ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Uorfi Javed In Chandi Vark

उर्फी जावेद ने चांदी वर्क से कवर की अपनी बॉडी, एक्ट्रेस के तरीके हैं बड़े क्रिएटिव

बोरी, सेफ्टी पिन, शीशे, फूल, रस्सी, ब्लेड के बाद अब उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने क्रिएटिव लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इस बार उर्फी ने अपनी बॉडी पर निठाई पर सजाई जाने वाली चांदी वर्क लगाकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

तस्वीरों में उर्फी ने अपनी अपर बॉडी को छुपाने के लिए चांदी वर्क का यूज किया है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा है, इल्युमिनेटिंग। इसके लिए मैंने चांदी वर्क यूज किया है। अपने इस लुक के लिए उर्फी ने जेल लगे हुए बाल और ग्लॉसी मेकअप अपनाया है। 

uorfi Javed In Chandi Vark
साभार- इंस्टाग्राम

उर्फी की इस पोस्ट पर उनके इंडस्ट्री के दोस्तों मे मजेदार कमेंट्स दिए हैं और किसी ने लिखा है वॉव तो किसी ने कुछ इमोजी यूज किया है। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने उर्फी के लिए लिखा है. काजू कतली। 

uorfi Javed In Chandi Vark
साभार- इंस्टाग्राम

कुछ इंटरनेट यूजर्स को उर्फी का इस तरह टॉपलेस होकर चांदी वर्क यूज करना पसंद नहीं आया है और वो भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस का क्रिएटिव प्रजेन्टेशन वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि उन्होंने अभी तक कई नायाब लुक्स लोगों को दिए हैं।

ADVERTISEMENT

उर्फी के बारे में ये कहना बिलकुल सही है कि उन्हें आप पसंद करे न करें, उन्हें इग्नोर करना बहुत मुश्किल है। इस साल वो कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को पछाड़ कर गूगल की मोस्ट सर्च सेलेब की लिस्ट में काफी आगे थी। साथ ही रणवीर सिंह और फेमस इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर हैरिस रीड ने भी उनके लुक और फैशन सेंस पर चर्चा की थी।

29 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT