मौनी रॉय उन सेलेब्स में से एक हैं जो एथनिक फैशन को बहुत ही ग्लैमरस, लेकिन शालीन तरीके से सामने लाती हैं और शायद ही कभी ऐसा होता है कि उनका एथनिक लुक फैशन पुलिस को इम्प्रेस न कर पाया हो। लहंगा स्टाइल करना हो या फिर बिना ब्लाउज के साड़ी पहनना हो, एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक हमेशा ही फैशन इंस्पिरेशन सेट करने वाला होता है। शादी के मौसम में अगर आप भी वेडिंग फंक्शन्स के लिए कुछ स्टाइलिंग आइडिया ढूंढ रही हैं तो मौनी के ये लुक आपके लिए परफेक्ट हैं-
रेड लहंगे के साथ मैच करें हेवी मांग टीका
मौनी की तरह गोल्डन वर्क वाले रेड लहंगे के साथ लाइट मेकअप और एक स्टेटमेंट जूलरी लुक ऑप्ट करें। एक्ट्रेस ने इस लुक में नेकलेस, ईयररिंग, बैंगल्स नहीं पहना है और सिर्फ स्टेटमेंट मांगटीका से अपना लुक कंप्लीट किया है।
सॉलिड कलर के लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्ट जूलरी
मौनी ने रानी पिंक कलर के गोटा वर्क लहंगे के साथ सिल्वर और व्हाइट पर्ल जूलरी स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ नेकलेस और ईयररिंग स्टाइल किया है और मेकअप में लाइट पिंक कलर का लिपस्टिक मैच किया है।
सिंपल आउटफिट के साथ हेवी परांदी
मौनी के इस लुक में उन्होंने बेज मोनोक्रोम साड़ी और ब्लैक ब्लाउज के साथ अपने आउटफिट को तो सिंपल रखा है, लेकिन उनकी चोटी में लगी रानी पिंक कलर में हेवी परांदी उनके लुक को न सिर्फ रेट्रो, बल्कि बहुत ट्रेडिशनल इफेक्ट दे रहा है। एक्ट्रेस के इस लुक को मेहंदी, हल्दी जैसे वेडिंग फंक्शन में ब्राइड से लेकर ब्राइड्समेड तक कोई भी ट्राई कर सकता है।