ADVERTISEMENT
home / फैशन
टीवी की मधुबाला का ये साड़ी वाला सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

टीवी की मधुबाला का ये साड़ी वाला सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

छोटे पर्दे की मधुबाला यानि कि टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी इन दिनों अपने किसी न किसी वीडियो को लेकर सर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर दृष्टि का साड़ी वाला एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका अंदाज काफी सेक्सी नजर आ रहा है। दृष्टि के सेक्सी साड़ी वाले इस अवतार को देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

इस वीडियो में दृष्टि पिंक कलर की साड़ी में काफी हॉट एंड सेक्सी दिख रही हैं। उनका ये वीडियो स्लो मोशन में है और बैंकग्राउड में रोमांटिक गाना चल रहा है। इस वीडियो को खुद दृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आप भी देखिए वीडियो –

दृष्टि का वर्कआउट वीडियो भी हुआ था वायरल –

इससे पहले दृष्टि ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो जिम में पसीने बहाती हुई नजर आ रही थीं। उनके इस वीडियो को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। बता दें कि इंस्टाग्राम पर दृष्टि धामी के 1.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जिससे फैंस के लिए उनकी दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। देखिए ये वीडियो –

जल्द ही इस शो में आएंगी नजर

दृष्टि टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें क्वीन ऑफ एक्सप्रेशन भी कहा जाता है। बता दें कि दृष्टि हाल ही में ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ शो में नजर आई आई थीं। जानकारी के मुताबिक वो जल्द ही साल 2003 में सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ के दूसरे सीजन में जस्सी के मुख्य किरदार में नजर आ सकती हैं। बता दें कि दृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत ‘गीत हुई सबसे पराई’ सीरियल से की थी। लेकिन वो फेमस ‘मधुबाला’ सीरियल से हुई थीं। दिल मिल गये, एक था राजा एक थी रानी और परदेस में है मेरा दिल जैसे हिट सीरियल्स में भी वो अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

ADVERTISEMENT

drishti 1024 1539691459 618x347

डांस की शौकीन हैं दृष्टि

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले दृष्टि ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। इससे पहले वो एक डांस कोरियोग्राफर भी रह चुकी हैं और यही कारण है कि वो टीवी की बेस्ट डांसर बहुओं में से एक हैं। साल 2015 में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेड नीरज खेमका से शादी की और एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेकर उस सीजन की विनर भी बनीं।

ये भी पढ़ें –

समंदर किनारे हनीमून मना रहे प्रियंका और निक, वायरल हुई देसी गर्ल का बिकिनी वीडियो

ADVERTISEMENT

स्लिम ट्रिम सी दिखने वाली सारा का कभी 96 किलो था वजन, पापा सैफ ने दी वेटलॉस की सलाह

फिर शुरू हो रहा है आपका फेवरिट सुपरहिट सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’

श्रीसंत के एक सिरफिरे फैन ने बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को दी तेजाब फेंकने की धमकी

15 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT