साल भर आप भले ही लोगो के साथ दिल खोल कर मज़ाक न कर पाएं मगर 1 अप्रैल को आप किसी के साथ जितना चाहे उतना मज़ाक कर सकते हैं। अप्रैल फूल एकलौता ऐसा दिन है, जब कोई आपकी बात का बुरा नहीं मानेगा। आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ प्रैंक्स और फनी अप्रैल फूल जोक्स (April Fool Jokes in Hindi) इन हिंदी शेयर करें। मगर ध्यान रहे, मज़ाक वही करें, जो किसी के लिए भी नुकसानदायक और दिल दुखाने वाला न हो। मजेदार चुटकुले
Table of Contents
- अप्रैल फूल जोक्स – April Fool Jokes in Hindi for Whatsapp
- April Fool Jokes in Hindi in 2022
- अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी गर्लफ्रेंड के लिए – April Fool Jokes in Hindi for Girlfriend
- April Fool Jokes for Girlfriend in Hindi
- दोस्तों के लिए अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी – April Fool Jokes in Hindi for Friends
- April Fool Jokes for Friends in Hindi
- अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी फेसबुक के लिए – April Fool Jokes in Hindi for Facebook
- April Fool Jokes in Hindi for Facebook
अप्रैल फूल जोक्स – April Fool Jokes in Hindi for Whatsapp
April Fool Jokes in Hindi in 2022
- इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं, इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं… यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं… हैप्पी अप्रैल फूल डे… संता बंता जोक्स
- आने वाला कल तुम्हारा है, तुम्हारा था तुम्हारा ही रहेगा, उस पर तुम्हारा ही हक है, पूछो क्यों? क्योंकि कल 1 अप्रैल है। हैप्पी अप्रैल फूल डे…
- खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है, 1st अप्रैल जो आ रहा है, दिल में गुदगुदी सी ह रही होगी। और क्यों न हो… साल में एक ही तो दिन आता है, जो सिर्फ तुम्हारे नाम होता है। हैप्पी अप्रैल फूल डे।
- मंजिल की तरफ बढ़ते चलो, जो दिल कहे उसी राह को चुनो। पीछे वालों को आगे न आने दो और जो आगे हैं उनसे आगे निकलो। तभी तो एक अच्छे ‘ट्रक ड्राइवर’ बन पाओगे। हैप्पी अप्रैल फूल डे।
- याद है, सबसे पहले हम कहां मिले थे… ट्रेन रुकी, खिड़की खुली, नज़रों से नज़रे मिलीं और आपने कहा… अल्लाह के नाम पर कुछ दे दे बाबा!!! हैप्पी अप्रैल फूल डे। अकबर बीरबल के चुटकुले
- किन्ना सोणा तेनु, रब ने बनाया, किन्ना सोणा तेनु, रब ने बनाया… मैंने तेनु इक दिन पहले अप्रैल फूल बनाया…
- हाथों से जो छू लिया, एहसास अब तक है। आंखें नम हैं, आग अब तक है… और क्यों न हो खाई भी तो ‘हरी मिर्ची’ है।
- एक बार तीन बंदर जंगल से भाग गए, फिर वो होटल में पहुंचे। उनमें से एक पिज़्ज़ा खा रहा था, एक बर्गर खा रहा था और एक बड़े ध्यान से ये मैसेज पढ़ रहा था। हैप्पी अप्रैल फूल डे।
- मिल गया, ओए मिल गया, मिल गया, ओए ओए मिल गया, मिल गया ओए मिल गया… 1st अप्रैल को मेरा मैसेज पढ़ने वाला एक और बेवकूफ मिल गया। इस फूल को हैप्पी अप्रैल फूल डे।
- अगर आपसे कोई कहे कि आप स्मार्ट हो, इंटेलिजेंट हो, गुड लुकिंग हो और जीनियस भी हो… तो रख देना उसके कान के नीचे और कहना मुझे अप्रैल फूल (April Fool) बनाता है।
- कृपया शादीशुदा आदमी को April Fool ना बनाए क्योंकि… ये खास काम उनके ससुरालवालों ने पहले ही कर दिया है
-
आज पता है क्या है, 1 अप्रैल यह दिन तुम्हारा है दोस्त, खूब इंजॉय करो
अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी गर्लफ्रेंड के लिए – April Fool Jokes in Hindi for Girlfriend
April Fool Jokes in Hindi for Girlfriend
