ADVERTISEMENT
home / Handbags
#FestiveSeason: इन 6 Clutches से अपनी ड्रेस को करें Notch-Up

#FestiveSeason: इन 6 Clutches से अपनी ड्रेस को करें Notch-Up

त्यौहारोंं और शादियों का मौसम…यानि हर जगह, हर मौके, हर ड्रेस और हर मेकअप में खूबसूरत और भीड़ से अलग दिखना…वाकई बड़ा चैलेंज है। ड्रेस,एसेसरीज़ और ज्वैलरी के मिक्स एंड मैच से आप अपने लुक में बदलाव करती रहती हैं। लेकिन इसके साथ ही एक खास चीज जो आपके लुक को effect करती है वह है आपका clutch। कब कहां किस स्टाइल का क्लच होगा आपके लिए परफेक्ट चॉइस, आप चुन सकती हैं इस तरह।

1. साइज एंड शेप

क्लच 1

क्लच कैरी करते समय सबसे पहले आपको ये देखना है कि आप किस इवेंट में जा रही हैं और आपकी ड्रेस का पैटर्न क्या है। जैसे ट्रेडिशनल और इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ राउंड, स्क्वायर दोनों शेप के क्लच आप ट्राई कर सकती हैं और इनको बड़े साइज में भी चुन सकती हैं। जबकि वेस्टर्न ड्रेसेज़ के साथ मीडियम साइज और स्क्वायर शेप क्लच ही सूट करता है।

2. क्रिस्टल और बीड्स क्लच

क्लच

ADVERTISEMENT

ये clutch देखने में तो खूबसूरत होते ही हैं साथ ही जिस भी आउटफिट के साथ आप इन्हें कैरी करती हैं, ये उनकी भी ग्रेस बढ़ा देते हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी किए जाने पर ये एथनिक टच के साथ आपके लुक को कंप्लीट करते हैं तो लहंगे और साड़ी के साथ कैरी करने पर ये मॉडर्न टच देते हैं।

3. मैटेलिक  लुक क्लच

3

मैटेलिक क्लच ऐसा ऑप्शन है जो इंडियन, वेस्टर्न हर तरह की ड्रेसेज़ के साथ अच्छा लगता है। इसकी एक और यूएसपी है कि इसे बिना बहुत सोचे कभी भी कहीं भी कैरी किया जा सकता है। मतलब शादी, पार्टी या ऑफिस कहीं भी। हर तरह के आउटफिट के साथ एकदम perfect.

4. एम्बॉयड्री क्लच

4

ADVERTISEMENT

जब किसी पार्टी में खास दिखना हो तब एम्बॉयड्री क्लच एकदम सही चॉइस है। फैमिली फंग्शन में जब आप ट्रेडिशनल लुक के साथ खास और अलग दिखना है तो क्लच का ये पैटर्न इसी समय के लिए है।

5. फेब्रिक क्लच

5 फेब्रिक क्लच

ये क्लच ग्लॉसी, स्मूद लुक वाले फेब्रिक्स से बने होते हैं। इनमें प्लेन फेब्रिक या लाइट थ्रेड वर्क की चॉइस आपके पास available होती है।

6. लाइट वर्क क्लच

लाइट वर्क क्लच

ADVERTISEMENT

ये clutch न तो फेब्रिक क्लच की तरह सोबर होते हैं और न ही क्रिस्टल और बीड्स क्लच की तरह इन पर हैवी वर्क होता है। इसलिए इन्हें कैजुअल और formal ड्रेसेज़ के साथ कैरी किया जा सकता है।

Images: shutterstock, Viral Bhayani

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT