चाहे कोई इवेंट में हो या फिर ऑफिस में, आपके कपड़े पहनना का तरीका आपके चेहरे से ज्यादा ध्यान खींचता है। हमारे वॉडरोब में यूं तो तमाम ऑप्शन होते हैं आउटफिट के लेकिन जब बारी परफेक्ट दिखने की आती है तो उसमें से कुछ गिने-चुने ही कपड़े ऐसे होते हैं जिन्हें आप पहनना पसंद करते हैं। ऐसा इसीलिए होता है कि वो कुछ कपड़े हमारी हाइट को कॉम्प्लीमेंट करते हैं और इस वजह से हमें अपना लुक उन आउटफिट्स में ज्यादा परफेक्ट नजर आता है।
हाइट के अनुसार करें कपड़ों का चुनाव | Wear Height Wise Clothes To Look Presentable Fashion Tips in Hindi
ऑफिस जाते समय या इंटरव्यू के लिए जाते समय प्रेजेंटेबल दिखना ज्यादा जरूरी है। नहीं तो आपको वह इंप्रेशन नहीं मिलेगा जो आप चाहते हैं। तो आइए यहां जानते हैं कि हाइट के हिसाब से अपने लिए किस तरह के आउटफिट चुनने चाहिए –
छोटे और गठीले कद वाले लोगों के लिए
अगर आप गठीले हैं, तो लम्बे दिखने के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिक करें। गलती से भी ढीले कपड़े न पहनें। इसके विपरीत आपको फिट और स्लिम कपड़े पहनने चाहिए ताकि अगर आपकी हाइट कम है तो भी आपका फ्रेम लंबा दिखेगा। वहीं बहुत कम हाइट वालों को शॉर्ट ड्रैसेज, हॉरीजंटल प्रिंट, शर्ट, टॉप या आड़े-तिरछे प्रिंट वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे हाइट और कम लगती है। साथ ही अगर आपकी बॉडी टोन्ड और फिट हैं तो आकर्षक प्रिंट वाले कपड़े पहनें। यह प्रिंट लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा।
शॉर्ट हाइट गर्ल्स न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो
लंबे और दुबले-पतले लोगों को के लिए
आप पतले दिख सकते हैं क्योंकि आप लम्बे हैं। इसलिए ढीले कपड़े पहनने में कोई हर्ज नहीं है। साथ ही आप बलून टॉप या स्लीव्स पहनकर आकर्षक दिख सकती हैं। साथ ही लंबे और सांवले लोगों पर हल्के रंग अच्छे लगते हैं और लंबे गोरे लोगों पर गहरे रंग अच्छे लगते हैं।
औसत कद के लोगों के लिए
वहीं औसत कद की लड़कियों को बरमूडा शॉर्ट्स पहनना चाहिए, इसके साथ लंबा ट्राऊजर पहनने से भी आपकी हाइट एकदम सही लगेगी। अलग दिखने के लिए एक्सेसरीज पहननी चाहिए। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। अगर आप ओवरसाइज बैग लेगे तो वह बहुत ही सुंदर लगेगा।
जैकेट हर किसी के लिए है बेस्ट ऑप्शन
जैकेट ब्लेज़र और कोट पहनकर कोई भी अट्रेक्टिव और प्रेजेंटेबल दिख सकता है। तो चाहे आप मोटे हों या लंबे, यह विकल्प सभी के लिए बढ़िया हो सकता है। जैकेट पहनते समय आपका कॉन्फिडेंस अच्छा होना चाहिए क्योंकि जैकेट एक ऐसा आउटफिट है जो हर तरह की हाइट वाले लोगों पर सूट करता है।
इस सुपर मॉडल के स्टाइल को कॉपी करती हैं उर्फी जावेद! हमारे पास है इसका प्रूफ