ADVERTISEMENT
home / फैशन
sonam kapoor

नियॉन यलो लॉन्ग शर्ट और ब्राइट पिंक पर्स में दिखा सोनम कपूर का स्टनिंग लुक, देखिए Pics 

सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन आइकन हैं और एक्ट्रेस अपने एथनिक लुक से लेकर कैजुअल और हाई फैशन लुक्स से हर बार इस बात को प्रूफ करती हैं। एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम फीड में अपनी ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है।

सोनम ने एवरग्रीन नियॉन कलर का लॉन्ग शर्ट स्टाइल गाउन पहना है जो कि वैलेंटिनो नामक ब्रांड से लिया गया है। एक्ट्रेस ने इस शर्ट स्टाइल गाउन में फोल्ड किए हुए स्लीव्स और लंबाई में बटन लगे थे। एक्ट्रेस ने इसके साथ स्लिम फिट ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक पंप स्टाइल किया था।

सोनम ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बाल को खुला रखा था और ब्लू कलर का डैंगलर भी पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने हाथ में ब्राइट पिंक कलर का हैंडबैग लिया था और उनका ये ओवरऑल लुक न सिर्फ वेयरेबल और कंफर्टेबल था, बल्कि अपने कलर्स से काफी बोल्ड और गॉर्जियस भी दिख रहा था।ट्रेंड में है नियॉन कलर के नेल्स, कैजुअल मूड से लेकर स्पेशल मौकों तक, हमेशा कर सकते हैं ट्राई

सोनम ने अपनी कुछ क्लोजअप तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका फ्लॉलेस फेस और परफेक्ट मेकअप साफ दिख रहा है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी और अपनी टीम मेंबर्स को थैक्स भी कहा है। 

ADVERTISEMENT

काम की बात करें तो सोनम कपूर बेटे वायू की जन्म के बाद कुछ दिनों तक मैटरनिटी ब्रेक एंजॉय करने के बाद अब फिर से काम पर लौट रही हैं और इधर एक्ट्रेस को कुछ इवेंट्स में भी देखा गया है। सोनम कपूर फिल्मों में वापसी करने के लिए हैं तैयार, बेटे वायु की झलक दिखाने को लेकर भी की बात

19 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT