साल का सबसे बड़ा त्योहार – दिवाली आ चुका है। हर तरफ रोशनी और जगमगाते दियों के बीच आप कैसे बेरौनक रह सकती हैं? आपके लिए भी तैयार होने का इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है? हम सभी चाहते हैं कि दिवाली के हर मौके पर हम स्टाइलिश लगने के साथ ही सबसे हटकर भी लगें!! तो इस दिवाली आप फ़ैशन क्वीन “सोनम कपूर” से inspiration ले सकती हैं और अगर inspiration नहीं लेना है तो उनके ये खास अंदाज़ देखकर WOW तो कह ही सकती हैं! तो चलिये जल्दी से चुन लीजिए अपना मनपसंद लुक!
1. देसी गर्ल
इस लुक के लिए अपना सिम्पल लहंगा चोली निकालें और स्टेमेंट earrings, स्मोकी eyes व प्यारे से बन (जूड़े) से ये सादा लुक पूरा करें। और जूड़े पर सुंदर सा गजरा लगाना ना भूलें।
2. सादगी भरा अंदाज़
अगर आपको ब्राइट रंग और ज़्यादा ज्वेलरी पसंद नहीं है तो ये लुक आपके लिए है। अपनी lace वर्क, चिकन वर्क, chiffon या नेट की साड़ी को सिम्पल stud earrings के साथ पहनें। इस लुक को खास बनाएगा आपका स्टेटमेंट headband।
3. न्यूट्रल / पेस्टल किसी से कम नहीं
आपको हैवि वर्क पसंद है लेकिन ज़्यादा रंग नहीं तो ये लुक try करें। इसके पेस्टल या न्यूट्रल रंग के हैवि वर्क वाले लहंगा चोली पर्फेक्ट चॉइस होगी। मिल्कमेड braid या किसी भी स्टाइलिश बन के साथ ये लुक फिनिश करें।
4. चटक रंग है कमाल!
ब्राइट चटक रंग तो हमारे त्योहारों का हिस्सा होते ही हैं! तो बस इन्हीं रंगो में अपना एंकल लेंथ अनारकली सूट पहनें – और इसे प्यारे से स्टेटमेंट झुमकों व half up half down हेयर स्टाइल के साथ carry करें। अब इस से सिम्पल क्या हो सकता है!
5. पीच की Elegance
आपको अनारकली तो पहनना है लेकिन ब्राइट रंग पसंद नहीं हैं – तो पीच रंग में इस लुक को try करें। इस elegant लुक को स्टेटमेंट रिंग व earrings के साथ पूरा करें।
6. रंगों की बहार
रंग और embroidery अगर आपकी जान है तो इस दिवाली हैवि वर्क की flared कुर्ती और उससे भी हैवि वर्क के बड़े दुपट्टे को आजमाइए। इतने सुंदर कपड़ों को सिम्पल गोल्डन सेंडल के साथ फिनिश करें। सोनम का इस आउटफिट पर तो हमारा दिल आ गया हैं ☺
7. देसी Diva
ये लुक पारंपरिक, देसी और सेक्सी vibe देता है! पारंपरिक प्रिंट व गोटा के वर्क की – न्यूट्रल और ब्राइट रंग के कॉम्बिनेशन की लहंगा चोली – दिवाली के लिए पर्फेक्ट है। इस आउटफिट को स्टेटमेंट earrings, माँग टीका, रिंग व winged eyes के साथ पूरा करें। सजने संवरने का पूरा मौका देता है ये लुक।
8. Edgy गुजराती स्टाइल
ग्रे या earthy रंग (जैसे ब्राउन etc) बहुत कम लोग पहनते हैं..दिवाली पर इन रंगों की choice आपको कुछ अजीब लग सकती है लेकिन यकीन मानिए इसे सही तरीके से पहना जाए तो यह रंग भी आपको बेहद elegant look दे सकता है। अपनी स्टाइलिश साड़ी को क्रॉप टॉप या ब्लाउज़ के साथ गुजराती स्टाइल में पहनें। इस मिनिमल लुक को स्टेटमेंट neckpiece, cuff, क्लच और fishtail braid के साथ पूरा करें। हमारा वादा हैं सभी पलट-पलट के आपको ही देखेंगे 😉
9. इन्द्रधनुष के रंग
सूट, साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो ये fusion लुक try करें। रंग-बिरंगी maxi ड्रेस को पारंपरिक वर्क वाले लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें। इस chic लुक को स्टेटमेंट झुमके और सुंदर मोजड़ियों के साथ पूरा करें।
देखा आपने कितना आसान है ये स्टाइलिश लुक पाना!! तो इस दिवाली आप कौन-सा लुक पहनने वाली हैं??
Image source: @sonamkapoor on Instagram