बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो पहले रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन आज किसी और के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। रवीना टंडन और अक्षय कुमार भी ऐसे ही दो सेलेब्स हैं जो कभी बॉलीवुड के चर्चित कपल रह चुके हैं। दोनों फिल्म मोहरा के रिलीज के समय न सिर्फ इंडस्ट्री के सबसे चलने वाली जोड़ी के तौर पर जाने जाते थे, बल्कि एक दूसरे को डेट करने के लिए भी जाने जाते थे। इन दोनों ने सगाई भी की और फिर कई कारणों से अचानक इनका ब्रेकअप हो गया और दोनों ने ही पलटकर एक दूसरे को फिर नहीं देखा। हालांकि, इसके बाद भी रवीना टंडन के बारे में जब भी चर्चा होती है तो उनके लाइफ के इस चैप्टर पर चर्चा जरूर हो जाती है।
‘मजाक कर रहे हैं न…..’ पद्म श्री मिलने पर रवीना टंडन का कुछ ऐसा था पहला रिएक्शन

हाल ही में रवीना अपने इसी पास्ट के बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात की है। एएनआई के पॉडकास्ट पर रवीना से बात करते हुए जब अक्षय और इस बारे में पूछा गया कि कैसे आज भी रवीना के बारे में गूगल करने पर अक्षय का नाम सामने आता है, तो एक्ट्रेस ने इस बारे में अपनी राय पहली बार रखी। रवीना ने कहा, हां ये हमेशा आता है और ऐसे आता है जैसे जो भी इसमें शामिल हो उनके बीच आपस में किसी तरह का युद्ध हो। एक बार मैं उसकी लाइफ से निकल गई तो मैं किसी और को डेट करने लगी, वो भी किसी और को डेट कर रहे थे। ऐसे में जेलसी कहां से आई?
इतना ही नहीं, रवीना ने ये भी कहा कि वो ये भूल चुकी हैं कि अक्षय उनकी लाइफ में कब थे क्योंकि वो अपनी लाइफ के इस चैप्टर के बारे में प्रेस में लिखी कोई भी बात पढ़ती नहीं थी।
रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से अपनी टूटी हुई सगाई को लेकर कहा, “हम मोहरा के दौरान एक हिट जोड़ी थे, और अब भी, जब हम सामाजिक रूप से एक-दूसरे से टकराते हैं, हम सभी मिलते हैं, हम सभी चैट करते हैं। सब आगे बढ़ते हैं। कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड बदलती रही हैं, लेकिन एक सगाई जो टूट गई है वह अभी भी मेरे सिर पर लटकी हुई है, मुझे नहीं पता क्यों। हर कोई आगे बढ़ता है, लोगों के तलाक होते हैं, वे आगे बढ़ते हैं, इसमें क्या बड़ी बात है?
इतना ही नहीं जब रवीना से पूछा गया कि उस समय के गॉसिप के अनुसार अक्षय आपके जैसी दिखने वाली लड़कियों को डेट करते थे, तो रवीना ने कहा, मैं इस बारे में कुछ भी नहीं पढ़ती थी, क्यों अपना ब्लड प्रेशर हाई करना। रवीना टंडन और अक्षय कुमार अपनी-अपनी लाइफ में अब काफी आगे बढ़ चुके हैं और अपने परिवार के साथ खुश हैं। रवीना ने अनिल ठडानी से शादी की है, जबकि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी साल 2001 से हैप्पिली मैरिड हैं।
रवीना टंडन ने समलान खान के साथ अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में की बात, कहा- हम पूरी शूटिंग के दौरान लड़ते रहे थे
रवीना टंडन इस बरसों पुराने देसी नुस्खे से रखती हैं अपने बालों को काला और हेल्दी, Recipe