सुहाना खान उन स्टार किड्स में से एक हैं जो बिना फिल्मों में काम किए भी हमेशा सुर्खियों में रहती आई हैं। वैसे शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना का फैशन सेंस हमेशा लोगों को इम्प्रेस करता रहा है। सुहाना का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही उनके ऐसे कई लुक्स दिखेंगे जिसे हर यंग गर्ल रिक्रिएट करना चाहेगी।
क्रॉप फिटिंग टॉप
सुहाना ने हाल ही में ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ डेनिम स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने टाइट फिटिंग लॉन्ग स्लीव्स वाले क्रॉप टॉप के साथ जींस मैच किया है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है और बाल को टॉप बन में बांधा है। सुहाना के इस लुक को रिक्रिएट करते हुए बैगी डेनिम या कार्गो पैंट्स के साथ टॉप मैच कर के स्टाइल करें।
ओवरसाइज शर्ट से लेयरिंग
सुहाना ने ब्लैक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स के साथ लाइट ब्लू कलर के ओवरसाइज शर्ट से लेयर्ड लुक क्रिएट किया है। कैजुअल दिनों के लिए, वेकेशन पर घूमने के लिए ये लुक परफेक्ट है।
व्हाइट टॉप के साथ डेनिम
सुहाना की तरह ब्लू डेनिम शॉर्ट्स के साथ व्हाइट स्ट्रैपी टैंक टॉप गर्मियों के लिए परफेक्ट लुक है। ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टॉप, टीशर्ट या कुर्ता हमेशा क्लासिक दिखता है और कभी फैशन से आउट नहीं होता है।
ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस
सुहाना ने अपने जन्मदिन पर स्ट्रैपी ऑरेंज बॉडीकॉन ़ड्रेस स्टाइल किया था और उनका ये लुक किसी भी कैजुअल पार्टी के लिए परफेक्ट है। दोस्तों के साथ गेट टुगेदर से लेकर बर्थडे तक कभी भी पहन सकते हैं।
लेदर ट्राउजर के साथ टॉप
न्यू यॉर्क के सड़क पर घूमते हुए सुहाना ने लेदर ट्राउजर के साथ स्ट्रैपी टैंक टॉप स्टाइल किया था। सुहाना का ये लुक हर तरह के कैजुअल मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक लंच डेट से लेकर शॉपिंग और दोस्तों के लिे आउटिंग तक कहीं भी रिक्रिएट किया जा सकता है।
सुहाना खान बॉलीवुड में जोया अख्तर की फिल्म द आर्ची से कदम रख रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं।