ADVERTISEMENT
home / सेलिब्रिटी गॉसिप
vijay and rashmika

Rumoured कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका साथ में मना रहे हैं वेकेशन, एयरपोर्ट पर दिखे एक्टर्स

पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा भले ही कभी भी एक दूसरे से अपने रिलेशनशिप को नकारते रहते हैं, लेकिन दोनों की तरफ से कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है कि लोगों का ध्यान इनकी ओर खींच ही लेता है। रश्मिका और विजय को हाल ही में एक ही समय पर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है और अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए तो ये दोनों साथ में मालदीव वेकेशन मनाने गए हैं। कई सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इन दोनों का वीडियो अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है। 

रश्मिका और विजय अपने रिलेशनशिप में होने से जुड़े हर सवाल को बहुत क्यूट अंदाज में डील करते हैं। कॉफी विद करण के लेटेस्ट सीजन में भी जब करण ने विजय से इस बारे में बात करने की कोशिश की थी तो विजय ने रश्मिका के लिए कहा था, शी इज अ डार्लिंग। 

Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna
साभार- इंस्टाग्राम

वहीं रश्मिका ने हाल ही इस बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उन्हें ये बातें बहुत ही क्यूट लगती हैं। मेरे मन में ऐसा लगता है जैसे कि अय्यो बाबू। ये इतना क्यूट है। ये पूछने पर कि क्या ये सिर्फ अफवाह है तो रश्मिका ने कहा था, हां, मैंने और विजय ने करियर के शुरू में साथ में बहुत काम किया है। हम दोनों उस वक्त इंडस्ट्री को बिलकुल नहीं जानते थे, एक जैसी सोच रखने वाले साथ में काम करते हैं तो फिर दोस्ती हो गई। और हमारे बहुत सारे कॉमन दोस्त भी हैं। मेरे दोस्त हैदराबाद में हैं, उसके भी बहुत दोस्त हैदराबाद में हैं और हमारे बहुत सारे दोस्त कॉमन भी हैं। मुझे बहुत क्यूट लगता है कि सारी दुनिया रश्मिका और विजय कर रही है।

08 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT