सोनम कपूर के एथनिक लुक हमेशा ही बहुत फैशनेबल, एलीगेंट और ट्रडिशनल होते हैं। एक्ट्रेस अपने एथनिक फैशन सेंस से हमेशा ऐसा लुक प्रजेंट करती हैं जो ऐसा हो कि उसे देखकर रिक्रिएट करने का मन करता है। एक बार फिर सोनम कपूर मे ब्लैक अनारकली में अपना ऐसा ही लुक फैन्स के साथ शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस एलीगेंट और खूबसूरत दिख रही हैं।
सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने री रितु कुमार के कलेक्शन से अनारकली सेट पहना है। ब्लैक अनारकली सेट में बरगंडी कलर का बॉर्डर है। इस अनारकली सेट में कुर्ता, हेवी एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट, दुपट्टा और चूड़ीदार था। एक्ट्रेस का ये आउटफिट और ओवरऑल लुक वेडिंग गेस्ट बनने से लेकर फेस्टिव सीजन तक के लिए परफेक्ट है। वेबसाइट पर इस अनारकली सेट की कीमत 59,500 रुपए है। इसलुक को कंप्लीट करने के लिए सोनम ने हेवी स्टेटमेंट गोल्डन ईयररिंग और छोटी सी ब्लैक बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
सोनम की तरह इस तरह का 4 पीस एथनिक आउटफिट चंदेरी व्रक वाले ब्लैक फेब्रिक या फॉइल प्रिंट वाले फेब्रिक से बनवा सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए अपनी ड्रेस के साथ स्टेटमेंट गोल्डन ईयररिंग जरूर ऐड करें और एक्ट्रेस की तरह छोटी बिंदी से अपना लुक कंप्लीट करें।
इसके कुछ समय पहले सोनम ने ब्लैक कलर के एथिनक आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की थी और इस लुक में भी उनका लुक काफी रॉयल था। एक्ट्रेस ने हाउस ऑफ मसाबा का ब्लैक कलर का फ्लोर लेंथ कुर्ती स्टाइल किया था जिसमें व्हाइट पाइपिन दी गई थी। एक्ट्रेस ने इस लुक को व्हाइट बीड्स से बने चोकर से कंप्लीट किया था।