ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Rubina Dilaik

रुबीना दिलैक का प्रेगनेंसी ग्लो है सुपर रॉयल, देखें एक्ट्रेस के लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की Pics

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्दी ही अपनी लाइफ के नए स्टेज में एंटर करने वाले हैं। सेलिब्रिटी कपल जल्दी ही माता पिता बनने वाले हैं। जब से इस कपल ने अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी लोगों को दी है तभी से एक्ट्रेस मैटरनिटी फैशन में लोगों के लिए गोल्स सेट कर रही है। कैजुअल मूड हो या फिर फेस्टिवल टाइम हो, एक्ट्रेस के स्टाइलिश मैटरनिटी लुक हमेशा ध्यान खींचते रहे हैं। अब रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं और उनकी प्रेगनेंसी फोटोशूट की ये तस्वीरें रॉयल वाइब्स से भरपूर है।

1. पिकॉक थ्रोन पर क्वीन जैसी दिखी रुबीना

Image Source- Instagram

रुबीना के इस बोल्ड फोटोशूट में एक्ट्रैस का स्टाइल और प्रेगनेंसी ग्लो देखने योग्य है।  पिकॉक थ्रोन पर बैठी रुबीना की ये तस्वीरें रॉयल लुक दे रही हैं। 

2. कस्टमाइज्ड बनारसी आउटफिट

Image Source- Instagram

 इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने डिजाइनर राजबिंदर चहल द्वारा डिजाइन किया गया बनारसी ड्रेस स्टाइल किया था।ऑरेंज कलर के इस हाई स्लिट और ऑफ शोल्डर आउटफिट के  साथ रुबीना ने हेवी जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

3. स्टेटमेंट जूलरी 

Image Source- Instagram

एक्ट्रेस ने अपनी पोशाक को एक स्टेटमेंट लेयर्ड नेकपीस के साथ स्टाइल किया था जिसमें सफेद और हरे रंग के स्टोन्स लगे थे। इसके साथ एक्ट्रेस ने, मैचिंग चूड़ियाँ, एक स्टोन स्टडेड लेग गार्टर से अपने लुक को कंप्लीट किया था।

ADVERTISEMENT

4. स्टल मेकअप

Image Source- Instagram

मेकअप को सटल रखते हुए एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को स्मोकी लुक दिया था। रुबीना ने ब्राउन लिपस्टिक, ब्लश्ड चीक्स, बढ़ी हुई भौहें और घुंघराले खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया था।

5. पहले एक्ट्रेस ने प्लेन व्हाइट में कराया था फोटोशूट

इस फोटोशूट के पहले भी रुबीना ने पति और एक्टर अभिवन के साथ अपने एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वुड बी पेरेन्ट्स ने व्हाइट आउटफिट स्टाइल किया था। इस तस्वीरों में भी रुबीना ने बहुत बोल्ड अंजाद में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था और फैन्स ने उन्हें क्वीन जैसे कॉम्प्लीमेंट दिए थे। 

15 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT