मैं शायर तो नहीं, जब से देखा मैंने तुझको मुझको शायरी आ गई…आज के डिजिटल युग में भी शायरी का खुमार कम नहीं हुआ है। आज भी प्यार का इजहार करने से लेकर दर्द-ए-दिल बयां करने और हंसने-हंसाने के लिए शायरी का ही सहारा लिया जाता है। शायरी जादू की तरह काम करती है। जो सुनने वाले के दिल तक पहुंचती है और उसकी भावनाएं सुखद मोड़ ले लेती हैं। लेकिन प्यार, मोहब्त, दर्द के अलावा शायरी का एक और रूप भी है जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और वो है शायरी जोक्स (shayari jokes in hindi)। क्योंकि शायरी जोक्स हंसने-हंसाने के साथ-साथ सामने वाले पर हंसी-हंसी में तंज भी कस देते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन shayari and jokes in hindi लेकर आये हैं। इन्हें पढ़कर आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जायेंगे।
शायरी जोक्स हिंदी में – Shayari Jokes in Hindi Funny
वो दिन गए जब लोग शायरी जोक्स या फनी शायरी पढ़ने के लिए किताबें या मैगजीन खरीदा करते थे। मगर अब इंटरनेट के जमाने में इन किताबों और मैगजीन की जगह फोन ने ले ली है। और जब भी किसी को शायरी जोक्स पढ़ने होते हैं तो वो अपने फोन में ही पढ़ लेते और अपनों के साथ शेयर भी कर देते हैं। इसलिए हम आपके लिए मजेदार shayari jokes in hindi funny की लिस्ट लेकर आए हैं। Funny Shayari in Hindi
1. लाइलाज थे हम
इलाज किसी डॉक्टर के पास न पाया
इश्क का रोग था ये दोस्त
बाप के जूतों से ही आराम आया!
2. उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं
सोचता हूं कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं
पर ऑफिस आते आते खयालात बदल जाते हैं..!!
3. धोखा मिला जब प्यार में हमें, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी!
4. कभी- कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
कि दिमाग होने के बावजुद ख्याल दिल से क्यों आता है!!!
5. आंखों में आंसू, चेहरे पर हंसी है
सांसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया कि
दरवाजे में उंगली फंसी है!
6. हम उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें
क्योंकि exam में न हमें कुछ आता था और न उन्हें!!
7. नींद आती है तो एक ख्वाब आता है
ख्वाब में इक लड़की आती है
और पीछे उसका बाप आता है
फिर क्या, फिर न नींद आती है न ख्वाब आता है..!!
8. तारीफ के काबिल हम कहां
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है..!!
9. पूनम की रात चांद बदल जाता है
वक्ते के साथ इंसान बदल जाता है
सोचता हूं कि आपको तंग न करूं
मगर सोचते-सोचते प्लान बदल जाता है।
10. न जाने कब हमारा साथ छूट जाए
न जाने कब आंखों से आंसू छूट जाए,
कुछ पल साथ हंसा करो यारो
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएं!
ये भी पढ़ें: GF BF Jokes in Hindi
लव शायरी जोक्स इन हिंदी- Love Shayari Jokes In Hindi
व्हट्सएप और इंस्टाग्राम पर पनप रही है लव स्टोरी के इस दौर में किसी के पास इतना वक्त कहां हैं कि अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए ओरिजनल शायरी लिखे और उसे भेजे। खासकर रूठे पार्टनर को मनाने के लिए तो इसलिए हमने आपके लिए फनी, रोमांटिक लव शायरी जोक्स इन हिंदी (love shayari jokes in hindi) की लिस्ट तैयार की है ताकि आप अपनी लाइफ में थोड़ा सा फन ऐड कर सकें और अपने बॉयफ्रेंड या ग्रलफ्रेंड ( jokes shayari in hindi for girlfriend) हंसते-हंसते लोट-पोट होते देख सकें।
ये भी पढ़ें: Love Jokes in Hindi
1. सनम को बाहों में लेकर ऐसा जोश आया,
बीवी ने देख ली आशिकी और ICU में होश आया!!
2. महंगाई के दौर में करना पड़ता है
अपने खर्चों पर काबू,
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत
तुम क्या जानो रमेश बाबू
3. दो “सप्ताह” से ज्यादा खांसी “टी.बी.” बन जाती है
और
समय पर गर्लफ्रेंड न बदलो तो “बीवी” बन जाती है
4. इश्क में ये अंजाम पाया है,
हाथ पैर टूटे और मुंह से खून आया है…
हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फरमाया है,
बहारों फूल बरसाओ किसी का आशिक आया है…
5. हमनें भी कभी प्यार किया था
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा
अरे मैंने तो मजाक किया था।।
6. मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ
थोड़ा तुम चलो, थोड़ा हम चले
थोड़ा तुम चलो, थोड़ा हम चले
फिर रिक्शा कर लेंगे…
7. फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर
आंधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर
पकड़ किसी को और फरार हो जा
पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर!
8. और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी हैं दिल के साथ
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद
इसलिए कमरे की एक-एक चीज़ चेक करता हूं
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
9. प्यार एक सदमा है धोकों की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं
बस एक्स और Next की कहानी है
10. सितम ढाने की भी हद होती है
पास न आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम
पैसा बचाने की भी हद होती है!!
ये भी पढ़ें: Teacher Student Jokes in Hindi
वायरल शायरी जोक्स- Shayari Jokes in Hindi
आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना हंसने से सेहत अच्छी रहती है साथ ही इससे शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में लोग पूरा-पूरा दिन एक मशीन की तरह बिताते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कुछ वक्त अपने हसंने के निकाला जाए। और हंसते-हंसते लोट-पोट होने के लिए शायरी जोक्स और Majedar Chutkule in Hindi बेहतर भला क्या हो सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए viral funny jokes की लिस्ट लेकर आए हैं।
1. मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जाएगा…
2. तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी..!!
3. आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती काली रात होगी,
मैसेज न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..!!
4. अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे!
5. मोहब्बत के खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शॉपिंग करानी है,
मास्टर रोज कहता है कहां हैं फीस के पैसे?
उसे कैसे समझाऊं कि मुझे छोरी पटानी है!
6. न चांद होगा न तारे होंगे
क्या हम इस साल भी कुंवारे होंगे ,
एक-एक कर कितनों के निकाह हो गए ,
क्या हमारे नसीब में सिर्फ निकाह के छुहारे होंगे!
7. न नींद आए रातों को,
न चैन दिन में आए,
दोस्त से पुछा मैंने..
क्या ये प्यार का बुखार है?
दोस्त ने जवाब दिया..
अरे नहीं गरमी में सबका ही ऐसा हाल है!!!
8. हम-तुम पे मरते हैं
तुम-हम पे मरते हो,
पर ये नहीं पता था कि तुम स्नान नहीं करते हो!
9. तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितना इंतजार किया
और उस इंतजार में न जाने कितनों से प्यार किया!!!
10. बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो,
सिर्फ आंखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नींबू-मिर्ची भी लटकाया करो।
11. क्या जमाना आया है
बॉयफ्रेंड तो बॉयफ्रेंड नींबू ने भी भाव खाया है…
12. जनता की आंखों में आंखे डालकर
करीब से पूछो,
महंगाई कैसे जान लेती है
किसी गरीब से पूछो…
13. बढ़ती हुई “महंगाई” और
घटती हुई “कमाई” को देखकर
मुझे “आधारकार्ड” की नहीं बल्कि
“उधारकार्ड” की जरूरत महसूस हो रही है
14. ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो..!!
15. जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहां सुनते हैं..!!
यह भी पढ़े
Husband wife jokes in hindi
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड जोक्स
टीचर और छात्र के चुटकुले
परीक्षा पर चुटकुले
अगर आपको यहां दी गई मजेदार शायरी जोक्स पसंद आए हैं तो इन्हें अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और अपने करीबियों के जरूर शेयर करें ताकि आप किसी की जिंदगी में हंसी के रंग भर सकें।