बोरी, सेफ्टी पिन, शीशे, फूल, रस्सी, ब्लेड के बाद अब उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने क्रिएटिव लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इस बार उर्फी ने अपनी बॉडी पर निठाई पर सजाई जाने वाली चांदी वर्क लगाकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में उर्फी ने अपनी अपर बॉडी को छुपाने के लिए चांदी वर्क का यूज किया है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा है, इल्युमिनेटिंग। इसके लिए मैंने चांदी वर्क यूज किया है। अपने इस लुक के लिए उर्फी ने जेल लगे हुए बाल और ग्लॉसी मेकअप अपनाया है।
उर्फी की इस पोस्ट पर उनके इंडस्ट्री के दोस्तों मे मजेदार कमेंट्स दिए हैं और किसी ने लिखा है वॉव तो किसी ने कुछ इमोजी यूज किया है। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने उर्फी के लिए लिखा है. काजू कतली।
कुछ इंटरनेट यूजर्स को उर्फी का इस तरह टॉपलेस होकर चांदी वर्क यूज करना पसंद नहीं आया है और वो भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस का क्रिएटिव प्रजेन्टेशन वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि उन्होंने अभी तक कई नायाब लुक्स लोगों को दिए हैं।
उर्फी के बारे में ये कहना बिलकुल सही है कि उन्हें आप पसंद करे न करें, उन्हें इग्नोर करना बहुत मुश्किल है। इस साल वो कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को पछाड़ कर गूगल की मोस्ट सर्च सेलेब की लिस्ट में काफी आगे थी। साथ ही रणवीर सिंह और फेमस इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर हैरिस रीड ने भी उनके लुक और फैशन सेंस पर चर्चा की थी।