अप्रैल फूल डे का असली मज़ा तब ही आता है जब अपने पार्टनर को अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी सेंड कर के उनका रिएक्शन देखें। इस मौके को हाथ से न जाने दें अप्रैल फूल डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को जरूर भेजें अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी।
April Fool Jokes for Girlfriend in Hindi
- जब तुम आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है, ब्यूटीफुल… ब्यूटीफुल…ब्यूटीफुल। वाह वाह… वाह वाह…. जब तुम आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है, ब्यूटीफुल… ब्यूटीफुल…ब्यूटीफुल। …और जब तुम आईने से दूर जाते हो तो आईना कहता है, अप्रैल फूल… अप्रैल फूल… अप्रैल फूल…।
- गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है, चमेली का फूल, चमन में महक रहा है… कमल का फूल पानी में तैर रहा है और अप्रैल का फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है। हैप्पी अप्रैल फूल डे।
- पागल है वो लोग जो 14 फरवरी को लड़की को प्रपोज़ करते है, मेरी मानो तो 1 अप्रैल को प्रपोज़ करो, मान गई तो कूल नहीं मानी तो कह दो बहना अप्रैल फूल… अप्रैल फूल।
- आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आए तो बात बन जाए, आप जैसा क्यूट मेरी ज़िंदगी में आए तो बात बन जाए। आप जैसा बेवकूफ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो अप्रैल फूल बन जाए।
- मैंने अपना नंबर बदल लिया है। मेरा नया नंबर नोट कर लें और अब इसी नंबर पर मिस्ड काॅल किया करें। मेरा नया नंबर है ‘100’। दम है तो मिस कॉल मार कर दिखाओ। जनाब, पहले मैसेज तो पूरा पढ़ लिया करो, पता नहीं कब कौन पहले अप्रैल फूल बना दे।
- हमेशा अपने प्यार की फोटो अपने पास रखो… ताकि जब भी मुसीबत में हो, फोटो देखो और सोचो, इससे बड़ी मुसीबत तो और कोई हो ही नहीं सकती। हैप्पी अप्रैल फूल डे।
- हर तरफ आपका जलवा बिखर जायेगा, जब आप अपने व्हाट्सप पर शेयर करेंगे मजेदार चुटकुले। जिन्हें पढ़ कर सब हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो यहाँ पढ़िए अप्रैल फूल के सबसे बेस्ट मैसेज।
- फूलों से खूबसूरत कोई नहीं। सागर से गहरा कोई नहीं। अब आपकी क्या तारीफ करूं… दोस्तों में आप जैसा फूल कोई नहीं। Happy April Fool Day
- रंगीन हो तुम, रंगों से भी ज्यादा… खूबसूरत हो तुम, खूबसूरती से भी ज्यादा। अगर ऐसा सोचते हो तो बेवकूफ हो तुम सबसे ज्यादा।
- जिस तरफ सुनो आपका ही ज़िक्र है, जिस तरफ देखो आपका ही नाम है, ऊपर लिखा है मोस्ट वॉन्टेड, नीचे 25 पैसे का इनाम है। हैप्पी अप्रैल फूल डे।
- 1 अप्रैल प्रपोज करने का सबसे खास दिन है क्योंकि हां बोल दे तो आपकी किस्मत और ना बोल दे तो ये कह कर बच सकते हो अप्रैल फूल बनाया।
- पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया, अब कैसा है सिरदर्द? लेकिन टाइपो एरर हो गया और टाइप हो गया कैसी हो सिरदर्द पति तब से लापता
दोस्तों के लिए अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी – April Fool Jokes in Hindi for Friends
April Fool Jokes in Hindi for Friends
हँसे हसायें आस-पास खुशनुमा माहौल बनाएं इन मज़ेदार अप्रैल फूल जोक्स को पढ़ कर सब हो जाये हंसी में लोटपोट, और हाँ दोस्तों को अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी सेंड करना बिल्कुल न भूलें।
April Fool Jokes for Friends in Hindi
- बैंक की कैशियर खिड़की पर खड़े आदमी से…’पैसे नहीं हैं’ ग्राहक – और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश कैशियर ने खिड़की से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा, ‘साले बैंक में तो हैं तेरे खाते में नहीं हैं भिखारी’
- लड़का :- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..?
