श्रद्धा कपूर के एथनिक लुक्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और जब फेस्टिवल आसपास हो तो एक्ट्रेस का एथनिक लुक रिक्रिएट करने के लिए इससे बेहतर ऑप्शन से बेहतर क्या हो सकता है। हाल ही में श्रद्धा ने ऑरेंज कलर के अनारकली सूट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और एक्ट्रेस का ये लुक गणेशोत्सव से लेकर दुर्गा पूजा या दिवाली में भी रिक्रिएट किया जा सकता है।
श्रद्धा ने एम्बेलिश्ड ऑरेंज अनारकली स्टाइल किया था। एक्ट्रेस के इस अनारकली सूट में स्टेटमेंट स्लीव्स है जिसमें स्लिट दिया गया है। श्रद्धा ने इस कुर्ते को वाइड लेग पैंट के साथ मैच किया था जिसके हेम में लेस डिटेल्स थे।
एक्सेसरीज में एक्ट्रेस ने झुमके, एक हाथ में बैंगल्स और एक हाथ में ब्रेसलेट पहना था। मेकअप की बात करें तो श्रद्धा ने कोल रिम्ड आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से अपना लुक कंप्लीट किया था। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और छोटी सी ब्लैक बिंदी से अपने लुक को ट्रेडिशनल टच दिया था।
श्रद्धा कपूर की तरह फेस्टिव सीजन में ऑरेंड कलर अपने वॉर्डरोब में ऐज करना एक अच्छा आइडिया है। ये कलर वाइब्रेंट है और फेस्टिव वाइब्स देने वाला है। इस कलर में आप चंदेरी, कॉटन या सिल्क फैब्रिक में सलवार सूट, अनारकली सूट या इंडो वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं।