रवीना टंडन के खूबसूरत बालों का राज Raveena Tandon Hair Care Tips
रवीना टंडन के खूबसूरत बालों का राज है आंवला (Amla hair pack) । जी हां, आंवले से बालों को रेशम जैसा चमकदार और सुंदर बनाया जा सकता है, सफेद बालों को काला किया जा सकता है, बालों के बीच हो रहे गंजेपन को खत्म् किया जा सकता है और यहां तक कि नये बाल भी उगाए जा सकते हैं। आंवले में फाइटो-न्यूट्रिएंट्स, विटामिन और खनिज पदार्थ होते हैं जो कि स्कैल्प पर रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करते हैं। बालों की बेहतर सेहत के लिए रवीना टंडन बालों में आंवले का हेयरपैक लगाती हैं, जिसकी रेसिपी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
आंवला हेयरपैक बनाने की विधि Amla hair pack Recipe in Hindi
रवीना ने बालों पर आंवले का पैक बनाने के लिए बताया कि पांच से छह आंवले लेकर उन्हें एक कप दूध में पका लें। जब ये मुलायम हो जाएं तो इनके बीज निकालकर फाइन पेस्ट तैयार कर लें। अब इस आंवले के पैक को बालों की जड़ों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये अच्छी तरह से सूख जाएंतो गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लें।
रवीना ने बताया कि आंवला हेयरपैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं। इससे आपको अपने बालों में तुरंत फर्क दिखने लगेगा साथ ही साथ सबसे खास बात यह है कि इस पेस्ट को लगाने के बाद आपको शैंपू करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आंवला के इस घरेलू नुस्खे की मदद से हेयर फॉल रोकने के साथ आपके बाल सिल्की, स्मूद, स्ट्रेट हो जायेंग और बालों की खोई चमक भी चंद दिनों में वापस लौट आयेगी।
यह भी पढ़ें
दम आलू रेसिपी इन हिंदी
POPxo की सलाह : सर्दियों में भी सॉफ्ट स्मूद स्किन पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स –