लड़की :- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाये..!
लड़की :- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
लड़का :- एनाकोंडा की तरह हुक्म चलाने वाली मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..! - लड़की: जानू, अपनी ये डायमंड रिंग मुझे दे दो।
लड़का: क्यों डार्लिंग?
लड़की: मैं रोज़ इसे देखकर तुम्हें याद किया करूंगी?
लड़का: याद तो तुम वैसे भी मुझे किया करोगी
लड़की: वो कैसे?
लड़का: ये सोचकर कि डायमंड रिंग मांगी थी पर साले ने दी नहीं। - लड़की : अगर मैं मर जाऊं, तो तुम क्या करोगे…?
लड़का : मैं भी मर जाऊंगा..!!
लड़की: पर क्यों?
लड़का : तेरे चक्कर में उधारी इतनी हो गई है, कि जीना मुश्किल है…! - पत्नी (बड़े प्यार से) – सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति – ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा !! -
मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूँ,
स्मार्ट, इंटेलीजेंट, स्वीट, टैलेंटेड, एक्सीलेंट, रोमांटिक
सही कहा ना?
इन शार्ट आय ऍम योर सिस्टर
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे !! -
एक पागल था,
बिलकुल पागल था
एकदम पागल था…
पागलों का पागल था…
लेकिन घबराओ नहीं…
आपके सामने कुछ भी नहीं था
अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी फेसबुक के लिए – April Fool Jokes in Hindi for Facebook
April Fool Jokes in Hindi for Facebook
याद है, बचपन में कैसे छोटी-छोटी बातों पर लोगों को उल्लू बनाकर हम खुश हो जाया करते थे… वो बचपन तो लौटकर नहीं आ सकता लेकिन खुशियों को तो वापस लाया जा ही सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला और दोबारा सेंड करते हैं अप्रैल फूल मैसेज इन हिंदी। इस बार अपने सोशल मीडिया में हर तरफ अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी फैला दो। फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हर तरफ छा जायेंगे आपके अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी।
April Fool Jokes in Hindi for Facebook
- बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है! पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी। 😛😛😜😜😜😜😛😛
- पिता : फोन पर कौन था? 😒 संजू : दोस्त था 😊 पिता : वास्तव में बता कौन था? 😡 संजू : संजय दत्त 😂😂😂😂😂😂 संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा 😂😂😂
- बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं? पापा : जिनके नसीब मेंसुख न लिखा हो ना बेटा, उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती 😁😁😁
- आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं … वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
- वो भी क्या दिन थे….? . जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था.. और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी….!!!
- आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं, जैसे पढ़ने नहीं, विदेश यात्रा भेज रहें हो…. और एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे…
- छोटा बेबी – मम्मी रात को जब में सुसु करने गया तो बाथरूम की लाइट जल गयी, मम्मी- हरामजादे तू आज फिर फ्रीज में सुसु कर आया…!!
- माँ – बेटा क्या कर रहे हो.? बेटा – पढ़ रहा हूँ। माँ – शाबास..! क्या पढ़ रहे हो.? बेटा – जी फिल्म शोले की स्टोरी।
- माँ – बेटा एप्पल खाओगे, बेटा – नहीं माँ – बेटा मेंगो खाओगे, बेटा – नहीं माँ – बेटा ऑरेंज खाओगे, बेटा – नहीं माँ – बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा।
- पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे , तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए , तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है पिता : क्यों ? बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है 😁😋😆😎😂
- आप अच्छे हो, ईमानदार हो, संस्कारी हो, सुन्दर हो, सुशील हो, प्यारे हो, खूबसूरत हो, दिमाग वाले हो,पता करो की एक अप्रैल से पहले ये अफवाह कौन फैला रहा है।
- अबे खजूर, Zoo से भागे हुए लंगूर, अबे सड़े हुए केले के छिलके, चूसे हुए आम की गुठली, सर्कस के रिटायर्ड बंदर,
.
.
ऐसा किसी को नहीं बोलना चाहिये, Bad Feel होता है यार,, हैप्पी फूल्स डे !!
You Might Also Like