली लाफ्टर क्वीन भारती सिंह को कौन नहीं जानता। उनको तो देखते ही हंसी आने लगती है और अगर उनकी बातें सुन लो तो अपना पेट पकड़ना पड़ता है लेकिन हंसी बंद होने का नाम नहीं लेती। ऐसे में अगर आपको उनका मुंह लाल और आंखों से बहते आंसू दिखें तो आप क्या कहेंगे? यही ना कि इस हंसती खेलती मोटी सी, छोटी सी गुड़िया भारती सिंह को किसने रुला दिया। हमने तो बहुत पूछा कि क्या बात है, अभी एक साल भी नहीं हुआ शादी को…। क्या नये नवेले पति हर्ष लिंबचिया ने रुला दिया किसी बात पर…. क्या अभी से ही लड़ाई- झगड़ा होने लगा? लेकिन कुछ बोल ही नहीं रही हैं। अब आप ही देख लीजिए ये वीडियो, जिसमें लाफ्टर क्वीन भारती सिंह रोए ही जा रही हैं और उनका रोना किसी भी तरह से कम ही नहीं हो रहा है।
सीरियस रोल चाहिए
अच्छा, अब समझ आया कि ये तो मजाक की बात थी। दरअसल अब तक भारती को किसी ने सीरियसली लिया ही नहीं है। हमेशा उनसे कॉमेडी के ही रोल करवाए जाते हैं। अब कॉमेडी करते करते भारती कॉमेडी से काफी ऊब गई हैं। तो उन्होंने सोचा कि अपना सीरियल रूप भी लोगों को दिखा दिया जाए और उन्होंने आजकल काफी पॉपुलर हो रही म्यूजुकली एप की मदद से ये वीडियो तैयार कर दिया। है ना मजेदार…। यहां भी भारती ने हंसा ही दिया ना। तो क्या आप देंगे भारती को कोई सीरियल रोल?
इन्हें भी देखें –
1. लेक कोमो की खूबसूरत विला में होगी दीपिका- रणवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग
2. लाफ्टर क्वीन भारती सिंह की शादी की तैयारियां पूरी, देखें इनका प्री वेडिंग शूट
3. मिस से मिसेज़ हुईं कॉमेडियन भारती सिंह, हर्ष लिंबचिया से गोवा में की डेस्टिनेशन वेडिंग
4. जानें, कैसे कामवाली बाई से स्टैंडअप कॉमेडियन बन गईं दीपिका म्हात्रे!