ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सुरभि चंदना ने कर्ण शर्मा से रिश्ते की अफवाह के सवाल पर नहीं दिया जवाब, एक्ट्रेस ने कही ये बात

सुरभि चंदना ने कर्ण शर्मा से रिश्ते की अफवाह के सवाल पर नहीं दिया जवाब, एक्ट्रेस ने कही ये बात

सुरभि चंदना उस वक्त लोगों की अटेंशन में आईं थी जब उनके करीबी दोस्त कर्ण शर्मा की एक पोस्ट ने दोनों के बीच जून में डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी। बिजनेसमेन ने दोनों के बीच एक रिलेशनशिप की हिंट दी थी, जब उन्होंने एक अडोरेबल तस्वीर को शेयर किया था और लिखा था, ”तुम्हारे साथ कितना भी अधिक समय बिताओ वो कभी काफी नहीं होता है लेकिन हम forever से शुरू करेंगे”। इसके बाद अफवाहों को एक बार फिर हवा तब मिली जब एक्ट्रेस ने इस महीने की शुरुआत में कर्ण के लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर की थी और इसमें उन्होंने इंफिनिटी इमोजी को शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, ”9.09.2021 #14 #BirthdayBoy।”

दरअसल, सुरभि चंदना इन दिनों अपने आने वाले शो शेरदिल शेरगिल के प्रमोशन में लगी हुई हैं और इस दौरान उन्होंने एक लीडिंग डेली से बात की और इस दौरान जब उनसे उनके अफवाहित बॉयफ्रेंड के लिए की गई पोस्ट के बारे में पूछा गया तो वह इस सवाल का जवाब देने से बचते हुए दिखाई दीं।

अफवाहित बॉयफ्रेंड के बारे में नहीं की सुरभि ने बात

एक्ट्रेस ने कहा, ”हम शेरदिशेरगिल के बारे में बात करते हैं। अगर आप इस पोस्ट के बारे में बात कर रहे हैं तो मुझे इसके बारे में बात करते हुए बहुत खुश होगी”। उन्होंने कहा, ”सभी पोस्ट मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मैं केवल यही कहूंगी कि सभी पोस्ट के पीछे एक कहानी होती है। मैं सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करती हूं, उसे मैं खुद देखती हूं। मैं अपनी पोस्ट को रिलेटेबल रखने की कोशिश करती हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मेरी पर्सनेलिटी है। और सभी पोस्ट – चाहे वो धीरज धूपर के लिए हो या फिर किसी भी चीज पर”।

अपनी सरप्राइज बर्थडे पार्टी पर एक्ट्रेस का रिएक्शन

हालांकि, सुरभि ने अपने अफवाहित बॉयफ्रेंड की पोस्ट के बारे में डिटेल में बात नहीं की। हालांकि, उन्होंने अपने जन्मदिन के बारे में जरूर बात की। दरअसल, एक्ट्रेस ने 11 सितंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाया था और इस मौके पर उनके दोस्तों ने उन्हें सरप्राइज पार्टी भी दी थी। बर्थडे सरप्राइज के बारे में बात करते हुए सुरभि ने कहा, ”मुझे इस तरह के सरप्राइज की आदत नहीं है जहां सब इंवॉल्व हो, जो मेरा असल में गैंग है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मेरा दिन बहुत ही अच्छा था, काम पर, हमने हमारी कास्ट के साथ लंच किया। शिमला में शेरदिल शेरगिल का पहला शूट किया गया था और उसकी कुछ यादें थी और इस वजह से हमारे पास शेड्यूल की कुछ बहुत ही अच्छी यादें थीं। तो हमनें उन मेमोरीज को रिविजिट किया। हम सब बैठे थे और बात कर रहे थे कि यह बहुत अच्छा था और जब मैं घर पहुंची तो मुझे बोला गया कि मैं तैयार हो कर आ जाऊं।”

ADVERTISEMENT

सुरभि ने आगे कहा, ”मुझे कोई आइडिया नहीं था कि क्या हो रहा है। हां यह वाकई overwhelming था लेकिन मैं तब तक इसे प्रोसेस नहीं कर पाई थी। उस रात मैं स्पीचलेस थी। मैं वैसे अक्सर रणवीर सिंह होती हूं, जो बोलती रहती है लेकिन उस रात मैं शांत थी लेकिन अच्छे वे में। मैं अभी तक भी इसे प्रोसेस नहीं कर पाई हूं।”

20 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT