सिडनाज की जोड़ी को फैंस कितना ज्यादा पसंद करते थे इस बात में तो कोई शक नहीं है। दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बिग बॉस 13 से दोस्ती के एक खास रिश्ते को लेकर चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) उन सितारों में से एक हैं जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ निगम जो कि जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं, उन्होंने अपनी जन्मदिन की पार्टी रखी। इस पार्टी में सिद्धार्थ के साथ उनकी फिल्म में काम कर रहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल भी नजर आईं।
इसी दौरान का शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और साथ ही फिर से उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगाी है। क्योंकि इस वीडियो में वो किसी शख्स का हाथ थामे नजर आ रही है। इस वीडियो में वो किसी और का नहीं बल्कि मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल का हाथ थामे नजर आ रही हैं।
बता दें कि जस्सी और शहनाज एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी। इस बीच वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आने शुरु हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बात अगर शहनाज के वर्क फ्रंट की करें तो शहनाज इन दिनों अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। साथ ही वह बॉलीवुड पार्टियों में भी शिरकत करती नजर आ रही हैं। शहनाज अब बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम करती नजर आएंगी। जानकारी के मुताबिक ‘किसी का भाई किसी की जान’ में शहनाज अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह राघव जुयाल के अपोजिट दिखेंगी। साथ ही ये खबर भी है कि वो सलमान खान के साथ बिग बॉस सीजन 16 भी होस्ट करती जल्द ही दर्शकों को दिखेंगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स