दरअसल रुबीना ने लैमन कलर की ऑफशोल्डर ड्रेस में फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में उसने कुछ अलग करने की कोशिश की है। उन्होंने इन तस्वीरों में पैरेट ग्रीन कलर की आउटफिट पहनी है जो दिखने में बिल्कलु पत्ता गोभी जैसी नजर आ रही है। इसके अलावा, उन्होंने अपने सिर पर फूलो का क्राउन सा बनाया है, जो देखने में किसी गुलदस्ते सा नजर आ रहा है। यही नहीं उन्होंने ड्रेस और फूलों को मैच कराने के लिए डार्क लिपस्टिक लगा रही है।
ये तस्वीरें निश्चित रूप से रूबीना की दूसरी तस्वीरों से अलग हटकर हैं। इन तस्वीरों को देखकर कई लोगों ने रुबीना की तारीफ भी की है। उन्होंने उनके साहस के लिए उनकी प्रशंसा की है। रूबीना की इन अतरंगी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स की बारिश हो गई है। लेकिन साथ ही कई फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
उनकी इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के मजकिया कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनसे पूछा कि उन्होंने आखिर क्या पहना है। किसी ने कहा कि आप पत्ता गोभी और प्याज की तरह दिखते हैं। कुछ का कहना है कि अगर किसी के पास फूलों की कमी है, तो रुबीना से एक लें। कोई गुलदस्ता और पत्ता गोभी कह रहा है तो कोई कचरा बता रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रूबीना दिलैक के पास इन दिनों बहुत से प्रोजेक्ट हैं, कुछ की तो शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में उनके कई म्यूजिक एल्बम भी रीलिज हो चुके हैं। हाल ही में पारस छाबड़ा के साथ ‘गलत’ एल्बम भी रिलीज हुआ, जोकि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा रूबीना दिलैक इन दिनों ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास’ की टीवी धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त है।
POPxo की सलाह: अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें MyGlamm के ये शानदार प्रोडक्टस।