ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
#वायरल वीडियो: हयूमर के साथ प्रीति जिंटा का रेस्पॉन्सिबिलिटी सेंस भी है गज़ब

#वायरल वीडियो: हयूमर के साथ प्रीति जिंटा का रेस्पॉन्सिबिलिटी सेंस भी है गज़ब

 

मानना पड़ेगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का सेंस ऑफ हयूमर गज़ब का है, तभी तो वह समय- समय पर अपने इंस्टाग्राम पर इतने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। अगर आप प्रीति जिंटा के इंस्टाग्राम को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि वह बाकी सेलिब्रिटीज़ की तरह सिर्फ अपने और अपनी फिल्मों के ही वीडियो या पिक्चर्स शेयर नहीं करती हैं, बल्कि हम और आपकी तरह रोजमर्रा की जिंदगी से रिलेटेड फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। इसके साथ खास बात यह भी है कि अपने शेयर किये गये वीडियो के साथ वह कमेंट्स भी ऐसे करती हैं कि जिनसे सोसायटी के प्रति उनका सेंस ऑफ रेस्पॉन्सिबिलिटी भी नजर आता है। आइये हम आपको दिखाते हैं प्रीति के शेयर किये हुए फोटो और वीडियो –

1. नशे में धुत आदमी की गोल है दुनिया

यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रीति लिखती हैं कि नशे में धुत यह आदमी यह साबित कर रहा है कि उसकी दुनिया के साथ- साथ सारी दुनिया गोल है। 🙈 वह बहुत लकी है कि जिंदा है। पीने के बाद सड़कों पर आना आपको काफी मजेदार जरूर लग सकता है लेकिन काफी खतरनाक भी है। देखें यह वीडियो –

2. ऊपरवाला सब देख रहा है

अभी कुछ ही दिन पहले प्रीति ने एक और मस्त वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें एक चोर को एक आदमी की पॉकेट मारते हुए देखा जा सकता था। प्रीति ने इसका कैप्शन दिया था – ऊपरवाला सब देख रहा है। इस वीडियो की सबसे खास बात यह थी कि जब इस पॉकेटमार चोर ने पॉकेट मारने के बाद देखा कि उसकी यह हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है तो उसने पर्स को जमीन पर गिरा कर उसके मालिक को वापस कर दिया और कैमरे की ओर देखते हुए अपनी भूल की माफी मांग ली। आप भी देखें इस वीडियो को –

ADVERTISEMENT

3. अपनी कहानी खुद कहने वाली तस्वीर

एक और फोटो शेयर की है प्रीति जिंटा ने जो जबरदस्त है। इस फोटो के साथ प्रीति जिंटा लिखती हैं कि यह फोटो 1000 शब्द खुद कह रही है। बचाओ…. हे हे हे हे!!! आप भी इस फोटो को जरूर देखें और अपनी राय दें।

हम तो प्रीति के इंस्टाग्राम के फैन हो गए। प्रीति, आप कहां कहां से ले आती हैं ऐसी अजब- गजब पोस्ट…?

आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छू के साथ। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है।

इन्हें भी देखें –

ADVERTISEMENT

1. देखें, बॉलीवुड की इन हॉट सेलिब्रिटीज़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं अपनी सेक्सी फोटो

2. फिटनेस की दीवानी इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के वीडियो देखकर आप भी ले लीजिए कुछ प्रेरणा

3. जानलेवा बीमारी कैंसर से संघर्ष करने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़

26 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT