वेजाइनल डिस्चार्ज एक बहुत ही सामान्य समस्या है और कई महिलाओं को यह समस्या होती है। ऐसे में वेजाइनल डिस्चार्ज से अपनी पैंटी को सुरक्षित और ड्राई रखने के लिए कई महिलाएं पैंटी लाइनर (pantie liner) का इस्तेमाल करती हैं। इससे उन्हें पूरे दिन ड्राई, फ्रेश और क्लीन फीलिंग आती हैं। हालांकि, पैंटी लाइनर को हमेशा 3 से 4 घंटों के अंदर बदलते रहना चाहिए। केवल वेजाइनल डिस्चार्ज ही नहीं बल्कि कई बार बहुत कम होने वाले मेंसुरल फ्लो के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाता है।
Table of Contents
- पैंटी लाइनर क्या होते हैं? – What is Panty Liners in Hindi
- पैंटी लाइनर का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए? – When and How to Use Panty Liner in Hindi
- पैंटी लाइनर के फायदे – Benefits of Panty Liner in Hindi
- बेस्ट पैंटी लाइनर्स – Best Panty Liner In Hindi
- क्या पैंटी लाइनर के कुछ नुकसान हैं? – Panty Liner Side Effects in Hindi
- सेनेटरी पैड और पैंटी लाइनर में क्या अंतर है? – Difference Panty Liners and Sanitary Pads in Hindi
पैंटी लाइनर क्या होते हैं? – What is Panty Liners in Hindi
पैंटी लाइनर कई तरह की शेप, पोर्टेबिलिटी ऑप्शन, साइज, जैसे कि स्मॉल और कॉम्पैक्ट से लेकर लार्ज और कॉम्पैक्ट पैंटी लाइनर तक। प्रोटेक्टिव पेंटी लाइनर्स को हैवी वेजाइनल डिस्चार्ज और कम होने वाले मेंसुरल फ्लो के लिए बनाया गया है। पैंटी लाइनर के कुछ स्टाइल ऐसे भी होते हैं, जो थॉन्ग्स में फिट हो जाते हैं। डिस्पोजेबल पैंटी लाइनर में नीचे की तरफ चिपकन होती है, जिससे वो एक ही जगह टिके रहते हैं। वहीं कुछ पैंटी लाइनर ऐसे भी होते हैं, जिनमें विंग्स होते हैं और उन्हें अंडरवियर के नीचे की तरफ लगाया जाता है, ये अधिक स्टेबिलिटी देते हैं।
पैंटी लाइनर का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए? – When and How to Use Panty Liner in Hindi
पैंटी लाइनर के फायदे – Benefits of Panty Liner in Hindi
बेस्ट पैंटी लाइनर्स – Best Panty Liner In Hindi
आज के वक्त में मार्केट में कई कंपनियां हैं जो पैंटी लाइनर्स बेचती हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए best panty liners in Hindi लेकर आए हैं। आप इन पैंटी लाइनर्स को आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर चाहें तो ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।
SIRONA ULTRA-THIN SMALL PANTY LINERS
यह पैड से लाइट होते हैं और आपको अधिक वक्त तक फ्रेश रहने में मदद करते हैं। ये आपको प्रोटेक्शन देती है अनईजी यूरिन इंकॉन्टिएंस, व्हाइट डिस्चार्ज, वेजाइनल पर्सपिरेशन, पीरियड स्पॉटिंग आदि से। आप चाहें तो इन्हें पीरियड स्पॉटिंग के दौरान या फिर लाइट फ्लो वाले दिन भी लगा सकती हैं ताकि आपके कपड़ों पर स्पॉटिंग ना हो। पैंटी लाइनर एक एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन लेयर बनते हैं, अगर आप टेंपॉन या फिर मेंस्ट्रुअल कप का पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं।
Pee Safe Aloe Vera Panty Liners
कॉम्फी सॉफ्ट सरफेस और कर्वी डिजाइन के साथ यह आपको एक्स्ट्रा कंफर्ट देता है। पी सेफ के ये पैंटी लाइनर लड़कियों और महिलाओं दोनों के लिए ही बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, अगर आप व्हाइट डिस्चार्ज का सामना कर रही हैं। आप इनका इस्तेमाल पीरियज के दौरान पीरियड स्पॉटिंग को होने से रोकने के लिए भी कर सकती हैं।
Sofy Daily Fresh Pantyliner
इसमें क्विक एब्जॉर्ब पोर्स हैं जो एब्जॉर्ब डिस्चार्ज या फिर मेंस्ट्रुअल स्पॉट्स को सोखने में मदद करता है और आपकी पैंटी को क्लीन रखता है।
क्या पैंटी लाइनर के कुछ नुकसान हैं? – Panty Liner Side Effects in Hindi
सेनेटरी पैड और पैंटी लाइनर में क्या अंतर है? – Difference Panty Liners and Sanitary Pads in Hindi
पैंटी लाइनर |
सेनेटरी पैड |
पैंटी लाइनर एक प्रकार का पतला पैड होता है, जिसका इस्तेमाल वेजाइनल डिस्चार्ज या फिर लो ब्लड फ्लो को सोखने के लिए किया जाता है। |
सेनेटरी पैड को पीरियड के दौरान होने वाली ब्लीडिंग को सोखने के लिए ही डिजाइन किया गया है और इसका उपयोग भी पीरियड के दौरान ही किया जाता है। |
आप इसे सामान्य वेजाइनल डिस्चार्ज के दौरान पहन सकती हैं। |
वेजाइनल डिस्चार्ज को सोखने के लिए आप सेनेटरी पैड का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। |
लो या कम फ्लो के लिए भी पैंटी लाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। |
हैवी और कम फ्लो दोनों के लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल किया जा सकता है। |
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!