सायंतनी ने जवाब में कहा कि, ‘पहले मुझे अपने IQ का साइज या लेवल तो बताओ, मुझे लगता है कि वह जीरो भी नहीं होगा।’ यही नहीं इस घटना के बाद सायंतनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉडी शेमिंग और मेंटल हेल्थ से जुड़ी कई बातें भी शेयर की। इसमें उन्होंने ऐसे अभद्र सवालों के मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बात की है। उन्होंने शरीर के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान देने की बात कही।
सायंतनी घोष ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक थ्रेड साइज सोच को खत्म करने के लिए। मैंने देखा कि आज #WorldHealthDay है लेकिन आप सभी जानते है कि मेंटल हेल्थ हमारी बॉडी का सबसे अहम हिस्सा है? अपने शारीर को फिट करते समय दिमाग को फिट करना ना भूलें। यही समय है अपनी बॉडी टाइप्स को नार्मल करने का। मैं इस बदलाव के लिए तैयार हूं। क्या आप हैं?’
आपको बता दें कि सायंतनी घोष ने साल 2006 में ‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो कोलकाता की रहने वाली हैं। अब तक वो टीवी सीरियल ‘घर एक सपना’, ‘रक्त संबंध’, ‘महाभारत’, ‘बनूं मैं तेरी दुलहन’, ‘सबकी लाडली बेबो’, ‘गीत हुई सबसे पराई’और ‘संजीवनी 2’ और ‘ नागिन 4’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं। उन्होंने कुछ बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। यही नहीं इसके अलावा सायंतनी ने बॉलीवुड की 2013 में वह अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में भी काम किया है।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।