ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
गोवा की बारिश में आग लगा रही हैं चोपड़ा सिस्टर्स, वायरल हुआ ये रेन डांस वीडियो

गोवा की बारिश में आग लगा रही हैं चोपड़ा सिस्टर्स, वायरल हुआ ये रेन डांस वीडियो

वेकेशन हर किसी को पसंद होते हैं, काम से छुट्टी लेकर हर कोई फुर्सत के पल बिताना चाहता है। फिर चाहे वो हम और आप जैसे आम लोग हों या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज। हर कोई सिर्फ वेकेशन के मूड में ही नजर आ रहा है। तभी तो कपूर सिस्टर्स हों या फिर चोपड़ा सिस्टर्स, सभी अपने बिज़ी शेड्यूल से वक़्त निकाल कर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।

गोवा पहुंची चोपड़ा सिस्टर्स

आपको बता दें कि इस समय प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा गोवा में हॉलिडे मना रही हैं और वहां के मौसम का जम कर लुत्फ़ भी उठा रही हैं। गोवा में इस समय बारिश का मौसम है और ऐसे में किसी का भी मन मचलना वाजिब है। कुछ यही हाल हो रहा है प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा का भी। गोवा की बारिश में दोनों बहनें “टिप- टिप बरसा पानी…” गाने पर रेन डांस का मज़ा उठा रही हैं। परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। आप भी देखें चोपड़ा सिस्टर्स का ये चुलबुला सा रेन डांस वीडियो…..

परिवार संग निक जोंस भी है गोवा में

प्रियंका चोपड़ा अपने पूरे परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं और यहां उनका साथ दे रहे हैं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और अमेरिकन सिंगर निक जोनास। इंटरनेट पर प्रियंका और निक जोनास की वेकेशन पिक्चर्स काफी वायरल हो रही हैं। लगता है कि ये लवबर्ड्स गोवा के मॉनसून का भरपूर मज़ा उठाना चाहते हैं।

priyanka-nick-x510 5066257

ADVERTISEMENT

Priyanka family

कपूर सिस्टर्स की लंदन डायरीज

सिर्फ चोपड़ा सिस्टर्स ही नहीं बल्कि कपूर खानदान की बेटियां यानि करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी इस समय पूरे परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। लंदन में दोनों सिस्टर्स का साथ देने सोनम कपूर भी अपने पति आनंद आहूजा के साथ पहुंची हैं। वहीं सबने एक साथ मिलकर करिश्मा कपूर के 44वें बर्थडे को भी सेलिब्रेट किया। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करिश्मा कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की पिक्चर्स भी शेयर की हैं।

karishma kapoor birthday1

karishma kapoor birthday

ADVERTISEMENT

karishma kapoor birthday2

Pics

इमेज सोर्सः Instagram 

ये भी पढ़ें

ADVERTISEMENT

जब ये फैट बॉलीवुड एक्ट्रेस हो सकती हैं फिट तो आप क्यों नहीं…

तस्वीरों में देखें टीवी सीरियल्स की सीधी- सादी बहुओं का हॉट एंड सेक्सी अवतार

7 शेड्स आॅफ नियाः लिपस्टिक के ऐसे अजीबो गरीब शेड्स तो सिर्फ निया शर्मा ही लगा सकती है

26 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT