ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
sumbul toqueer

सुंबुल तौकीर ने शालीन को किया अवॉयड, तो टीना का मजाक उड़ाते हुए पूछा, “कितना मजा आया अपनी…”

बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है और शो के ज्यादातर सदस्य अब एक दूसरे के लिए अच्छी बातें और गुज विशेज ही देते नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो अपनी बातों से या तो अपने बिहेवियर से ये जता दे रहे हैं कि शो के बाद भी उनके मन में बहुत कड़वाहट बच गई है। टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर दो ऐसी ही कंटेस्टेंट्स हैं जो शो पर अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए किसी न किसी की टांग खींचने से बाज नहीं आ रही हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

टीना ने कुछ दिनों पहले शो के विनर एमसी स्टेन के बारे में कहा था कि उसने शो में दो महीने से अधिक तो सो सो कर निकाला है। अब शो में अपने रियल साइड को दिखा चुकी सुंबुल तौकीर ने भी अपने एक इंटरव्यू के दौरान टीना की टांग खीची है। इंटरव्यू में जब सुंबुल से ये पूछा गया कि शो में कौन उन्हें प्लास्टिक जैसा लगता था तो उन्होंने टीना का नाम लिया। फिर जब उन्हें कहा गया कि अगर वो रिपोर्टर होती तो टीना से क्या पूछती, तो इसपर सुंबुल ने हंसते हुए कहा कि मैं उनसे पूछती कि कितना मजा आया अपनी बेइज्जती करा कर। Bigg Boss 16: सलमान खान ने लगाई टीना दत्ता की क्लास तो खुश हुए सुंबुल तौकीर के फैंस, कहा – ‘कर्मा…’

बता दें बिग बॉस 16 में शालीन भनोट और सुंबुल पहले अच्छे दोस्त थे और क्योंकि टीना ने कहा था कि सुंबुल को शालीन पसंद है इसी बात के बाद इनकी दोस्ती में दरार पड़ने लगी थी। शालीन ने भी सुंबुल से अपने खराब रिलेशनशिप की वजह टीना को बताया था।

अब ये चर्चाएं भी हो रही हैं कि बिग बॉस 16 की सफलता के लिए रखी गई पार्टी में सुंबुल और शालीन के बीच की कोल्ड वाइब्स बहुत ज्यादा नजर आ रही थी और दोनों सेलेब्स ने एक दूसरे को हैलो बोलने के अलाावा आपस में कोई बात नहीं की। 

ADVERTISEMENT

कह सकते हैं कि शायद ये वो सेलेब्स हैं जो अब कैमरे के लिए साथ में आने के बारे में सोचेंगे, हालांकि उन्हें शो के बाद चीजों को भूलने की कोशिश करनी चाहिए थी। Kundali Bhagya: शो में लीप के बाद हो सकती है बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर की एंट्री

27 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT