भारतीय घरों में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए आमतौर पर मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है। बाज़ार के मक्खन से ज्यादा सेहतमंद और स्वादिष्ट होता है घर का बना सफेद मक्खन (white butter)। इसे बनाने में थोड़ा समय ज़रूर लग सकता है, मगर यह स्वाद, सेहत और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। चेहरे पर केमिकल युक्त फेस पैक लगाने या कॉस्मेटिक सर्जन और ब्यूटी एक्सपर्ट्स से अच्छी और सेहतमंद त्वचा के टिप्स लेने से बेहतर रहेगा घर के आसान ब्यूटी टिप्स (beauty tips) अपनाना। किचन में पाए जाने वाले तमाम मसालों व अन्य सामग्रियों की ही तरह सफेद मक्खन भी हम सबके लिए काफी लाभप्रद है।
त्वचा के लिए मक्खन के फायदे White Butter Benefits for Skin
हमारे घर में ऐसी कई सामग्रियां मौजूद हैं, जो हमारी स्किन का टेक्सचर सुधारने में हमारी मदद कर सकती हैं। सफेद मक्खन भी उन्हीं खास सामग्रियों में से एक है। सफेद मक्खन में कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन डी और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। मक्खन में फैटी एसिड और विटामिन ई भी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। ये दोनों तत्व त्वचा को न सिर्फ मॉइश्चराइज़ करते हैं, बल्कि मुलायम बनाकर उसका ग्लो भी बढ़ाते हैं। मक्खन का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।
सफेद मक्खन फेस पैक
त्वचा को मुलायम और सुंदर बनाने के लिए आप घर पर ही सफेद मक्खन फेस पैक (white butter face pack) बना सकते हैं। जानिए, कैसे।
केला और मक्खन फेस पैक (Banana & Butter Face Pack)
सामग्री:
1 पका केला
सफेद मक्खन
विधि:
1. पके केले को मैश करके स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
2. अब केले के पेस्ट में मक्खन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
3. इस फेस पैक को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद मुंह धो लें।
बालों और त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं गुड़ के ये हेयर और फेस पैक
सामग्री:
1 पका केला
सफेद मक्खन
विधि:
1. पके केले को मैश करके स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
2. अब केले के पेस्ट में मक्खन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
3. इस फेस पैक को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद मुंह धो लें।
बालों और त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं गुड़ के ये हेयर और फेस पैक
खीरे और मक्खन का फेस पैक (Cucumber & white butter face pack)
सामग्री:
खीरा
मक्खन
विधि:
1. एक खीरा लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2. इसे ब्लेंड कर प्यूरी तैयार कर लें।
3. अब खीरे के इस पेस्ट में बिना नमक वाला मक्खन डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
4. 20 मिनट तक चेहरे पर इस फेस पैक को लगाए रखने के बाद साफ पानी से मुंह धो लें।
इन रेसिपीज़ से घर पर ही बना सकते हैं अखरोट का मक्खन, जानिए कैसे
सामग्री:
खीरा
मक्खन
विधि:
1. एक खीरा लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2. इसे ब्लेंड कर प्यूरी तैयार कर लें।
3. अब खीरे के इस पेस्ट में बिना नमक वाला मक्खन डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
4. 20 मिनट तक चेहरे पर इस फेस पैक को लगाए रखने के बाद साफ पानी से मुंह धो लें।
इन रेसिपीज़ से घर पर ही बना सकते हैं अखरोट का मक्खन, जानिए कैसे